छात्र अपने घर पर ही डिजिलेप व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा ई-शिक्षा के माध्यम शिक्षा ग्रहण करेंगे

             आलोचना एक्सप्रेस


छात्र अपने घर पर ही डिजिलेप व्हाट्सएप ग्रुप


द्वारा ई-शिक्षा के माध्यम शिक्षा ग्रहण करेंगे


छिन्दवाडा/ 28 मार्च 2020आज राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा zoom software के माध्यम से वीडियो काँफ्रेंसिंग हुई जिसमे अपने घर से ही लेपटॉप/मोबाइल से जोडा गया जिसमे निर्देश दिये गये कि व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को ई-कंटेंट भेज कर शिक्षा प्रदान की जावेगी। इस हेतु प्रमुख सचिव शिक्षा एवं संचालक द्वारा जिला स्तर पर एवं संकुल स्तर पर डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये गये। निर्देश के अनुक्रम मे सभी बी.आर.सी. को निर्देशित किया गया कि वे कल तक सभी जनशिक्षकों से संकुल स्तर पर डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप बनाने कि कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप बनाने के संबंध मे गाइड लाइन भेजी गई है। संकुल स्तर पर प्रत्येक शाला के शिक्षकों को डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप मे जोडा जायेगा एवं शाला स्तर पर विषय शिक्षक अपने अपने बच्चों को उनके/पालकों के मोबाइल नम्बर से डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप बनायेगे। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से प्राप्त ई-कंटेंट को शिक्षक बच्चों के डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप मे भेजेगें। यह भी शिक्षकों द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रतिदिन कितने बच्चों ने ई-कंटेंट का उपयोग किया है। सभी बच्चों को ई-कंटेंट का उपयोग करने का उतर दायित्व शिक्षकों का होगा। छात्रों के लिये रेडिओ कार्याक्रम भी 1 अप्रैल से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक प्रारम्भ किया जा रहा है। कार्य को गम्भीरता से समय सीमा मे किया जाना है। पुन: 30 मार्च 2020 को zoom software के माध्यम से वीडियो काँफ्रेंसिंग द्वारा समीक्षा की जायेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल