छिंदवाड़ा -/ 24 घंटे के अंदर जुन्नारदेव क्षेत्र के थाना- नवेगांव के अंधे हत्या कत्ल का खुलासा आरोपी गिरफ्तार
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
छिंदवाड़ा/:- दिनांक 29/3 /2020 के प्रातः ग्राम घुड़ैल के कोटवार द्वारा थाना नवेगांव में सूचना दी गई कि दिनांक 28 /3/ 2020 की रात्रि में ग्राम घुड़ैल के मनीराम उनके के पुत्र भीकाराम उनके उम्र 28 साल कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर की छत की सीमेंट शीट हटाकर घर के अंदर प्रवेश कर धारदार हथियार से हत्या कर दिया है सूचना पर थाना प्रभारी नवेगांव द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर जाकर तस्की कर मौके पर मृतक के पिता प्रार्थी मनीराम उईके की रिपोर्ट पर देहाती मर्ग कायम कर दत्तक की शव पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम करवाकर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि में मृतक के घर के अंदर प्रवेश कर कमरे में सो रहे मृतक भीकाराम की धारदार नुकीले हथियार से मारपीट कर हत्या कर देना पाया गया
रिपोर्ट पर थाना नवेगांव में अपराध क्रमांक 45 /20 धारा -302 ,450 लगाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया
प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जुन्नारदेव श्री एस .के .सिंह एवं थाना प्रभारी नवेगांव को तत्काल अनुसंधान कर अज्ञात आरोपी को खोज कर तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी करने के आदेश दिए गए प्रकरण पूरी तरह से अंधे कत्ल का था मौके पर भी अज्ञात आरोपी के संबंध में कोई साक्षी या सबूत नहीं मिले थे टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर एवं साइबर सेल की मदद से सबूत, साक्ष्य इकट्ठे किए गए जिसके आधार पर पाया गया कि मृतक भीकाराम के घर पर आरोपी संतराम उनके निवासी डोरलीढाना आंकिया का आना जाना था एवं मृतक की पत्नी से बात करता था जो मृतक के द्वारा आरोपी संतराम को बात करने से मना किया गया था इसी बात पर से कुछ दिन पहले आरोपी संतराम और मृतक के बीच कहासुनी हुई थी इसी रंजिश के चलते दिनांक 28/03/ 2020 को आरोपी संतराम उईके ने अपने दोस्त विश्वनाथ विश्वकर्मा के साथ मिलकर रात्रि 9:00 बजे मृतक भीकाराम उइके को उसके घर के छत की सीमेंट शीट हटाकर घर के अंदर प्रवेश कर मृतक भीकाराम को सोते हुए कुल्हाड़ी से सिर, माथे और गर्दन में मारकर हत्या कर दिया घटना के बाद दोनों आरोपी संतराम और शिवनाथ फरार हो गए जिसकी तलाश जारी कर दिनांक 30/03/ 2020 को गिरफ्तार कर लिया गया
गिरफ्तार आरोपी:-
1- संतराम पिता आलसी उईके उम्र 22 साल ग्राम कोरपानी कला डोरलीढाना
2- शिवनाथ पिता रतनलाल विश्वकर्मा उम्र 21 साल ग्राम मोरछी थाना- नवेगांव जिला- छिंदवाड़ा
आरोपी का पूर्व इतिहास
थाना नवेगांव में आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है इसके विरुद्ध अन्य थानों से अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है
पुलिस टीम
उप निरीक्षक दीपक डेहरिया, थाना प्रभारी नवेगांव, सहायता नरेश शर्मा,ककैलाश पवार ,सुंदर सिंह ,आरक्षक सुखदेव ,हितेंद्र, अनुज ,योगेश, पूरन ,रामभरोस, हेमेंद्र, बृजेश, शारदा, निधि, थाना नवेगांव पवन दुबे, महेंद्र साइबर सेल को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई
चंचलेश साहू
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
टिप्पणियाँ