छिंदवाड़ा/- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा के निर्देश, मजदूरों को छात्रावास व आश्रम में रखने की व्यवस्था
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
मजदूरों को छात्रावास व आश्रम में रखने की व्यवस्था
छिन्दवाडा/ 29 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिये संपूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है । लॉकडाउन की स्थिति में जिले से पलायन किये गये लोगों द्वारा अपने गृह ग्रामों में वापसी हो रही है । इन लोगों को गृह वापसी में किसी तरह की असुविधा न हो ऐसी दशा में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा के निर्देश पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एन.एस.बरकडे ने बाहर से आ रहे मजदूरों के लिये रहने की व्यवस्था के लिये छात्रावास व आश्रम व वहां भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा मंडल संयोजकों व अधीक्षकों को दिये । इस दौरान मजदूरों को सेनेटाईजर, मास्क की व्यवस्था करने के साथ यदि उनमें तेज बुखार, खांसी, सर्दी के लक्षण दिखाई देते है तो उनकी सूचना तुरंत ही निकटतम अस्पताल में देने के निर्देश दिये है । यदि आगन्तुक के बीमार होने पर उनकी चिकित्सकीय जांच अस्पताल में कराने को कहा गया । उन्होंने इस दौरान आगन्तुक मजदूरों को एक दूसरे से पर्याप्त दूरी रखने की सलाह भी देने को कहा । श्री बरकडे ने अपने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे छात्रावास या आश्रम में ही रहे । आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने चिकित्सकीय सेवा के लिये 07162-243423 व 07162-242999 व पुलिस विभाग से संबंधित सहायता के लिये 7587611340 व 7049129698 कंट्रोल रूम के नंबर भी दिये है ।
टिप्पणियाँ