सघन आबादी और संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को सबसे पहले करें सेनेटाइज

आलोचना एक्सप्रेस समाचार


 छिंदवाड़ा-: सघन आबादी और संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को सबसे पहले करें सेनेटाइज


शहर में बाजार बंद के बाद भी घनी बस्तियों में लोग पुलिस की चेतावनी व प्रशासन के आदेश के बाद भी लापरवाही बरत रहे हैं। हालात ये है कि लोग अपने घरों के बाहर सामूहिक रूप से बैठकर न बतिया रहे हैं, बल्कि बस्तियों में छोटी-छोटी दुकानें दिनभर खुल रही है। पुलिस ने गश्त के दौरान दुकानें बंद करने को कहा लेकिन ये सब बेअसर साबित हो रहा है। 


नगर में सर्वाधिक भीड़ वाली घनी बस्तियों में लोग अपने घरों के बाहर गली में एकत्र होकर दिन भर गप्पे लगाते हुए आसानी से देखा जा सकता है। साथ ही दुकान भी खुलेआम संचालित की जा रही हैं। जबकि इन बस्तियों में ज्यादातर मजदूर व अशिक्षित वर्ग के लोग निवास कर रहे हैं। ऐसे में सावधानी नहीं बरतने से वायरस का ज्यादा खतरा बना हुआ है।


वहीं नगर निगम की सेनेटाइजर मशीन शहर के मुख्यमार्गों पर संचालित की जा रही है। वैसे तो सम्पूर्ण शहर को ही सेनेटाइजर करना चाहिए, बावजूद शहर के सघन इलाकों और संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर सबसे अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। 


ऐसे में नगर निगम को चाहिए कि जिन इलाकों में चारपहिया सेनेटाइजर वहान जाने में असमर्थ हैं। वहां मैनुयली (निगम कर्मियों द्वारा) सेनेटाइज करने का कार्य प्रारंभ किया जाए। जिससे सघन आबादी और संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में संक्रमण के प्रभावों को रोका जा सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल