छिंदवाड़ा-/नोवेल कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव के लिये जिला व अनुविभाग स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त

आलोचना एक्सप्रेस समाचार


नोवेल कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव के लिये


जिला व अनुविभाग स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त


    छिन्दवाडा/ 23 मार्च 2020राज्य  शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने और इससे जनित बीमारी के संक्रमण की रोकथाम, व्यक्तियों की सूचनाओं के अनुसार उनकी छिंदवाडा जिले में प्रवेश की अनुमति जारी करने और लोक हित व लोक स्वास्थ्य  की दृष्टि से नोवेल कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव के लिये जिला व अनुविभाग स्तर पर नोडल अधिकारियों को नामांकित करते हुये उनकी नियुक्ति की गई है । यह आदेश तत्काल   प्रभावशील हो गया है ।


         कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर अपर जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम तथा अनुविभाग स्तर पर अनुविभाग छिंदवाडा में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अतुल सिंग, अनुविभाग परासिया में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री नम:शिवाय अरजरिया, अनुविभाग जुन्नारदेव में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री रोशन राय, अनुविभाग अमरवाडा में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री एम.आर. धुर्वे, अनुविभाग सौंसर में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री ओमप्रकाश सनोडिया, अनुविभाग पांढुर्णा में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सी.पी. पटेल और अनुविभाग चौरई में अनुविभागीय दंडाधिकारी सुश्री मेघा शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल