छिंदवाड़ा/ परासिया :-कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत पलटवाडा का सचिव निलंबित
आलोचना एक्सप्रेस कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत पलटवाडा का सचिव निलंबित छिन्दवाडा/ 31 मार्च :- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश द्वारा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी परासिया के प्रतिवेदन के आधार पर जिले की परासिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पलटवाडा के सचिव श्री द्वारका प्रसाद चंद्रवंशी के मुख्यालय पर अनुपस्थित पाये जाने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण और बचाव के दृष्टिगत इतनी गंभीर आपातिक स्थिति में मुख्यालय में निवास नहीं करने और कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर श्री चंद्रवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में श्री चंद्रवंशी का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय परासिया में रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी । उन्होंने कार्य सुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत पलटवाडा के ग्राम रोजगार सहायक श्री सुशील कुमार शर्मा को ग्राम पंचायत पलटवाडा का सचिवीय प्रभार भी आगामी आदेश तक के लिये सौंपने के आदेश दिये है । ...