राज्यपाल छत्तीसगढ़ ने प्रदेशवासियों से आत्मबल बनाए रखने, निराशा को दूररखने और संक्रमण से बचे रहने के उपाए करने, एकजुटता रखने की अपील की

                    आलोचना एक्सप्रेस


🙏राज्यपाल छत्तीसगढ़ ने प्रदेशवासियों से आत्मबल बनाए रखने, निराशा को दूररखने और संक्रमण से बचे रहने के उपाए करने, एकजुटता रखने की अपील की - लॉक डाउन के निर्धारित दिनों का गंभीरता से करें पालन : सुश्री अनुसुईया उइके🙏👉 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एकजुट रहने और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अपील का पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि आज से नवरात्रि की शुरुआत हुई है। आप सबकी मनोकामना पूरी होगी और सभी स्वस्थ रहें। राज्यपाल ने कहा है कि भीड़भाड़ वाले स्थान में न जाये और आपस में दूरी बनाकर रखें। बहुत आवश्यक हो तो तभी घर से बाहर निकलें। लॉक डाउन के निर्धारित दिन बेहद महत्वपूर्ण है, इन दिनों हम संयम का पालन करें, इससे ही हम और पूरा देश और समाज सुरक्षित रहेगा। नवरात्रि का पर्व भी संयम और त्याग तपस्या का होता है। आपके द्वार किया गया संयम, त्याग, तपस्या यही हमारा देश के प्रति सच्चा योगदान होगा। सभी आवश्यक वस्तुएँ उपयोग अनुसार ही खरीदें अत्याधिक भंडारण न करें। इससे बाजार में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनी रहेंगी। हमारे घरों में काम करने वाले गरीब, मजदूर, दिहाड़ी श्रमिकों का सहयोग करें, उन्हें अवकाश दें और उन्हें उनकी मजदूरी वेतन भी दें। 
प्रशासन को सहयोग करें ताकि वे आपकी सुरक्षा के लिये व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर सकें। जरूरत पडने पर हेल्प लाइन नम्बर से सम्पर्क करें। 
राज्यपाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में लगे चिकित्सा कर्मी पुलिस मीडिया कर्मी और सभी आवश्यक सेवाओं को बहाल रखने का प्रयास कर रहे सभी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि इनका उत्साहवर्धन करें। ये समस्त लोग भी अपना ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। आशा है कि हम जल्द ही सुरक्षा उपायों को अपनाकर इस नाजुक स्थिति से बाहर निकल जाएंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल