छिंदवाड़ा/बिछुआ:::-- नगर परिषद बिछुआ में लॉकडाउन में भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर।
आलोचना एक्सप्रेस
नगर परिषद बिछुआ में लॉकडाउन में भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर।
छिंदवाड़ा/बिछुआ::-जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं
वहीं दूसरी ओर बिछुआ में अवैध शराब दुकान धारक लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने मे लगे हैं
शराब की दुकानों में चोरी छिपे जमकर शराब बेची जा रही है... वार्ड क्रमांक 6,11 13 जहां शराब बिक्री होती है वहां पर भीड़ इकट्ठी हो जाती है जिससे कि वार्डवासियों को डर सा लगने लगा है कई लोग बाहर ग्राम से भी शराब खरीदने आते है, जिससे संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ने का होता है ।कई शिकायतो के बाद भी पुलिस प्रशासन शांत है क्या लॉकडॉउन का उल्लंघन करने पर शराब बेचने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो पाएगी या नही ।
अगर इसी प्रकार से लॉकडाउन का उल्लंघन होता रहा तो हम इस कोरोना संकट से कैसे बच पाएंगे।
👉अपील: घर पर रहे, सुरक्षित रहे ,शासन प्रशासन पुलिस की मदद करें ।लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।
आलोचना एक्सप्रेस समाचार बिछुआ
टिप्पणियाँ