छिंदवाड़ा-/कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

                 आलोचना एक्सप्रेस


कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त


छिन्दवाडा/ 26 मार्च 2020कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये संपूर्ण जिले में 25  मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन किया है । इस अवधि में जिले के आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाये प्रदाय करने के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये है ।


          जिसमें जिले के समस्त नोडल अधिकारियों, अनुविभागीय दंडाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने तथा भारत शासन एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप विधिक आदेश जारी करने के लिये नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम और सहायक नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैध होगे । इसी प्रकार जिला अस्पताल में स्थित आईसोलेशन सेन्टर एवं कोरोना वायरस से संबंधित कंट्रोल रूम तथा ओपीडी की सतत निगरानी, कोरनटाईन वार्ड सिंगोडी की व्यवस्थायें, हेल्पलाईन 104 व 181 से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, निजी चिकित्सालयों से सतत समन्वय के लिये नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. गिरीश रामटेके डीन मेडिकल कॉलेज, डॉ. प्रदीप मोजेस, सीएमएचओ व सिविल सर्जन डॉ. पी गोगिया होगे । सोशल डिस्टेंसिग, सेनेटाईजेशन, घर पहुच सेवा, शहर में स्थित हॉस्टल में रूके हुये छात्रों की मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आवश्यक व्यवस्थायें, जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों के लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से समन्वय का कार्य, स्वयंसेवी संस्थाओं से सम्पर्क करते हुये आम नागरिकों को बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये नोडल अधिकारी आयुक्त नगरनिगम श्री राजेश शाही एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री अतुल सिंह अनुविभागीय राजस्व दंडाधिकारी छिंदवाडा होगे । इसी प्रकार जिला कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाओं एवं संबंधित अधिकारी द्वारा प्रति दिन किये गये कार्यो की सतत निगरानी के लिये नोडल अधिकारी श्री अजीत तिर्की डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती स्मृति खंडेलवाल अधीक्षक भू-अभिलेख छिन्दवाडा होंगे । उन्होने निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्व के अनुरूप कार्य संपादित करते हुये किये गये कार्यवाही से कलेक्टर छिंदवाडा को समय-समय पर अवगत कराये ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल