पत्रकार भी सावधानी बरते ऐसे समय- CSP अशोक तिवारी
आलोचना एक्सप्रेस
पत्रकार भी सावधानी बरते ऐसे समय- CSP अशोक तिवारी
छिंदवाड़ा- *कोरोना वायरस को लेकर जहाँ लॉक डाउन की स्थिती है ऐसे में पत्रकार भी खबर बनाते समय सावधानी बरते और मॉस्क सहित सेनेटाइजर का प्रयोग करें ।* CSP अशोक तिवारी ने कहा कि *पिछले कुछ दिनों में चेकिंग के दौरान बहुत से वाहनों में प्रेस,मीडिया लिखा पाया गया पर उन व्यक्तियों को कभी इस फील्ड में देखा नही गया ऐसे में इस बात का फायदा उठा कर भी बहुत से लोग वाहनों से घुम रहे है तो जो भी पत्रकार है वो अपने साथ अपना परिचय पत्र और गाड़ी से संबंधित कागज जरूर रखे ताकि किसी तरह की कोई असुविधा न हो* साथ ही कोशिश भी करें कि एक वाहन पर सिर्फ एक ही व्यक्ति निकले वो भी तक जब खबर से संबंधित कार्य हो ।
पुलिस सबकी सेवा में लगी है पर आप सब भी पुलिस का सहयोग करें ।
टिप्पणियाँ