छिंदवाड़ा चौरई :--लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन पर किराना प्रतिष्ठान लक्ष्मी डिपार्टमेंट को किया गया सील।
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
छिंदवाड़ा
चौरई :--लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन पर किराना प्रतिष्ठान लक्ष्मी डिपार्टमेंट को किया गया सील
लगातार शिकायत बाद चौरई प्रशासन ने की कार्यवाही
प्रशासन को मौके पर छह कर्मचारी दुकान पर काम करते मिले
चौरई के किराना प्रतिष्ठान लक्ष्मी डिपार्टमेंटल के द्वारा लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन की शिकायत प्रशासन के पास लिखित एवं मौखिक की जा रही थी जिसके चलते आज प्रशासन की संयुक्त टीम राजस्व विभाग पुलिस विभाग एवं खाद्य विभाग ने प्रतिष्ठान पहुंचकर सील किया इसके पूर्व भी किराना व्यवसायी धीरज जैन एवं नीरज जैन को एसडीएम मेघा शर्मा व थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने प्रतिष्ठान पहुंचाकर समझाइश दिया था जिसके बाद व्यवसायी धीरज जैन ने अपनी ओर से प्रशासन को लॉकडाउन तक दुकान की शटर बंद रख सहयोग का आश्वासन दिया था लेकिन व्यवसायी अपनी बात पर कायम न रहते हुए दूसरे दिन से लगातार नियमों का उल्लंघन कर दुकान की सटल खोलकर सामान बेच रहा था साथ ही होम डिलीवरी पर अतिरिक्त चार्ज के साथ अधिक दाम पर किराना सामग्री की बिक्री कर रहा था के चलते प्रशासन की संयुक्त टीम ने सील की कार्रवाई की।
इनका कहना है ।
लॉकडाउन जब से लगा था तब से ही किराना प्रतिष्ठान लक्ष्मी डिपार्टमेंटल की नियमों के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिल रही थी कि अधिक दाम पर माल का विक्रय होम डिलीवरी का चार्ज एवं दुकान की शटर खोलकर माल दुकान से देने की जानकारी पर प्रशासन ने आज सील करने की कार्रवाई की
राय सिंग कुशराम
तहसीलदार चौरई
वरिष्ठ अधिकारियों को लक्ष्मी डिपार्टमेंट की लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर आज प्रशासन की संयुक्त टीम राजस्व विभाग खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर दुकान को सील कराने की कार्यवाही की गई
मुकेश द्विवेदी
थाना प्रभारी चौरई
चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ