चौरई ::- ग्राम हिवरखेड़ी सोसायटी सेवा सहकारी समिति द्वारा गेहूं खरीदी केंद में हिवरखेड़ी पुलिस चौकी द्वारा निरीक्षण ।
ग्राम हिवरखेड़ी सोसायटी सेवा सहकारी समिति द्वारा गेहूं खरीदी केंद में हिवरखेड़ी पुलिस चौकी द्वारा निरीक्षण छिंदवाड़ा चौरई :-- ग्राम हिवरखेड़ी सोसायटी सेवा सहकारी समिति द्वारा गेहूं खरीदी प्रबंधक संतोष कुमार सनोडिया द्वारा किया जा रहा है जिसमें किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो पा रही है एवं सभी कार्य करने वाले व किसानों को पानी की व्यवस्था उपलब्ध है हिवरखेड़ी चौकी प्रभारी अंकित इटावदिया एवं प्रधान आरक्षक हीरालाल आमर्वन्शी एएसआई शिवचरण ठाकुर आरक्षक वीरेंद्र तनोडिया आरक्षक सद्भावना मैडम एवं सैनिक हरेश नायक सहित पूरा पुलिस स्टाफ सोसायटी गेहूं खरीदी कार्य स्थल पहुँच कर निरीक्षण किया एवं किसानों से पूछताछ कर जायजा लिया हिवरखेड़ी से ग्रामीण दिलेराम वर्मा उपस्थित रहे ।। चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट