छिंदवाड़ा/चौरई:--डूब क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोरा में संपूर्ण ग्राम को सेनीटाइज किया गया एवम मजदूर किसान को एडीएम कार्यालय से खाद्यान्न सामग्री प्रदान की गई ।

आलोचना एक्सप्रेस


छिंदवाड़ा
चौरई :--डूब क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोरा में संपूर्ण ग्राम को सेनीटाइज किया गया इस संकटकालीन स्थिति में  कोरोनावायरस से लड़ने के लिए  कोई  मजदूर किसान भूखा ना सोए इस को ध्यान में रखते हुए 14 लोगों का एडीएम कार्यालय से खाद्यान्न प्राप्त हुआ था उसका वितरण करवाया गया साथ ही समस्त ग्राम वासियों के कहने पर ग्राम के सभी परिवारों को राशन गेहूं चावल मास्क और किराना में चाय पत्ती हल्दी नमक मसाला साबुन आदि का वितरण लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए कराया गया बता दें कि ग्राम पंचायत धनोरा पंचायत पेच बीएफ बर्तन परियोजना में प्रभावित है बसाहट की गई है किसानों के पास खेती नहीं है सभी किसान मजदूर परिवार के हैं जिन्हें खाद्यान्न एवं किराना की सख्त आवश्यकता थी सभी जरूरतमंद लोगों को मास्क राशन किराना आदि का वितरण कराया गया 14 तारीख के बाद लॉक डाउन को बढ़ाया जाता है तो भी ग्राम पंचायत सरपंच उर्वशी परशराम वर्मा की ओर से आगे भी जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी उक्त सामग्री पाकर जरूरतमंद मजदूर किसानों ने खुशी जाहिर की है हाथ को बार बार साबुन से धोएं मास्क लगाकर अपने घर में रहने की सलाह है ग्राम वासियों को दी गई राशन वितरण कार्य मैं ग्राम पंचायत सरपंच की मदद हल्का पटवारी विनोद ऊईके सचिव संतोष वर्मा आसाराम वर्मा पंच सियाराम वर्मा गिरधारी विश्वकर्मा  राम भगत वर्मा गणेश वर्मा बलराम वर्मा दुर्गेश वर्मा बेनी राम वर्मा आदि ग्राम वासियों ने सहयोग किया ।।


 


चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल