संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छिंदवाड़ा/ परासिया :-कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत पलटवाडा का सचिव निलंबित

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस   कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत                    पलटवाडा का सचिव निलंबित छिन्दवाडा/ 31 मार्च :-  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश द्वारा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी परासिया के प्रतिवेदन के आधार पर जिले की परासिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पलटवाडा के सचिव श्री द्वारका प्रसाद चंद्रवंशी के मुख्यालय पर अनुपस्थित पाये जाने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण और बचाव के दृष्टिगत इतनी गंभीर आपातिक स्थिति में मुख्यालय में निवास नहीं करने और कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर श्री चंद्रवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में श्री चंद्रवंशी का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय परासिया में रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी । उन्होंने कार्य सुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत पलटवाडा के ग्राम रोजगार सहायक श्री सुशील कुमार शर्मा को ग्राम पंचायत पलटवाडा का सचिवीय प्रभार भी आगामी आदेश तक के लिये सौंपने के आदेश दिये है । ...

छिंदवाड़ा:-/ पुलिस द्वारा 10 घंटे के अंदर थाना- चांद क्षेत्र के हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार हुआ प्रकरण का खुलासा

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस पुलिस द्वारा 10 घंटे के अंदर  थाना- चांद क्षेत्र के हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार हुआ प्रकरण का खुलासा

पत्रकार भी सावधानी बरते ऐसे समय- CSP अशोक तिवारी

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस पत्रकार भी सावधानी बरते ऐसे समय- CSP अशोक तिवारी छिंदवाड़ा- *कोरोना वायरस को लेकर जहाँ लॉक डाउन की स्थिती है ऐसे में पत्रकार भी खबर बनाते समय सावधानी बरते और मॉस्क सहित सेनेटाइजर का प्रयोग करें ।* CSP अशोक तिवारी ने कहा कि *पिछले कुछ दिनों में चेकिंग के दौरान बहुत से वाहनों में प्रेस,मीडिया लिखा पाया गया पर उन व्यक्तियों को कभी इस फील्ड में देखा नही गया ऐसे में इस बात का फायदा उठा कर भी बहुत से लोग वाहनों से घुम रहे है तो जो भी पत्रकार है वो अपने साथ अपना परिचय पत्र और गाड़ी से संबंधित कागज जरूर रखे ताकि किसी तरह की कोई असुविधा न हो* साथ ही कोशिश भी करें कि एक वाहन पर सिर्फ एक ही व्यक्ति निकले वो भी तक जब खबर से संबंधित कार्य हो ।    पुलिस सबकी सेवा में लगी है पर आप सब भी पुलिस का सहयोग करें ।

छिंदवाड़ा:--कोरोना वायरस से बचने के लिए शासन के निर्देश पर खासतौर पर ध्यान दें

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस कोरोनावायरस से बचने के लिए शासन के निर्देश पर खासतौर पर ध्यान दें *मध्यप्रदेश शासन कि कुछ गाइडलाइन जो बताई जा रही है जैसे कि हम आप न्यूज़ चैनल पर देख रहे हैं और साथ ही कुछ फेंक न्यूज़ लोग बाग डाल रहे हैं ऐसी नियोजन से सावधान एवं सतर्क रहें क्योंकि दिल्ली की कुछ जगहों पर शासन के नाम से मैसेज लिख कर के लुटेरों ने लोगों के बैंक अकाउंट भी खाली कर दिए हैं इसलिए ध्यान रहे शासन किसी भी लिंक को पुश करने के लिए यह क्लिक करने के लिए नहीं कहती है इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें क्योंकि आपके मोबाइल के जरिए आपकी बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स उन लोगों तक पहुंच जाएगी जो लोगों को फर्जी फोन करके पहले फंसाते थे अब कोरोनावायरस का सहारा लेकर के लोगों को शासन के अकाउंट पर पैसे डालने के लिए भी कहा जा रहा है और कुछ लोग ऐसे हैं कि आपके क्षेत्रीय एवं भारत सरकार के द्वारा नाम लेकर के यह लोग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं ऐसे लोगों से सावधान रहें और जो न्यूज़ चैनल पर दिखाया जा रहा है जो न्यूज़ चैनल आपके टीवी पर आते हैं सिर्फ और सिर्फ उन पर ही विश्वास करें दूसरी बात मैं ग्रुप के सभी लोगों से भी निवेदन करना ...

छिंदवाड़ा:-जरूरमंदों को उपलब्ध कराई भोजन और अन्य सामग्री

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस जरूरमंदों को उपलब्ध कराई भोजन और अन्य सामग्री छिन्दवाडा/ 30 मार्च   2020 /  जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान जिले के नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही अत्यावश्यक सेवाओं के दौरान गरीब, असहाय व निराश्रित परिवारों, विद्यार्थियों और अन्य जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न समाजसेवी संगठनों और समाजसेवियों द्वारा भोजन और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है जिसे आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज परसिस्टेंस इंस्टिट्यूट बैंकिंग स्टडीज के संचालक श्री अंकित सोनी द्वारा किराना सामग्री 60 कंबो पैक (आटा, चावल एवं दाल) गरीब, असहाय व निराश्रित परिवारों को बांटने के लिये जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया । इस सामग्री का वितरण रूद्र परिवार के स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर किया गया । क्रिस्टल जल के श्री अभिषेक सोनी और श्री अर्पित विश्वकर्मा द्वारा पानी के पाउच की 20 बोरी प्रदान की गई जिसे मदद ग्रुप के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वितरित किया गया । श्री हर्षद चौरसिया द्वारा 25 किलो आटा प्रदान किया गया जिसे आवश्यकतानुसार बंट...

छिंदवाड़ा -/ 24 घंटे के अंदर जुन्नारदेव क्षेत्र के थाना- नवेगांव के अंधे हत्या कत्ल का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

चित्र
            आलोचना एक्सप्रेस समाचार   छिंदवाड़ा/:-  दिनांक 29/3 /2020 के प्रातः ग्राम घुड़ैल के कोटवार द्वारा थाना नवेगांव में सूचना दी गई कि दिनांक 28 /3/ 2020 की रात्रि में ग्राम घुड़ैल के मनीराम उनके के पुत्र भीकाराम उनके उम्र 28 साल कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर की छत की सीमेंट शीट हटाकर घर के अंदर प्रवेश कर धारदार हथियार से हत्या कर दिया है सूचना पर थाना प्रभारी नवेगांव द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर जाकर तस्की कर मौके पर मृतक के पिता प्रार्थी मनीराम उईके की रिपोर्ट पर देहाती मर्ग कायम कर दत्तक की शव पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम करवाकर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि में मृतक के घर के अंदर प्रवेश कर कमरे में सो रहे मृतक भीकाराम की धारदार नुकीले हथियार से मारपीट कर हत्या कर देना पाया गया रिपोर्ट पर थाना नवेगांव में अपराध क्रमांक 45 /20 धारा -302 ,450 लगाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जुन्न...

सघन आबादी और संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को सबसे पहले करें सेनेटाइज

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार  छिंदवाड़ा-: सघन आबादी और संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को सबसे पहले करें सेनेटाइज शहर में बाजार बंद के बाद भी घनी बस्तियों में लोग पुलिस की चेतावनी व प्रशासन के आदेश के बाद भी लापरवाही बरत रहे हैं। हालात ये है कि लोग अपने घरों के बाहर सामूहिक रूप से बैठकर न बतिया रहे हैं, बल्कि बस्तियों में छोटी-छोटी दुकानें दिनभर खुल रही है। पुलिस ने गश्त के दौरान दुकानें बंद करने को कहा लेकिन ये सब बेअसर साबित हो रहा है।  नगर में सर्वाधिक भीड़ वाली घनी बस्तियों में लोग अपने घरों के बाहर गली में एकत्र होकर दिन भर गप्पे लगाते हुए आसानी से देखा जा सकता है। साथ ही दुकान भी खुलेआम संचालित की जा रही हैं। जबकि इन बस्तियों में ज्यादातर मजदूर व अशिक्षित वर्ग के लोग निवास कर रहे हैं। ऐसे में सावधानी नहीं बरतने से वायरस का ज्यादा खतरा बना हुआ है। वहीं नगर निगम की सेनेटाइजर मशीन शहर के मुख्यमार्गों पर संचालित की जा रही है। वैसे तो सम्पूर्ण शहर को ही सेनेटाइजर करना चाहिए, बावजूद शहर के सघन इलाकों और संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर सबसे अधिक ध्यान देने की आवश्...

छिंदवाड़ा/- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा के निर्देश, मजदूरों को छात्रावास व आश्रम में रखने की व्यवस्था

चित्र
                    आलोचना एक्सप्रेस समाचार मजदूरों को छात्रावास व आश्रम में रखने की व्यवस्था छिन्दवाडा/ 29 मार्च   2020 /  कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिये संपूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है । लॉकडाउन की स्थिति में जिले से पलायन किये गये लोगों द्वारा अपने गृह ग्रामों में वापसी हो रही है । इन लोगों को गृह वापसी में किसी तरह की असुविधा न हो ऐसी दशा में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा के निर्देश पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एन.एस.बरकडे ने बाहर से आ रहे मजदूरों के लिये रहने की व्यवस्था के लिये छात्रावास व आश्रम व वहां भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा मंडल संयोजकों व अधीक्षकों को दिये । इस दौरान मजदूरों को सेनेटाईजर, मास्क की व्यवस्था करने के साथ यदि उनमें तेज बुखार, खांसी, सर्दी के लक्षण दिखाई देते है तो उनकी सूचना तुरंत ही निकटतम अस्पताल में देने के निर्देश दिये है । यदि आगन्तुक के बीमार होने पर उनकी चिकित्सकीय जांच अस्पताल में कराने को कहा गया । उन...

छिंदवाड़ा/चौरई:- टोटल लॉकडाउन के हालात पर आयोजित हुई समीक्षा बैठक।चौरई विधायक सुजीत सिंह ने सभी विभाग प्रमुखों के ली बैठक।

चित्र
आलोचना न्यूज़   छिंदवाड़ा/चौरई:- विधायक ने ली चौरई विधानसभा के विभाग प्रमुखों के बैठक। टोटल लॉकडाउन के हालात पर आयोजित हुई समीक्षा बैठक। आज चौरई विधायक मा.चौधरी सुजीतसिंहजी चौरई के रेस्ट हाउस में चौरई विधानसभा के विभाग प्रमुखों की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने कोरोना वाइरस के टोटल लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों व कमजोर वर्ग के लोगों को राशन की व्यवस्था करने, राशन दुकानों से बटने वाले लोगों को जल्द अनाज प्रदान करने की व्यवस्था करने, किसानों की बारदाना आदि से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण करने, बाहर से आने वाले लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था करने से साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जाँच व उनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया हेतु  साथ ही जरूरी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु लोग ना परेशान हो इस हेतु व्यापक इंतजाम करने को भी विधायक श्री चौधरी ने निर्देशित किया। इस बैठक में चौरई एस.डी.एम मेधा शर्मा, एस.डी.ओ.पी खुमानसिंह धुर्व सहित चौरई, चाँद व बिछुआ के सभी प्रमुख विभाग प्रमुख उपस्थित थे। आलोचना एक्सप्रेस समाचार

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव:-जहां एक तरफ कोरोना पूरी दुनिया में काल बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ बारिश और ओले आमजन के लिए और किसानों के लिए आफत बना हुआ है

चित्र
    आलोचना एक्सप्रेस  जुन्नारदेव  छिंदवाड़ा-/ जहां एक तरफ कोरोना पूरी दुनिया में काल बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ बारिश और ओले आमजन के लिए और किसानों के लिए आफत बना हुआ है लॉक डाउन के चलते आमजन किसान वैसे ही परेशान है और दूसरी तरफ भारी बारिश ओर ओले   आखिर किसान और आमजन करे तो क्या करें  जुन्नारदेव क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटकुही एवं समस्त क्षेत्रों में जमकर भारी बारिश और ओले बरसे  ब्यूरो रिपोर्ट आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा -/जिला प्रशासन की पहल पर दीनदयाल रसोई के माध्यम से विभिन्न संगठनों द्वारा गरीबों को नि:शुल्क भोजन वितरण

चित्र
  जिला प्रशासन की पहल पर दीनदयाल रसोई के माध्यम से विभिन्न संगठनों द्वारा गरीबों को नि:शुल्क भोजन वितरण छिन्दवाडा/ 28 मार्च   2020 /  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिले में 25 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन किया है । इस अवधि में जिले के आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं तथा स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये है । लॉकडाउन के दौरान जिले के बेसहारा, मजदूर और असहाय लोगों को सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से किया है । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.शर्मा के निर्देशन में 26 मार्च को राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ जनसुविधा के दृष्टिगत आमजनों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति पर चर्चा की गई, जिसके परिणामस्वरूप जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रतिदिन लगभग बेसहारा,  मजदूर और असहाय लोगों को दीनदयाल रसोई गांधी गंज में सुबह लगभग ढाई हजार एवं शाम को डेढ़ हज...

छात्र अपने घर पर ही डिजिलेप व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा ई-शिक्षा के माध्यम शिक्षा ग्रहण करेंगे

चित्र
             आलोचना एक्सप्रेस छात्र अपने घर पर ही डिजिलेप व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा ई-शिक्षा के माध्यम शिक्षा ग्रहण करेंगे छिन्दवाडा/ 28 मार्च   2020 /  आज राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा zoom software के माध्यम से वीडियो काँफ्रेंसिंग हुई जिसमे अपने घर से ही लेपटॉप/मोबाइल से जोडा गया जिसमे निर्देश दिये गये कि व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को ई-कंटेंट भेज कर शिक्षा प्रदान की जावेगी। इस हेतु प्रमुख सचिव शिक्षा एवं संचालक द्वारा जिला स्तर पर एवं संकुल स्तर पर डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये गये। निर्देश के अनुक्रम मे सभी बी.आर.सी. को निर्देशित किया गया कि वे कल तक सभी जनशिक्षकों से संकुल स्तर पर डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप बनाने कि कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप बनाने के संबंध मे गाइड लाइन भेजी गई है। संकुल स्तर पर प्रत्येक शाला के शिक्षकों को डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप मे जोडा जायेगा एवं शाला स्तर पर विषय शिक्षक अपने अपने बच्चों को उनके/पालकों के मोबाइल नम्बर से डिजिलेप व्हाट्स एप ग्रुप ब...

छिंदवाड़ा-/ कोई पड़ोसी भूखा न रहे

चित्र
          कोई पड़ोसी भूखा न रहे "    छिंदवाड़ा-/ शिक्षक संघ द्वारा चलाई गई मुहिम में ग्राम उमरेठ के शिक्षक साथियों द्वारा सहायता राशि एवं खाद्यान सामग्री एकत्रित कर गरीब तबके के परिवारों में निःशुल्क वितरित की गई एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष सजीर कादरी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर जी के नेतृत्व मध्यप्रदेश के अनेको जिले ,विकासखण्ड व ग्रामों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सन्देश वाहन चलाये जा रहे है ऐसी कड़ी में जिला छिन्दवाड़ा के तहसील उमरेठ में सजीर कादरी,सर्वेश बाथरे ,दिलीप मालवीय ,गुलाब पवार ने स्थानीय प्रशासन से  अनुमति लेकर सन्देश देने का कार्य प्रारंभ किया जिसमे लोक डाउन के नियमों के अनुसार शिक्षकगण ग्राम ग्राम में भृमण कर ग्रामवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से अवगत करा रहे है व अपने दैनिक जीवन मे की जा रही लापवाही को सुधारने की सलाह दे रहे है जैसे अतिआवश्यक होने पर  घर से  बहार निकलने के पूर्व पूरी तरह शरीर को ढकना, मास्क लगाना ,बाहरी किसी वस्तु को छूने पर हाथ साफ करना किसी वस्तु को सीधे घर मे न ले जाना ,पेसो को छूने के...

छिंदवाड़ा-/कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

चित्र
                 आलोचना एक्सप्रेस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त छिन्दवाडा / 26  मार्च  2020 /  कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने   कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये संपूर्ण जिले में 25  मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन किया है । इस अवधि में जिले के आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाये प्रदाय करने के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये है ।           जिसमें जिले के समस्त नोडल अधिकारियों, अनुविभागीय दंडाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने तथा भारत शासन एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप विधिक आदेश जारी करने के लिये नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम और सहायक नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैध होगे । इसी प्रकार जिला अस्पताल में स्थित आईसोलेशन सेन्टर एवं कोरोना वायरस से संबंधित कंट्रोल रूम तथा ओपीडी की सत...

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की प्रभावित होने वालों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा

चित्र
                आलोचना एक्सप्रेस मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की प्रभावित होने वालों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दो माह का एडवांस भुगतान मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता जनजातियों परिवारों के खातों में दो माह की एडवांस राशि मध्यान्ह भोजन के लिये 65 लाख 91 हजार विद्यार्थियों के खाते में 156 करोड़ की राशि वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से आयुक्तों, आई.जी. कलेक्टरों, एस.पी. अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आयुक्तों, आई.जी., जिला कलेक्टरों, एस.पी., सीएमएचओ, नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिका, सीएमओ से कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के आह्वान के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति और इससे प्रभावित वर्गों के लिये सहायता पैकेज की देने की बात की । उन्होने कहा कि प्रदेश के 46 लाख पेंशनर्स को 600 रु. प्रतिमाह सामाजिक...

राज्यपाल छत्तीसगढ़ ने प्रदेशवासियों से आत्मबल बनाए रखने, निराशा को दूररखने और संक्रमण से बचे रहने के उपाए करने, एकजुटता रखने की अपील की

चित्र
                    आलोचना एक्सप्रेस 🙏 राज्यपाल छत्तीसगढ़ ने प्रदेशवासियों से आत्मबल बनाए रखने, निराशा को दूररखने और संक्रमण से बचे रहने के उपाए करने, एकजुटता रखने की अपील की - लॉक डाउन के निर्धारित दिनों का गंभीरता से करें पालन : सुश्री अनुसुईया उइके🙏👉 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एकजुट रहने और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अपील का पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि आज से नवरात्रि की शुरुआत हुई है। आप सबकी मनोकामना पूरी होगी और सभी स्वस्थ रहें। राज्यपाल ने कहा है कि भीड़भाड़ वाले स्थान में न जाये और आपस में दूरी बनाकर रखें। बहुत आवश्यक हो तो तभी घर से बाहर निकलें। लॉक डाउन के निर्धारित दिन बेहद महत्वपूर्ण है, इन दिनों हम संयम का पालन करें, इससे ही हम और पूरा देश और समाज सुरक्षित रहेगा। नवरात्रि का पर्व भी संयम और त्याग तपस्या का होता है। आपके द्वार किया गया संयम, त्याग, तपस्या यही हमारा देश के प्रति सच्चा योगदान होगा। सभी आवश्यक वस्तुएँ उपयोग अनुसार ही खरीदें अत्याधिक भं...

नरसिंहपुर कलेक्टर  दीपक सक्सेना द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिये समस्त विभागों को दिये विशेष दिशा निर्देश*

चित्र
        आलोचना एक्सप्रेस *🔄 नरसिंहपुर कलेक्टर  दीपक सक्सेना द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिये समस्त विभागों को दिये विशेष दिशा निर्देश*    *🔄 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लिये लोगों को किए अलर्ट*  (1) दूध, खाद्य पदार्थ, फल-सब्ज़ी, दवाई आदि अत्यावश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष व्यवसायिक संस्थान केवल दोपहर 12.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक खोले जायें  (2) ज़िले के समस्त साप्ताहिक हाटबाजार भी केवल दोपहर 12.00 बजे से 4.00 बजे तक खोले जायें. (3) अत्यावश्यक सेवाओं  (विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशमन, दूरसंचार आदि) को छोड़कर शेष विभागों में केवल 50% कर्मचारी ही कार्यालय में आयें. शेष 50% घर पर रहकर कार्य करें. इस रोस्टर का निर्धारण कार्यालय प्रमुख करें. (4) नर्मदा एवं अन्य नदी तटों पर सामूहिक स्नान वर्जित रहेगा. (5). सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम जिनमें 20 से अधिक व्यक्ति शामिल होने की संभावना का आयोजन वर्जित होगा. (6) लंगर, भंडारा जैसे सामूहिक भोज के कार्यक्रम का आयोजन वर्जित होगा. (7) जहां कहीं भी किसी कार्य के लिये लाईन में लगना ...

कोरोना वायरस के चलते छिंदवाड़ा के  लॉक डाउन की स्थिति में जिला दंडाधिकारी को प्रदत शक्तियों

चित्र
*कोरोना वायर स के चलते छिंदवाड़ा के  लॉक डाउन की स्थिति में जिला दंडाधिकारी को प्रदत शक्तियों के आधार पर* समस्त छिंदवाड़ा जिले वासियों को सूचित किया जाता है कि जो भी किराएदार किराए के मकान पर रह रहे हैं वह अपना किराया महा मार्च एवं अप्रैल का नहीं देंगे जो भी मकान मालिक अगर अपने किराएदार से किराया वसूल करेगा! शिकायत मिलने पर उस मकान मालिक पर कार्यवाही की जाएगी जिसका अधिकतम आर्थिक दंड ₹10000 या 6 महीने का कारावास है.... आदेशानुसार कलेक्टर छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री मोदी बोले- आज रात 12 बजे से 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

चित्र
                      आलोचना एक्सप्रेस समाचार PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री मोदी बोले- आज रात 12 बजे से 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउनकिसी भी तरह का खिलवाड़, आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है। मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा। 21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है।अफवाहों से बचें: पीएमलेकिन साथियों, ये भी ध्यान रखिए कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें। मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस बीमारी के लक्षणों के दौरान, बिना डॉक्टरों की सलाह के, कोई भी दवा न लें। राज्य सरकारों से अनुरोध किया: पीएममैंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि इस समय उनकी पहली प्राथमिकता, सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं ही होनी चाहिए, हेल्थ केयर ही प्राथमिकता होनी चाहिए। जरूरी साधनों की संख्या बढ़ाईइससे कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज,प...

राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन छिंदवाड़ा ने भारत में फैले कोरोना वायरस से बचने के लिए मार्क्स व साबुन का वितरण किया

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस ,राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन ने भारत में फैले  कोरोना वायरस से बचने के लिए मार्क्स व साबुन का वितरण किया *🙏*                     राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू अखिल सूर्यवंशी सुमित नागवंशी ने बताया की यातायात डीएसपी आदरणीय सुदेश सिंह जी द्वारा कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया व पातालेश्वर में घर घर जाकर कपड़े से बने मार्क्स  साथ ही बताया आप इसे ही उपयोग करने के बाद इस मार्क्स को धूल सकते हैं वाह साथ ही हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया गया डीएसपी साहब ने बताया की मार्क्स का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें साथ ही एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहे राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन आदरणीय डीएसपी साहब का हृदय से धन्यवाद करता है राष्ट्रीय हिंदू  सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता किशोर गोडसे राहुल सोनी धीरज सोनी मयूर साहू रजत डोके बिट्टू साहू ब हिंदू युवा उपस्थित थे राष्ट्रीय हिंदू सेना के अधिकारी कार्यकर्ता का संगठन हृदय से धन्यवाद करता है                 ...

कोरोना वायरस को मजाक में ना लें सावधान रहें सुरक्षित रहें लॉकडाउन में शासन प्रशासन की मदद करें

चित्र
  *जिन लोगों को कोरोना अभी भी मजाक लग रहा है और जो लोग लॉकडाऊन का पालन नही कर रहे हैं वो याद रखें कि अमेरिका* *इटली* और *फ्रांस* जैसे देश हमसे स्वास्थ्य सुविधाओं से लेके हर क्षेत्र में बहुत आगे हैं।।  उन देशों में आबादी घनत्व भी भारत से बहुत कम है इसके बाद भी वे कोरोना पर काबू नई कर पा रहे हैं।। वहाँ भी कुछ लोगो ने पहले कोरोना को मजाक समझा था।। उन कुछ लोगों के कारण ही आज कोरोना ने उन देशों में तबाही ला दी है।।।  आप लोगों से निवेदन है कि इस बीमारी से यदि बचना है तो घर पर ही रहें।। लॉकडाऊन का पूर्णतः पालन करें।।। प्रशासन से जबरदस्ती बहस न करें।। वे आप लोगों की सुरक्षा के लिए ही लगे हुए हैं।      अपील - आलोचना एक्सप्रेस समाचार

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बनाए कंट्रोल रूम के संबंध में निरीक्षण किया गया

चित्र
               आलोचना एक्सप्रेस  आज दिनांक 24 मार्च 2020 श्री राजेश शाही आयुक्त नगर निगम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह अनुविभागीय दंडाधिकारी छिंदवाड़ा श्रीमती गोगिया सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा डॉक्टर सुशील दुबे आरएमओ जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बनाए गए अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देश प्रसारित किए गए

मध्यप्रदेश में आज से शिवराज..

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस  * मध्यप्रदेश में आज से शिवराज..* *चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराजसिंह चौहान* *मध्यप्रदेश में फिर भाजपा फिर शिवराज..* *साधे समारोह में शिवराजसिंह चौहान को राज्यपाल लालजी टंडन ने शपथ दिलाई* *कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सिर्फ हाथ जोडकर अभिवादन स्वीकार किया नवीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने* *तत्काल कोरोना वायरस से लड़ने को बताया पहली प्राथमिकता*

छिंदवाड़ा-/नोवेल कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव के लिये जिला व अनुविभाग स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार नोवेल कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव के लिये जिला व अनुविभाग स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त      छिन्दवाडा/ 23 मार्च   2020 /  राज्य  शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने और इससे जनित बीमारी के संक्रमण की रोकथाम, व्यक्तियों की सूचनाओं के अनुसार उनकी छिंदवाडा जिले में प्रवेश की अनुमति जारी करने और लोक हित व लोक स्वास्थ्य  की दृष्टि से नोवेल कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव के लिये जिला व अनुविभाग स्तर पर नोडल अधिकारियों को नामांकित करते हुये उनकी नियुक्ति की गई है । यह आदेश तत्काल   प्रभावशील हो गया है ।          कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर अपर जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम तथा अनुविभाग स्तर पर अनुविभाग छिंदवाडा में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अतुल सिंग, अनुविभाग परासिया में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री नम:शिवाय अरजरिया, अनुविभाग जुन्नारदेव...

छिंदवाड़ा -/टोटल लॉक डाउन के दौरान जिले के समस्त धार्मिक स्थलों में आम जन का प्रवेश प्रतिबंधित

चित्र
  टोटल लॉक डाउन के दौरान जिले के समस्त धार्मिक स्थलों में आम जन का प्रवेश प्रतिबंधित छिन्दवाडा/ 23 मार्च   2020 /  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने और लोक सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण छिंदवाडा जिले में टोटल लॉक डाउन के संबंध में जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार जिले के समस्त धार्मिक स्थलों में आम जन का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा । श्रृध्दालु अपने घर पर ही पूजा अर्चना करेगे । नवरात्रि और अन्य पर्वो के दृष्टिगत सामूहिक आरती, पूजा, तकरीर, लंगर, हवन, प्रवचन, प्रार्थना, सामूहिक भोज, भंडारे आदि प्रतिबंधित रहेगे । केवल उनके पुजारी, मौलवी, पादरी को पूजा अर्चना की छूट रहेगी, लेकिन वे पूजा अर्चना के बाद धार्मिक स्थल पर उपस्थित नहीं रहेगे और अपने-अपने घर चले जायेगे

मैं सलाम करता हूं ऐसे जनता के सेवक को / ये हैं नरसिंहपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना और एस पी गुरुकरन सिंह,

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस मैं सलाम करता हूं ऐसे जनता के सेवक को *  नरसिंगपुर --/ ये हैं नरसिंहपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना और एस पी गुरुकरन सिंह, युवा  आई पी एस गुरुकरन सिंह एम बी बी एस,एम डी हैं, पी जी आई चंडीगढ़ में पढ़े और कई स्वर्ण पदक प्राप्त किये, पढ़ाई के मेडिकल बैकग्राउंड के कारण कोरोना की गंभीरता को समझते हुए इन दोनों अधिकारियों ने नरसिंहपुर को दो दिन पहले ही पूरे 15 दिनों के लिए लॉक डाउन करने का निर्णय लिया और लोगों को जागरूक करने खुद सड़कों पर निकल पड़े, आज देश को ऐसे ही अधिकारियों की जरूरत है जो खुद दूरदर्शी निर्णय लेकर पूरी मानव जाति को सुरक्षित करने का काम करें,जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने भी शानदार निर्णय लेते हुए जबलपुर को लॉक डाउन किया,स्वास्थ सेवाओं को भविष्यगत खतरे के लिए तैयार किया और खुद फील्ड पर डटे हैं, पूरे विश्व में कोरोना से निपटने कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश के लिए यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकी यहां अभी कार्यवाहक सरकार है,क्या करें...ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं ,तब ऐसे जानदार-शानदार अधिकारियों का होना मन को सुकून देता है,आज के सही के हीरो...सलाम

  छिंदवाड़ा-/बिछुआ नगर परिषद स्वच्छता के नाम पर जीरो

चित्र
  *आलोचना न्यूज़*                  * बिछुआ नगर परिषद* स्वच्छता के नाम पर जीरो एक और जहां नगर परिषद बिछुआ यह दावा करती है कि वह बिछुआ को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएगी लेकिन ऐसा कुछ इन 5 वर्षों में देखने को नहीं मिला आज पूरा देश  *कोरोनावायरस* से जूझ रहा है और हमारा नगर बिछुआ गंदगी से जूझ रहा है नालियों में गंदा पानी कचरा उससे पैदा होने वाले मच्छर और उससे पैदा होने वाली न जाने अनगिनत बीमारियां इसके बावजूद भी बिछुआ सीएमओ साहब स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं दे रहे बस यहां दीवारों पर ऐड लगाए जाते हैं *स्वच्छ बिछुआ स्वस्थ बिछुआ*  ऐसा लगता है की माननीय सीएमओ महोदय जी को बिछुआ के नागरिकों की कोई चिंता ही नहीं।  प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान नगर बिछुआ में सिर्फ कागजों में स्वच्छ होकर रह गया आइए आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं बिछुआ के स्वच्छ  बिछुआ अभियान की   *आलोचना एक्सप्रेस बिछुआ*

कोरोना वायरस के चलते जिले की क्षेत्रीय सीमा के अंतर्गत जबलपुर की ओर से आने-जाने वाली सभी यात्री बसों का संचालन प्रतिबंधित

चित्र
  कोरोना अपडेट -/ आलोचना एक्सप्रेस कोरोना वायरस के चलते जिले की क्षेत्रीय सीमा के अंतर्गत जबलपुर की ओर से आने-जाने वाली सभी यात्री बसों का संचालन प्रतिबंधित छिन्दवाडा/ 21 मार्च-/   कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने और लोक सुरक्षा की दृष्टि से म.प्र.मोटर वाहन नियम 1994 की धारा 215 के अंतर्गत 21 से 31 मार्च तक छिन्दवाड़ा जिले से जबलपुर की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों के संचालन को छिन्दवाड़ा जिले की क्षेत्रीय सीमा के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह कार्यवाही सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक छिन्दवाड़ा द्वारा जबलपुर जिले में 4 पक्ररण कोरोना वायरस के पॉजीटीव पाये जाने और अन्य जिलों में उसके फैलने की संभावना को देखते हुये जन हित में अन्य जिलों से छिन्दवाड़ा आने वाली बसों इत्यादि का आवागमन आगामी आदेश तक के लिये प्रतिबंधित किये जाने संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर की गई है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। उन्होंने इस संबंध में सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, डिण्डोरी और कटनी के कलेक्टर एवं छिन्दवाड़ा, जब...

छिंदवाड़ा/-जुन्नारदेव के ग्राम कटकुही एवं समस्त क्षेत्र में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि फसलों को काफी नुकसान होने की उम्मीद

चित्र
  ब्रेकिंग न्यूज़ आलोचना एक्सप्रेस जुन्नारदेव के ग्राम कटकुही एवं समस्त क्षेत्र में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि फसलों को काफी नुकसान होने की उम्मीद भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि इस ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान होने की आशंका  ब्यूरो रिपोर्ट आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा

आज चौरई थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस का लोगो को दिया संदेश

चित्र
              आलोचना एक्सप्रेस आज चौरई थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस का लोगो को दिया संदेश *छिन्दवाड़ा में धारा 144 लगी। *कोरोना वायरस को लेकर चौरई पुलिस भी सतर्क है।आज चौरई थाना प्रभारी एवं समस्त स्टॉप ने मास्क लगाकर बस स्टैंड चौरई में लोगो को कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए लोगो को अवगत कराया थाना प्रभारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों में कम से कम लोग एक साथ इखट्टा रहे , बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले।* *कोरोना के खतरे को देखते हुए छिन्दवाड़ा में भी धारा 144 लगा दी गई हैं। इसीलिए समस्त नागरिकों को मास्क लगाने के साथ-साथ सेनेटाइजर का उपयोग करने का संदेश दिया गया।*

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस की खबर निकली झूटी   प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलाशा

चित्र
                 आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस की खबर निकली झूटी   प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलाशा  छिन्दवाड़ा।  जिले में आज सोशल साइट्स में एक अफवाह चली थी कि परासिया निवासी युवक कोरोना वायरस संदिग्ध पाया गया है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है।  लेकिन चन्द घण्टो बाद यह खबर महज कोरी अफवाह निकली। इस बात की जानकारी देने के लिए छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज एवं छिंदवाड़ा के अपर कलेक्टर राजेश शाही द्वारा प्रेस वार्ता बुलाई गई जिसमें यह बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से परासिया में रहने वाली युवक को सर्दी खांसी थी किंतु परासिया में पूरी जांच ना होने के कारण उसे 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।। छिंदवाड़ा में जांच होने के बाद मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टरों ने बताया कि उसे सिर्फ साधारण सर्दी खांसी थी एवं उसमें कोरोना वायरस नहीं पाए गए हैं। *अफवाह से रहे सावधान:-* अपर कलेक्टर राजेश शाही ने छिंदवाड़ा की जनता से अपील की है कि कृपया गलत अफवाह शहर में ना फैलाये । उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि कोई...

चौरई पूर्व विधायक श्री पंडित रमेश दुबे ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा*

चित्र
*                   आलोचना एक्सप्रेस   पूर्व विधायक ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा* *_आज चौरई पूर्व विधायक माननीय श्री पंडित रमेश दुबे जी ने भाजपा नेताओं के साथ कल हुई ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राम समसवाड़ा,घोरा वाडी,मडुआ खुर्द,हसनपुर,सीतापार समेत अन्य गांवों में जाकर फसलों और ओला से प्रभावित घरो का निरीक्षण किए और पीड़ितो ने पूर्व विधायक श्रील दुबे जी को अपने बीच पाकर अपना दर्द बताया। व पूर्व विधायक श्री दुबे जी ने पीड़ितो से दर्द साझा करते हुए अपनी एवम् भाजपा संघठन के द्वारा प्रशासनिक प्रयासों की बात कही तथा हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।_* *इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी जी,वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश शर्मा जी,जितेन्द्र बब्बी चौरे जी,अमित सोनी जी,रजनीश गौतम जी,अनुराग जैन जी,मदन राय जी,महेंद्र वर्मा जी,प्रेम सिंह पटेल जी,जगदीश चोबे जी,श्याम सिंह ठाकुर जी,घनश्याम शर्मा जी,मदन ठाकुर जी,हरीश ठाकुर जी,पंकज राज साहू जी समेत ग्रामवासी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।*