छिंदवाड़ा -/जिला प्रशासन की पहल पर दीनदयाल रसोई के माध्यम से विभिन्न संगठनों द्वारा गरीबों को नि:शुल्क भोजन वितरण

 


जिला प्रशासन की पहल पर दीनदयाल रसोई के माध्यम से


विभिन्न संगठनों द्वारा गरीबों को नि:शुल्क भोजन वितरण


छिन्दवाडा/ 28 मार्च 2020कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिले में 25 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन किया है । इस अवधि में जिले के आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं तथा स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये है । लॉकडाउन के दौरान जिले के बेसहारा, मजदूर और असहाय लोगों को सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से किया है । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.शर्मा के निर्देशन में 26 मार्च को राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ जनसुविधा के दृष्टिगत आमजनों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति पर चर्चा की गई, जिसके परिणामस्वरूप जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रतिदिन लगभग बेसहारा,  मजदूर और असहाय लोगों को दीनदयाल रसोई गांधी गंज में सुबह लगभग ढाई हजार एवं शाम को डेढ़ हजार लोगों को भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है । इसके साथ ही  बेसहारा, मजदूर और असहाय ऐसे लोग जिनके घर में राशन नहीं है, उन्हें खाद्य सामग्री नि:शुल्क प्रदान की जा रही है जिससे वे घर पर ही अपना भोजन बना सकें । जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी संगठनों ने बढ़चढ़कर दीनहीन बेसहारा व गरीब लोगों के सहयोग के लिये लॉकडाउन के दौरान आगे आकर काम कर रहे है जिसमें रोटरी क्लब द्वारा दीनदयाल रसोई के लिये 51 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई । वहीं श्री जतिन बिन्द्रा ने 5 हजार एक रूपये तथा एक सामाजिक संगठन ने 20 हजार रूपये का गुप्त दान दिया । सामाजिक संगठनों द्वारा गुरैया सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वालों को नि:शुल्क मास्क, सेनेटाईजर और हैंडशॉप दिया गया । अभी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के इस संकट के दौर में रोटरी क्लब, लायंस क्लब, इनरव्हील, रूद्र परिवार, मदद ग्रुप, कपड़ा बैंक, छिन्दवाड़ा के महाराजा, संकल्प व्हेलफेयर सोसायटी, मातृ सेवा संघ, दीनदयाल रसोई, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, अग्रवाल समाज, पीड़ित मानव जनसेवा संस्थान, हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड, सामाजिक कार्यकर्ता तथा सिंधी समाज द्वारा बेसहारा और गरीबों को भोजन सुनिश्चित कर रहे है । यह सब जिला प्रशासन के मार्गदर्शन व सहयोग से संपन्न हो रहा है जिससे प्रतिदिन सुबह-शाम 4 हजार लोगों को भोजन सुनिश्चित किया जा रहा है।


       सामाजिक संगठनों द्वारा भोजन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया को देखने आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही और एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह ने दीनदयाल रसोई गांधी गंज जाकर व्यवस्थाओं को देखा और भोजन बनाने वाले लोगों से पर्याप्त दूरी में रहकर भोजन बनाने तथा सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुये भोजन परसोने के लिये निर्देशित किया । इसके साथ ही व्यवस्था सुधार के लिये आवश्यक निर्देश भी दिये । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.शर्मा ने इस दौरान गरीब लोगों को राशन भी प्रदान किया ताकि वे अपने घर में ही भोजन बना सके । इसके साथ ही रूद्र परिवार तथा श्री सुरेश अग्रवाल ने भी गरीबों को राशन प्रदान किया । जनसेवा के इस कार्य में दीनदयाल रसोई में कार्यरत सभी सदस्यों का हेल्थ चैकअप प्रतिदिन आरोग्य हॉस्पिटल के सौजन्य से भी किया जा रहा है ।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल