राष्ट्रीय हिंदू सेना ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया
*राष्ट्रीय हिंदू सेना ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया* 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद 44 नौजवान पिछले वर्ष आतंकी हमले में शहीद हुए थे राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन द्वारा 14 फरवरी को शाम 7:30 बजे शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी पुष्प पुष्प माला चढ़ाया गया व मोमबत्ती जला के उन्हें याद किया गया उन्होंने अपनी जानकी नौजवान अपने देश के लिए शहीद हुए उन शहीदों को नमन किया राष्ट्रीय हिंदू सेना के सैकड़ों युवा उपस्थित थे
वा राष्ट्रीय हिंदू सेना के मोहित साहू,शोभित साहू,मोहित साहू,
राजू साहू,राहुल प्रजापति,शोभित साहू ,आकाश दुर्वे. ,गंगु (प्रदीप) छोटू उईके,प्रवेश जामूनकर, रिंकू उईके
भोला (अज्जू), सुमित नागवंशी,आदि युवा उपस्तित थे।
*जय श्री राम राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला छिंदवाड़ा*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩
टिप्पणियाँ