छिंदवाड़ा-/बिछुआ नगर परिषद स्वच्छता के नाम पर जीरो
*आलोचना न्यूज़*
*बिछुआ नगर परिषद* स्वच्छता के नाम पर जीरो एक और जहां नगर परिषद बिछुआ यह दावा करती है कि वह बिछुआ को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएगी लेकिन ऐसा कुछ इन 5 वर्षों में देखने को नहीं मिला आज पूरा देश *कोरोनावायरस* से जूझ रहा है और हमारा नगर बिछुआ गंदगी से जूझ रहा है नालियों में गंदा पानी कचरा उससे पैदा होने वाले मच्छर और उससे पैदा होने वाली न जाने अनगिनत बीमारियां इसके बावजूद भी बिछुआ सीएमओ साहब स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं दे रहे बस यहां दीवारों पर ऐड लगाए जाते हैं *स्वच्छ बिछुआ स्वस्थ बिछुआ*
ऐसा लगता है की माननीय सीएमओ महोदय जी को बिछुआ के नागरिकों की कोई चिंता ही नहीं।
प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान नगर बिछुआ में सिर्फ कागजों में स्वच्छ होकर रह गया आइए आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं बिछुआ के स्वच्छ बिछुआ अभियान की
*आलोचना एक्सप्रेस बिछुआ*
टिप्पणियाँ