संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चौरई ::- ग्राम हिवरखेड़ी सोसायटी सेवा सहकारी समिति द्वारा गेहूं खरीदी केंद में हिवरखेड़ी पुलिस चौकी द्वारा निरीक्षण ।

चित्र
  ग्राम हिवरखेड़ी सोसायटी सेवा सहकारी समिति द्वारा गेहूं खरीदी केंद में हिवरखेड़ी पुलिस चौकी द्वारा निरीक्षण छिंदवाड़ा चौरई :-- ग्राम हिवरखेड़ी सोसायटी सेवा सहकारी समिति द्वारा गेहूं खरीदी प्रबंधक संतोष कुमार सनोडिया द्वारा किया जा रहा है जिसमें किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो पा रही है एवं सभी कार्य करने वाले व किसानों को पानी की व्यवस्था उपलब्ध है हिवरखेड़ी चौकी प्रभारी अंकित इटावदिया एवं प्रधान आरक्षक हीरालाल आमर्वन्शी एएसआई शिवचरण ठाकुर आरक्षक वीरेंद्र तनोडिया आरक्षक सद्भावना मैडम एवं सैनिक हरेश नायक सहित पूरा पुलिस स्टाफ सोसायटी गेहूं खरीदी कार्य स्थल पहुँच कर निरीक्षण किया एवं किसानों से पूछताछ कर जायजा लिया हिवरखेड़ी से ग्रामीण दिलेराम वर्मा  उपस्थित रहे ।। चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट

बिछुआ::- ओवर लोड वाहन से ग्रामीणो में आक्रोश ओवर लोडिग वाहनो के उपर नहीं होती कार्यवाही।

चित्र
  *आलोचना एक्सप्रेस न्यूज*   *ओवर लोड वाहन से ग्रामीणो में आक्रोश ओवर लोडिग वाहनो के उपर नहीं होती कार्यवाही*  ----------------------------------------  छिंदवाड़ा-/ बिछुआ ब्लाक कि रोड देवरी थुयेपानी गाँव में इस समय ग्रामीणा ओवर लोडिग भारी वाहनो से परेशान है सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरपानी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई कं़-1 जिला छिन्दवाडा मध्य प्रदेश के ब्दारा सावरी से मोहगांव 3 किलोमीटर सड़क का कार्य प्रगति पर है उक्त सड़क निर्माण के लिए भारी वाहनो से गिट्टी ओवर लोड करके मोहगांव रोड पर लाई जा रही है भारी वाहन देवरी गाँव के अंदर से होते हुये सावरी गाँव और फिर मोहगांव प्रति दिन आते और जाते है ठेकेदार के ब्दारा गिट्टी के भारी वाहन 8 टन की क्षमता वाली ग्रामीण सड़क पर 26 टन भारी वाहन प्रति दिन चलाया जा रहा है इससे देवरी सावरी गाँव कि सड़क पुरी तरह से खराब हो रही है ग्रामीणो ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई कं़-1 के अधिकारियों से कि है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही कि गई और भारी वाहन लगातार ग्रामीण सड़क को क्षतिग्रस्त कर रहे ...

छिंदवाड़ा चौरई :-- चौरई थाना अंतर्गत ग्राम पाल्हरी में  चली कुल्हाड़ी।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस ब्रेकिंग न्यूज़ छिंदवाड़ा  चौरई :-- चौरई थाना अंतर्गत ग्राम पाल्हरी में  चली कुल्हाड़ी जिसमें तुलसीराम नामक  व्यक्ति को गोविंद चंद्रवंशी गोपाल चंद्रवंशी व उसके परिवार के 6 ,7 लोगों ने खेत पर अकेला पाकर बहुत मारा एवं पेर काट दिया सूचना मिलते ही 100 डायल  को बुलाया गया और घटना को काबू में किया गया । चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट

सब्जी उत्पादक किसानो की उपेक्षा बंद करे सरकार- अन्नदाता शक्ति संघठन

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस  छिंदवाड़ा::-- सब्जी उत्पादक किसानो की उपेक्षा बंद करे सरकार- अन्नदाता शक्ति संघठन* अन्नदाता शक्ति संघठन ने मध्यप्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार सब्जी उतपादक किसानो की घोर उपेक्षा कर रही हैं। *अन्नदाता शक्ति संघठन के अध्यक्ष आनंद बक्षी* ने बताया कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लॉकडाउन के चलते सब्जी उत्पादक किसान की कमर टूट गई है। छिंदवाड़ा जिला सब्जी उत्पादन का बहुत बड़ा केंद्र है। हजारों सब्जी उत्पादक किसान लागत मूल्य भी ना निकल पाने के कारण सब्जियां खेतो में ही नष्ट कर दे रहे है। अन्नदाता शक्ति संघठन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सौपे गए ज्ञापन में यह भी मांग की है कि सब्जियों के अंतरराज्यीय परिवहन को पुनः अनुमति प्रदान की जाये। जिस प्रकार सरकार अनाजो का उपार्जन कर रही है उसी तरह सब्जी उत्पादन वाले गाँव तथा क्षेत्रों को चिन्हित कर सब्जी उपार्जन केंद्र खोले जाए। स्थानीय सब्जी मंडी व्यपारियों के जरिये इन उपार्जन केंद्रों पर खरीदी की जाए। लॉकडाउन के चलते सब्जी उत्पादक किसान सब्जियों को मंडी तक नही ला पा रहा है तथा इसमें अत्यधिक परिवहन व्यय भी हो रहा है।...

जन्मदिन मानने का एक अलग ही जुनून देखने को मिला ,जहां को तरबूज को  काटकर बनाया  केक 

चित्र
छिंदवाड़ा जन्मदिन मनाने का एक नया तरीका जन्मदिन मानने का एक अलग ही जुनून देखने को मिला  जहां को तरबूज को  काटकर बनाया  केक  लोकडाउन के चलते सारी दुकानें बंद होने के कारण केक नहीं मिल पा रहा है। फिर भी लोगों में (बर्थडे) जन्मदिन को लेकर अलग सा ही  जुनून हैं  जन्मदिन पर केक नहीं मिलने पर तरबूज को ही बनाया केक जुन्नारदेव के ग्राम कटकुही के बर्थडे बॉ य दुष्यंत साहू ने केक काटते समय सभी नियमों का पालन किया गया। केक काटते समय बर्थ डे बाय ने पहले अपने हाथों को सैनिटाइज किया और फिर केक काटा इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस ई का भी पूर्ण तरह पालन किया गया फिर सभी साथियों ने बर्थडे बॉय को ताली बजाकर बधाइयां दी

मज़दूरों को शासकीय होस्टल और कोटा से लौटे छात्रों को घर पर किया जा रहा कोरेनटाइन !

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा मज़दूरों को शासकीय होस्टल और कोटा से लौटे छात्रों को घर पर किया जा रहा कोरेनटाइन ! *जिले के कई विकासखंडों में प्रशासन का दिखा दोहरा चरित्र।* 3 बसों से कोटा में पढ़ने वाले मेडिकल व इंजीनियरिंग के 54 छात्र-छात्रों एवम 6 पालक को छिंदवाड़ा लाया गया *कोरोना का नहीं खौफ, सैकडों की संख्या में अन्य प्रदेशों से आये मजदूरों को कोई कोरेनटाइन नही* *राज्य या अन्य राज्य से अमरवाड़ा विधानसभा पहुचे व्यक्तियों को नही किया क्वारेंटाईन* विगत दिन छतरपुर के मजदूर नागपुर से पैदल चलकर अमरवाड़ा पहुचे थे जिनको छात्रवास में 14 दिन क्वारेंटाईन किया गया सभी की सेम्पल नेगेटिव आने में उनको घर भेजा *अमरवाड़ा विधानसभा में क्या कोई भी मजदूर या अन्य वर्ग के व्यक्ति बहार से नही आये , तहसील प्रशासन क्यों नहीं दे रहा ध्यान ?* *अमरवाड़ा के एक भी छात्रावास को नही बनाया क्वारेंटाईन सेंटर क्या कारण है कोरोना से नही डर रहा अमरवाड़ा ?*        

जिले में 28 अप्रैल को प्रात: 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन घोषित

चित्र
* जिले में 28 अप्रैल को प्रात: 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन घोषित* छिन्दवाडा । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से संपूर्ण छिन्दवाड़ा जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में 25 अप्रैल को रात्रि 12 बजे से 28 अप्रैल को प्रात: 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है । लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रहेंगे तथा इस अवधि के व्यतीत होने के बाद पूर्व में 19 अप्रैल को जारी आदेश क्रमांक-2317/2020 पुन: प्रभावशील रहेगा । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूध्द भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी ।        कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.शर्मा द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार टोटल लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी । जिले के समस्त क्षेत्रों के अंतर्गत सभी सब्जी/फल मंडियां, थोक एवं फुटकर किराना दुकानें पूर्णत: बंद रहेगी और होम डिलिवरी भी स्थगित रहेगी । जिले के अंतर्गत अति आवश्यक एवं कोरोना क...

छिंदवाड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव संख्या बढ़कर हुई पांच

आलोचना एक्सप्रेस कोरोना ब्रेकिंग छिन्दवाड़ा-छिन्दवाड़ा में  1 व्यक्ति की कोरोना  पॉजिटिव  रिपोर्ट आयी।।                               छिन्दवाड़ा जिले अब कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर पांच हो गई । बीते दिनों इसमें से 1 संक्रमित व्यक्ति की अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मौत हो चुकी है।                              आज एक केवलारी निवासी व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है इस युवक को जिला प्रशासन ने सिंगोड़ी में क्यूरोटाइन कर रखा था। उक्त व्यक्तिका नाम गोकुल राठौर उम्र 44 साल है और ये कोरोना मृतक किशनलाल का मित्र बताया जा रहा है ADM राजेश बाथम ने पुष्टि की ।

छिन्दवाड़ा जिला मनरेगा के कार्य में प्रदेश में प्रथम स्थान पर

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार छिन्दवाड़ा जिला मनरेगा के कार्य में प्रदेश में प्रथम स्थान पर जिले की 681 ग्राम पंचायतों में 3 हजार 154 कार्यों में 39 हजार 168 श्रमिक नियोजित छिन्दवाड़ा/ 24 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में जिले में 20 अप्रैल से मनरेगा का कार्य प्रारंभ हो चुका है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि जिले की 681 ग्राम पंचायतों में 3 हजार 154 कार्यों में 39 हजार 168 श्रमिकों को नियोजित किया गया है तथा छिन्दवाड़ा जिला मनरेगा के कार्य में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।कार्यस्थलों पर श्रमिकों को मास्क का वितरण करने के साथ ही उनसे सामाजिक दूरी के प्रावधानों का पालन कराया जा रहा है। प्रत्येक कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिए हैंड सैनिटाइजर/हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था की गई है।  

छिंदवाड़ा::-- लॉकडाउन के दौरान शादी में सिर्फ 10 व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकेंगे।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस लॉकडाउन के दौरान शादी में सिर्फ 10 व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकेंगे छिन्दवाड़ा/ 21 अप्रैल 2020/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने बताया आम जनता द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि अप्रैल-मई में शादियां बहुतायत में होंगी, किंतु कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन प्रभावशील है । उन्होंने सभी को सूचित किया है कि आम जन अपने परिवार में शादी करने के लिये स्वतंत्र है, किंतु शादी में दोनों पक्षों में से 5-5 व्यक्ति अर्थात कुल 10 व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मास्क अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें । शादी घर पर संपन्न होगी जिसके लिये पृथक से अनुमति या पास की आवश्यकता नहीं है । उन्होंने कहा कि चूंकि यह आम जनता को संबोधित है और वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति को दी जाये । अत: यह आदेश एक पक्षीय पारित किया गया है ।

सौसर/ बोरगांव::-- शहर से गांव की ओर पैदल जा रहे मजदूरों के साथ हो रही ना इंसाफी 21 दिन कोरोन टाइम में रखने के बाद भी प्रशासन दिखा रहा सख्ती।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार शहर से गांव की ओर पैदल जा रहे मजदूरों के साथ हो रही ना इंसाफी 21 दिन कोरोन टाइम में रखने के बाद भी प्रशासन दिखा रहा सकती सौसंर/बोरगांव---: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हर तरफ अफरा-तफरी मची है, वहीं शहर से ग्रामीण अंचल की ओर पैदल आ रहे ,मजदूर वर्ग को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जुन्नारदेव ,परासिया, नवेगांव, दमुआ जो अपनी रोजी-रोटी कमाने नागपुर के कापरी प्लांट में काम करने गए थे,जो पैदल शहर से गांव की ओर आ रहे थे, कि महाराष्ट्र सीमा का थाना किलोद मैं इन्हें 21 दिन तक कोरोनटाइम में रख दिया गया, और डॉक्टर के अनुसार इन सभी को फिट बता दिया गया, जहां उन्हें वहां से पैदल मध्यप्रदेश की ओर रवाना कर दिया गया जैसे-तैसे बॉर्डर से निकलकर जैसे ही लोधीखेड़ा थाना के रेमंड चौकी पर पहुंचे कि उन्हें पुनःकिलोद जाने के लिए वापस भिजवा दिया गया ,इसी बीच सौसर नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके एवं मध्य प्रदेश मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी, सौसर तहसील अध्यक्ष रमेश पातुरकर, पत्रकारों की टीम मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा से कवरेज करके वापस आ रहे थे कि नागपुर छिंदवाड...

छिंदवाड़ा::--अब तक अन्य राज्यों/जिलों से आये 20 हजार 531 यात्रियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार अब तक अन्य राज्यों/जिलों से आये 20 हजार 531 यात्रियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण छिन्दवाड़ा/ 20 अप्रैल 2020/  जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है । जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 20 हजार 531 यात्री आये हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है । जिला चिकित्सालय में 7 मरीज आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं । कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।                                                मुख्य चिकित्सा एवं स्वा...

संस्कृति मंच सहयोग अभियान चलाकर जरूरतमंदो तक भेज रहा भोजन सामाग्री

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार संस्कृति मंच सहयोग अभियान चलाकर जरूरतमंदो तक भेज रहा भोजन सामाग्री 58 गांवो के 680 परिवारो तक पहुचाई भोजन सामाग्री छिंदवाड़ा/बिछुआ::-- कोविट-19 के संकट से निपटने के लिये सरकार द्वारा एक और जहां लॉकडाउन का कडाई से पालन कराया जा रहा है तो वही दूसरी ओर बडी संख्या में दिहाडी मजदूरो सहित गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लिये दो वक्त की रोटी के लाले पडते नजर आने लगे है। बिछुआ नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचलो के सरकार द्वारा तीन माह के राशन वितरण के दावे के बाद भी सैकडो परिवारो के लिये लॉकडाउन भूखो मरने की नौबत ला दिया है। ऐसे समय में बिछुआ के सामाजिक संगठन संस्कृति मंच द्वारा सहयोग अभियान से जरूरतमंद परिवारो को 12-15 दिन की संपूर्ण भोजन सामाग्री घर घर पहुंचाकर दी जा रही है। जन सहयोग से चलाए जा रहे इस सहयोग अभियान के दौरान गत 27 मार्च से अब तक 58गांवों के 680 परिवारो को घर पहुचाकर भोजन सामाग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। इतना ही नही संस्कृति मंच द्वारा अभी सैकडो किट तैयार कर अनवरत रूप से प्रतिदिन अलग अलग टीम बनाकर समाग्री का वितरण किया जा रहा है। सहयोग अभियान के रूप में संस्कृत...

शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाय : एनएसयूआई ।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाय : एनएसयूआई एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष साहू ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन जी को ई-मेल के माध्यम से भेजा पत्र   छिंदवाड़ा : - भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) के जिला अध्यक्ष आशीष साहू ने दिनांक 17 अप्रैल 2020 दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को ई-मेल के माध्यम से भेजा पत्र, आशीष साहू ने राज्यपाल महोदय को पत्र लिखकर मांग की है कि विश्वव्यापी महामारी (कोविड 19) कोरोना के चलते, शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के समस्त छात्र-छात्राओं के भविष्य और एकेडमिक कैलेंडर को ध्यान में रखकर जनरल प्रमोशन दिया जाए। पत्र में साहू ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से मार्च माह से प्रदेश में लॉकडाउन हो गया है। इस समय भीषण महामारी के कारण सभी कॉलेज बंद हो चुके हैं,   जिससे समस्त छात्र-छात्राओं का समय बर्बाद हो रहा है, और ना ही छात्र छात्राओं को समय पर ऑनलाइन स्टडी करवाई जा रही है ज्ञात हो की ना ही प्रसाशन की ओर से कालेजों में ऑनलाइन स्टडी करवाने के लिए निर्देशित किय...

रामायण के माध्यम से नस नस में जोश भर रहे स्व:रविन्द्र जैन के गीत-संगीत।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस *⚓ श्रीरामायण⚓* *रामायण के माध्यम से नस नस में जोश भर रहे स्व:रविन्द्र जैन के गीत-संगीत* *दूरदर्शन में चल रहे 1980 के दशक के रामानन्द सागर कृत टीवी इतिहास के सबसे लोकप्रिय धारवाहिक रामायण में स्व:रविन्द्र जैन जी की अलौकिक एवं दिव्य दैवीय आवाज़ और गीत-संगीत दर्शकों के नस-नस में जोश भर रही है अधबुध प्रतिभा के धनी स्व:जैन की आवाज का जादू दर्शकों में ऐसा है की जब रामायण में करुण दृश्य चल रहा होता है जैसे दशरथ मरण,सीता हरण,भरत मिलाप,लक्ष्मण शक्ति,तब बेकग्राउंड में रविन्द्र जैनजी के दोहे-गीत आंखों में अश्रुधारा विष्फोटित कर देते है एवं आनन्द के क्षण जैसे श्रीराम जन्म,सीतास्वयंवर आदि में भी प्रशन्नता के आंसू आखों में आही जाते है लेकिन जब शौर्य-पराक्रम की बात होती है तब स्व:श्री जैन के गीतों से नस-नस में जोश,उमंग,और उत्साह का ऐसा ज्वार उठता है कि शत्रुपक्ष(राक्षसो की रावण सेना)के विरुद्ध स्वयं घर पर टीवी देख रहा दर्शक स्वयं को श्रीराम के साथ लंका की रणभूमि में युद्धस्थल पर श्रीराम के सेना में शामिल होकर वानरसेना का एक सैनिक समझ कर उत्सुकता से टीवी देखता रहता है श्रीराम और हनुमा...

छिंदवाड़ा/चौरई:::-- प्रगति मल्टी डायमेंशन सोसाइटी पदाधिकारियों ने बच्चों से मिलकर बढ़ाया मनोबल

चित्र
  छिंदवाड़ा प्रगति मल्टी डायमेंशन सोसाइटी पदाधिकारियों ने बच्चों से मिलकर बढ़ाया मनोबल चौरई: चौरई में सिवनी रोड पर बायपास स्थित हड्डा ठिया में मल्टी डायमेंशन सोसायटी के पदाधिकारियों ने बच्चों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित कर मनोबल बढ़ाया समिति के समन्वयक योगेंद्र मोहरसिया ने जानकारी देकर बताया है कि लागडाउन के दौरान ज्यादा समय बच्चों के घर से बाहर नहीं निकलने के चलते बच्चे घर ही घर में हताश एवं निराश महसूस कर रहे हैं जिससे उनके अंदर डर एवं भय बढ़ रहा है इस बात की जानकारी लगते ही समिति के पदाधिकारी ने सोशल डिस्टेंस के नियमों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बीच पहुंचे उनके लिए कुछ पढ़ने लिखने के साथ खाने-पीने की सामग्री व छोटे बच्चों के लिए खिलौने लेकर पहुंचे और बच्चों के साथ मिलकर बातचीत कर उनका मनोबल एवं उत्साह बढ़ाया साथ ही बच्चों के परिवारजनों को जागरूक करते हुए उन्हें स्वस्थ स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जिसके लिए परिवार जनों को आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई इस कार्य में जन अभियान परिषद के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कुलदीप ठाकुर संस्था की ओर से अमित भलावी आशीष सोनी व समन्वयक योगेंद्र मोह...

छिंदवाड़ा/बिछुआ:::-- नगर परिषद बिछुआ में लॉकडाउन में भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस नगर परिषद बिछुआ में  लॉकडाउन में भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर।  छिंदवाड़ा/बिछुआ::-जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं  वहीं दूसरी ओर बिछुआ में अवैध शराब दुकान धारक लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने मे लगे हैं  शराब की दुकानों में चोरी छिपे जमकर शराब बेची जा रही है... वार्ड क्रमांक 6,11 13 जहां शराब बिक्री होती है वहां पर भीड़ इकट्ठी हो जाती है जिससे कि वार्डवासियों को डर सा लगने लगा है कई लोग बाहर ग्राम से भी शराब खरीदने आते है,  जिससे संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ने का होता है ।कई  शिकायतो के बाद भी पुलिस प्रशासन शांत है क्या  लॉकडॉउन का  उल्लंघन करने पर शराब बेचने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो पाएगी या नही । अगर इसी प्रकार से लॉकडाउन का उल्लंघन होता रहा तो हम इस  कोरोना संकट से कैसे बच पाएंगे। 👉अपील: घर पर रहे, सुरक्षित रहे ,शासन प्रशासन पुलिस की मदद करें ।लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।  आलोचना एक्सप्रेस समाचार बिछुआ  

तबलीगी जमात के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,मौलाना साद के क्वारंटाइन का समय भी खत्म,, छिन्दवाड़ा में भी तबलीगी जामत से जुड़े लोगों के मिलने से मचा था हड़कंप,। 

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार   तबलीगी जमात के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,मौलाना साद के क्वारंटाइन का समय भी खत्म* छिन्दवाड़ा में भी तबलीगी जामत से जुड़े लोगों के मिलने से मचा था हड़कंप,* ✍️👉तबलीगी जमात के मौलाना साद के लिये मुश्किलें बढ़ गयी है. दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद और बाकी आरोपियों के खिलाफ *गैर इरादतन हत्या* का मामला दर्ज कर दिया है. इस धारा के तहत अब मौलाना साद को कम से कम *दस साल या उम्रकैद* तक की सज़ा हो सकती है. पुलिस के मुताबिक ये धारा इसलिये लगाई गयी है क्योंकि *तबलीगी जमात* में आये लोगो को कोराना हुआ और उसकी वजह से मौते भी हुयी. ये कार्यक्रम मौलाना साद ने सरकार की *मजूंरी के बिना* किया था इसलिये इसमें गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ी गयी है. दरअसल तबलीगी जमात की वजह से देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैल चुका है, सरकार की मनाही के बावजूद तबलीगी जमात के लिये लोग इक्टठा हुये, ना सिर्फ देश से बल्कि विदेश से भी काफी संख्या में लोग आये थे, जिसमें से निकल कर देश के अलग अलग हिस्सों में गये अगर ये निजामुद्दीन मरकस जमाती कांड नही होता तो शायद हॉट स्पॉट को छोड़कर बाकी जगह ...

गृह मंत्रालय ने जारी किया लॉक डाउन 2.0 का गाइडलाइन ।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार गृह मंत्रालय ने जारी किया लॉक डाउन 2.0 का गाइडलाइन 👉सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय। 👉पैथ लैब, दवाई से जुड़ी कंपनी खुली रहेंगी। 👉बैंक, एटीएम आदि भी खुले रहेंगे। 👉हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डिस्पेंसिरी, केमिस्ट शॉप, मेडिकल लैब, सेंटर खुले रहेंगे। 👉पोस्ट ऑफिस, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल सप्लाई जारी रहेगी. सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 👉सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय होगा. 👉हवाई सफर पर पूरी तरह रोक गृह मंत्रालय की गाइडलाइन 👉गाइडलाइन्स में शादी ब्याह के समारोह समेत जिम, और धार्मिक स्थान बंद रखने के निर्देश दिए गए. किसानों और कृषि मजदूरों को हार्वेस्टिंग से जुड़े काम करने की छूट रहेगी. 👉राजनीतिक और खेल आयोजन पर रोक लगा दी गई है. 👉कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खुली रहेंगी. 👉खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां चालू रहेंगी, इनकी दुकानें खुली रहेंगी। 👉कटाई से जुड़ी के एक राज्य से दूसरे राज्य में मूवमेंट पर कोई रोक नहीं होगी. 👉हवाई सफर पर पूरी तरह रोक। तीन मई तक लॉकडा...

चोरी की सत्ता के मद में चूर मर्यादा भूले जिला भाजपाध्यक्ष : - सुनील उइके

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस चोरी की सत्ता के मद में चूर मर्यादा भूले जिला भाजपाध्यक्ष : - सुनील उइके आज छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर कलेक्टर महोदय श्रीनिवास शर्मा जी के द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए एवं लाकडाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार करने समस्त विधायकगण एवं राजनैतिक दलों के प्रमुखों की आवश्यक मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग में जिला कलेक्टर, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बंटी साहू , विधायकगण सर्व श्री सोहन वाल्मीकि , श्री कमलेश शाह, श्री सुजीत चौधरी, श्री विजय चौरे , श्री नीलेश उइके एवं स्वयं मेरे सहित बड़ी संख्या में जिलास्तर के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में ही श्री बंटी साहू द्वारा कलेक्टर महोदय से पूछा गया कि इस बैठक में श्री संजय श्रीवास्तव किस हैसियत से उपस्थित है ? जिसके जबाब में कलेक्टर महोदय ने बताया कि श्री संजय श्रीवास्तव सांसद प्रतिनिधि के रूप में बैठक में आमंत्रित है और उनकी नियुक्ति से सम्बंधित पत्र भी उन्होंने दिखाया। बावजूद इसके श्री बंटी साहू के द्वारा श्री संजय श्रीवासव के खिलाफ असम्मानजनक एवं अ...

छिंदवाड़ा/चौरई:--डूब क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोरा में संपूर्ण ग्राम को सेनीटाइज किया गया एवम मजदूर किसान को एडीएम कार्यालय से खाद्यान्न सामग्री प्रदान की गई ।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा चौरई :--डूब क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोरा में संपूर्ण ग्राम को सेनीटाइज किया गया इस संकटकालीन स्थिति में  कोरोनावायरस से लड़ने के लिए  कोई  मजदूर किसान भूखा ना सोए इस को ध्यान में रखते हुए 14 लोगों का एडीएम कार्यालय से खाद्यान्न प्राप्त हुआ था उसका वितरण करवाया गया साथ ही समस्त ग्राम वासियों के कहने पर ग्राम के सभी परिवारों को राशन गेहूं चावल मास्क और किराना में चाय पत्ती हल्दी नमक मसाला साबुन आदि का वितरण लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए कराया गया बता दें कि ग्राम पंचायत धनोरा पंचायत पेच बीएफ बर्तन परियोजना में प्रभावित है बसाहट की गई है किसानों के पास खेती नहीं है सभी किसान मजदूर परिवार के हैं जिन्हें खाद्यान्न एवं किराना की सख्त आवश्यकता थी सभी जरूरतमंद लोगों को मास्क राशन किराना आदि का वितरण कराया गया 14 तारीख के बाद लॉक डाउन को बढ़ाया जाता है तो भी ग्राम पंचायत सरपंच उर्वशी परशराम वर्मा की ओर से आगे भी जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी उक्त सामग्री पाकर जरूरतमंद मजदूर किसानों ने खुशी जाहिर की है हाथ को बार बार साबुन से धोएं मास्क लगाकर अपने...

छिंदवाड़ा::--गेहूं की खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से 31 मई तक

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस गेहूं की खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से 31 मई तक छिन्दवाडा/ 13 अप्रैल 2020/  जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में गेहूं की खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से 31 मई तक किया जाना है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खरीदी केंद्रों पर सीमित संख्या में पंजीकृत किसानों को पहुंचने के लिए प्रदेश स्तर से आज स्तर से एस. एम. एस. भेजे जा रहे हैं।किसान अपने मोबाइल में प्राप्त होने वाले एस.एम.एस. का अवलोकन कर निर्धारित दिनांक एवं समय पर अपने खरीदी केंद्र पर पहुंचे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर, मास्क आदि का उपयोग कर शांति पूर्ण तरीके से अपनी उपज का विक्रय करें। कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा के निर्देश अनुसार उपार्जन एजेंसी एवं संस्था द्वारा खरीदी की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जावेगी ।खरीदी केंद्रों पर अनावश्यक रूप से एकत्र न हो, अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें । जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि पंजीकृत किसान अपने साथ किसी बच्चे या वृद्ध व्यक्ति को खरीदी केंद्रों पर न ले जाए।

छिंदवाड़ा::--शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को दो माह की फीस वसूल न करने के निर्देश

चित्र
  आलोचना एक्सप्रेस समाचार शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को दो माह की फीस वसूल न करने के निर्देश छिन्दवाडा/ 13 अप्रैल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा वर्तमान में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिये संपूर्ण जिले को लॉकडाउन किया गया है और शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थान भी बंद किए गये हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ.शर्मा द्वारा जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थान जिनमें स्टेट बोर्ड एवं सी.बी.एस.ई दोनों शामिल हैं,  में पढ़ने वाले बच्चों से मार्च एवं अप्रैल माह की फीस वसूल न करने के निर्देश दिए गए हैं। स्मार्ट क्लासेस के नाम से जो शुल्क वसूल की जाती है वह भी नहीं ली जायेगी। किसी शिक्षण संस्थान द्वारा इस अवधि की फीस वसूल किया जाना पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को इन निर्देशों से जिले के प्रत्येक शिक्षण संस्थान को अवगत कराते हुए कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

छिंदवाड़ा  चौरई :--लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन पर किराना प्रतिष्ठान लक्ष्मी डिपार्टमेंट को किया गया सील।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार छिंदवाड़ा  चौरई :--लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन पर किराना प्रतिष्ठान लक्ष्मी डिपार्टमेंट को किया गया सील लगातार शिकायत बाद चौरई प्रशासन ने की कार्यवाही प्रशासन को मौके पर छह कर्मचारी दुकान पर काम करते मिले  चौरई के किराना प्रतिष्ठान लक्ष्मी डिपार्टमेंटल के द्वारा लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन की शिकायत प्रशासन के पास लिखित एवं मौखिक की जा रही थी जिसके चलते आज प्रशासन की संयुक्त टीम राजस्व विभाग पुलिस विभाग एवं खाद्य विभाग ने प्रतिष्ठान पहुंचकर सील किया इसके पूर्व भी किराना व्यवसायी धीरज जैन एवं नीरज जैन को एसडीएम मेघा शर्मा व थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने प्रतिष्ठान पहुंचाकर समझाइश दिया था जिसके बाद व्यवसायी धीरज जैन ने अपनी ओर से प्रशासन को लॉकडाउन तक दुकान की शटर बंद रख सहयोग का आश्वासन  दिया था लेकिन व्यवसायी अपनी बात पर कायम न रहते हुए दूसरे दिन से लगातार नियमों का उल्लंघन कर दुकान की सटल खोलकर सामान बेच रहा था साथ ही होम डिलीवरी पर अतिरिक्त चार्ज के साथ अधिक दाम पर किराना सामग्री की बिक्री कर रहा था के चलते प्रशासन की संयुक्त टीम ने सील ...

छिंदवाड़ा/ परासिया/ न्यूटन ::--महाकाल सेवा समिति न्यूटन द्वारा मजबूर एवं असहाय लोगों को प्रतिदिन दोनों टाइम बाटा जाता हैं भोजन।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार   छिंदवाड़ा /परासिया/ न्यूटन::- कोरोना वायरस जहां एक तरफ पूरी दुनिया में काल बना हुआ है वहीं दूसरी ओर सामाजिक संस्थान एवं समितियां भी इस कोरोना की लड़ाई में मददगार बन रहे हैं लॉकडाउन की स्थिति में  महाकाल समिति न्यूटन द्वारा मजबूर एवं असहाय लोगों को  प्रतिदिन दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था करती है और भोजन कि यह व्यवस्था 30 मार्च से अभी तक जारी है  महाकाल सेवा समिति न्यूटन आप सभी लोगों से अपील है करती हैं कि  अपने घर में रहे, बाहर ना निकले अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें बार बार हाथ धोया  ध्यान रखें   आपके आसपास कोई भी ऐसा व्यक्ति हो जो मजबूर हो  असहाय  है तो आप जरूर उसकी मदद करे। शिव मंदिर बस स्टैंड महाकाल समिति न्यूटन

छिंदवाड़ा::-कोरोना से लड़ने छिंदवाड़ा की नन्हीं योध्दा भी आईं आगे।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार कोरोना से लड़ने छिंदवाड़ा की नन्हीं योध्दा भी आईं आगे छिन्दवाड़ा/ 11 अप्रैल ::- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की स्थिति में जहाँ हर व्यक्ति और संस्था अपने स्तर से हरसंभव सहयोग और मदद के लिए आगे आ रहे है, वहीं छिन्दवाड़ा नगर की एक नन्हीं योध्दा कुमारी पाखी राउत भी पीछे नहीं हैं। छिन्दवाड़ा शहर की इस 8 वर्षीय बिटिया ने अपनी गुल्लक की पूरी राशि भोजन के लिये प्रदाय कर अपना अमूल्य सहयोग दिया है जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है ।       भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है कि विपरीत परिस्थितियों में भी हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में अपना सहयोग प्रदान करता है। इसका ताजा अनुपम उदाहरण छिन्दवाड़ा शहर की कुमारी पाखी पिता अनिल राउत ने प्रस्तुत किया है । कुमारी पाखी ने अपनी गुल्लक में जोड़ी जा रही 5 हजार 43 रुपये की राशि दीनदयाल रसोई में तैयार हो रहे भोजन के लिए नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही को प्रदान की है। कुमारी पाखी राउत कक्षा तीसरी में अध्ययनरत है और अपनी कम उम्र में भी जरूरतमंदों के लिये संवेदनशीलता रखने और ...

छिंदवाड़ा चौरई :-- ग्राम  हिवरखेडी  के शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय मे  आयुष विभाग मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार कोरोना वायरस  से लड़ने  के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली  दवा का  वितरण किया गया।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार छिंदवाड़ा चौरई :-- ग्राम  हिवरखेडी  के शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय मे  आयुष विभाग मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार कोरोना वायरस  से लड़ने  के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली  दवा का  वितरण किया गया आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत नवृति  ने ग्राम वासियों को ग्राम के अंदर भ्रमण कर कोरोना वायरस  बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बचाव के उपाय बताएं उन्होंने बताया की इस महामारी से बचाव के लिए सबसे उचित उपाय घर में रहना ही है डॉक्टर भारत नवृति ने बताया कि हमारे द्वारा लगभग 1800 ग्रामीणों को आयुर्वेदिक औषधि त्रिकूट चूर्ण संत मणि बटी  एवं होम्योपैथिक औषधि और  आर्सेनिकम एल्बम  30 का वितरण किया गया इस दौरान आयुर्वेद कंपाउंडर शशि कला धुर्वे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता देवीत्रा   धुर्वे ग्राम की आशा कार्यकर्ता सुनीता यादव एवं लता सोनी  ए एम एन सुमित्रा यदुवंशी यासीन मंसूरी  दिलेराम वर्मा का सहयोग रहा  चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट

छिंदवाड़ा/ बिछुआ::- पुलिस द्वारा थाना बिछुआ क्षेत्र अंतर्गत अंधे कत्ल का खुलासा आरोपी गिरफ्तार।  जादू टोना के संदेह में कर दी हत्या।

चित्र
     आलोचना एक्सप्रेस समाचार  छिंदवाड़ा/ बिछुआ::- पुलिस द्वारा थाना बिछुआ क्षेत्र अंतर्गत अंधे कत्ल का खुलासा आरोपी गिरफ्तार।  जादू टोना के संदेह में कर दी हत्या।