छिंदवाड़ा-/ कोई पड़ोसी भूखा न रहे


          कोई पड़ोसी भूखा न रहे "
 
 छिंदवाड़ा-/ शिक्षक संघ द्वारा चलाई गई मुहिम में ग्राम उमरेठ के शिक्षक साथियों द्वारा सहायता राशि एवं खाद्यान सामग्री एकत्रित कर गरीब तबके के परिवारों में निःशुल्क वितरित की गई एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष सजीर कादरी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर जी के नेतृत्व मध्यप्रदेश के अनेको जिले ,विकासखण्ड व ग्रामों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सन्देश वाहन चलाये जा रहे है ऐसी कड़ी में जिला छिन्दवाड़ा के तहसील उमरेठ में सजीर कादरी,सर्वेश बाथरे ,दिलीप मालवीय ,गुलाब पवार ने स्थानीय प्रशासन से  अनुमति लेकर सन्देश देने का कार्य प्रारंभ किया जिसमे लोक डाउन के नियमों के अनुसार शिक्षकगण ग्राम ग्राम में भृमण कर ग्रामवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से अवगत करा रहे है व अपने दैनिक जीवन मे की जा रही लापवाही को सुधारने की सलाह दे रहे है जैसे अतिआवश्यक होने पर  घर से  बहार निकलने के पूर्व पूरी तरह शरीर को ढकना, मास्क लगाना ,बाहरी किसी वस्तु को छूने पर हाथ साफ करना किसी वस्तु को सीधे घर मे न ले जाना ,पेसो को छूने के बाद हाथ साफ करना, घर के अंदर जाने के पूर्व अच्छे से मुँह हाथ धोना आवस्यकता हो तो नहाकर घर में जाएं।* *ग्राम उमरेठ के आसपास के ग्रामो में भृमण के समय लोगो ने जीवनयापन हेतु भोजन न होने की बात रखी  अतः आज  ग्राम उमरेठ के समस्त शिक्षकों से सहयोग लेकर 5 किलो गेंहू 3 किलो चावल 500ml तेल ,500ग्राम तुअर दाल, नमक, हल्दी ,मिर्ची के पैकेट दिए गए* *स्थानीय प्रशासन ने इस प्रयास की भरपूर प्रंशसा की।चुकी पुलिस प्रशासन लगातार लॉ एंड आर्डर बनाने में दिन रात तैनात है इसलिये संगठन ने उनके हाथों से  गरीब बुजुर्गों को खाद्य सामग्री वितरित कराई। मुख्य रूप से दान दाताओं में मनोज सोनी,  पुरूषोत्तम शर्मा, सेलवाला मेडम, विमल तारन, सगीना कादरी, अर्चना भारत, अखिलेश सोनी, सुमरन साहू, शिवदयाल डेहरिया रहे एवं सामग्री वितरण में स्माइल फाउंडेशन के साहिद मंसूरी व आसुतोष राजपूत का विशेष सहयोग रहा*


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल