छिंदवाड़ा:-जरूरमंदों को उपलब्ध कराई भोजन और अन्य सामग्री
आलोचना एक्सप्रेस
जरूरमंदों को उपलब्ध कराई भोजन और अन्य सामग्री
छिन्दवाडा/ 30 मार्च 2020/ जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान जिले के नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही अत्यावश्यक सेवाओं के दौरान गरीब, असहाय व निराश्रित परिवारों, विद्यार्थियों और अन्य जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न समाजसेवी संगठनों और समाजसेवियों द्वारा भोजन और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है जिसे आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज परसिस्टेंस इंस्टिट्यूट बैंकिंग स्टडीज के संचालक श्री अंकित सोनी द्वारा किराना सामग्री 60 कंबो पैक (आटा, चावल एवं दाल) गरीब, असहाय व निराश्रित परिवारों को बांटने के लिये जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया । इस सामग्री का वितरण रूद्र परिवार के स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर किया गया । क्रिस्टल जल के श्री अभिषेक सोनी और श्री अर्पित विश्वकर्मा द्वारा पानी के पाउच की 20 बोरी प्रदान की गई जिसे मदद ग्रुप के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वितरित किया गया । श्री हर्षद चौरसिया द्वारा 25 किलो आटा प्रदान किया गया जिसे आवश्यकतानुसार बंटवाया गया l इसी प्रकार श्री अंबिका प्रसाद तुलस्यान और मित्र मंडल द्वारा 200 किराना सामग्री के कंबो पैकेट दिये गये जिसमें से 50 कांबो पैकेट विभिन्न अंचलों से आये शहर में रह रहे विद्यार्थियों को वितरित किये गये और 50 कंबो पैकेट निराश्रित एवं अति निर्धन परिवारों को वितरित कराये गये ।
टिप्पणियाँ