मैं सलाम करता हूं ऐसे जनता के सेवक को / ये हैं नरसिंहपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना और एस पी गुरुकरन सिंह,
आलोचना एक्सप्रेस
मैं सलाम करता हूं ऐसे जनता के सेवक को*
नरसिंगपुर --/ ये हैं नरसिंहपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना और एस पी गुरुकरन सिंह, युवा आई पी एस गुरुकरन सिंह एम बी बी एस,एम डी हैं, पी जी आई चंडीगढ़ में पढ़े और कई स्वर्ण पदक प्राप्त किये, पढ़ाई के मेडिकल बैकग्राउंड के कारण कोरोना की गंभीरता को समझते हुए इन दोनों अधिकारियों ने नरसिंहपुर को दो दिन पहले ही पूरे 15 दिनों के लिए लॉक डाउन करने का निर्णय लिया और लोगों को जागरूक करने खुद सड़कों पर निकल पड़े,
आज देश को ऐसे ही अधिकारियों की जरूरत है जो खुद दूरदर्शी निर्णय लेकर पूरी मानव जाति को सुरक्षित करने का काम करें,जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने भी शानदार निर्णय लेते हुए जबलपुर को लॉक डाउन किया,स्वास्थ सेवाओं को भविष्यगत खतरे के लिए तैयार किया और खुद फील्ड पर डटे हैं, पूरे विश्व में कोरोना से निपटने कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश के लिए यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकी यहां अभी कार्यवाहक सरकार है,क्या करें...ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं ,तब ऐसे जानदार-शानदार अधिकारियों का होना मन को सुकून देता है,आज के सही के हीरो...सलाम
टिप्पणियाँ