छिंदवाड़ा/चौरई:- टोटल लॉकडाउन के हालात पर आयोजित हुई समीक्षा बैठक।चौरई विधायक सुजीत सिंह ने सभी विभाग प्रमुखों के ली बैठक।

आलोचना न्यूज़


 छिंदवाड़ा/चौरई:- विधायक ने ली चौरई विधानसभा के विभाग प्रमुखों के बैठक।


टोटल लॉकडाउन के हालात पर आयोजित हुई समीक्षा बैठक।


आज चौरई विधायक मा.चौधरी सुजीतसिंहजी चौरई के रेस्ट हाउस में चौरई विधानसभा के विभाग प्रमुखों की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने कोरोना वाइरस के टोटल लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों व कमजोर वर्ग के लोगों को राशन की व्यवस्था करने, राशन दुकानों से बटने वाले लोगों को जल्द अनाज प्रदान करने की व्यवस्था करने, किसानों की बारदाना आदि से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण करने, बाहर से आने वाले लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था करने से साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जाँच व उनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया हेतु  साथ ही जरूरी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु लोग ना परेशान हो इस हेतु व्यापक इंतजाम करने को भी विधायक श्री चौधरी ने निर्देशित किया। इस बैठक में चौरई एस.डी.एम मेधा शर्मा, एस.डी.ओ.पी खुमानसिंह धुर्व सहित चौरई, चाँद व बिछुआ के सभी प्रमुख विभाग प्रमुख उपस्थित थे।


आलोचना एक्सप्रेस समाचार


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल