बिछुआ::- ओवर लोड वाहन से ग्रामीणो में आक्रोश ओवर लोडिग वाहनो के उपर नहीं होती कार्यवाही।

 


*आलोचना एक्सप्रेस न्यूज* 


 *ओवर लोड वाहन से ग्रामीणो में आक्रोश ओवर लोडिग वाहनो के उपर नहीं होती कार्यवाही* 
----------------------------------------
 छिंदवाड़ा-/ बिछुआ ब्लाक कि रोड देवरी थुयेपानी गाँव में इस समय ग्रामीणा ओवर लोडिग भारी वाहनो से परेशान है सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरपानी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई कं़-1 जिला छिन्दवाडा मध्य प्रदेश के ब्दारा सावरी से मोहगांव 3 किलोमीटर सड़क का कार्य प्रगति पर है उक्त सड़क निर्माण के लिए भारी वाहनो से गिट्टी ओवर लोड करके मोहगांव रोड पर लाई जा रही है भारी वाहन देवरी गाँव के अंदर से होते हुये सावरी गाँव और फिर मोहगांव प्रति दिन आते और जाते है ठेकेदार के ब्दारा गिट्टी के भारी वाहन 8 टन की क्षमता वाली ग्रामीण सड़क पर 26 टन भारी वाहन प्रति दिन चलाया जा रहा है इससे देवरी सावरी गाँव कि सड़क पुरी तरह से खराब हो रही है ग्रामीणो ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई कं़-1 के अधिकारियों से कि है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही कि गई और भारी वाहन लगातार ग्रामीण सड़क को क्षतिग्रस्त कर रहे है*


🖊️ आलोचना एक्सप्रेस


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल