कृष्ण जन्म उत्सव में जमकर नाचे श्रोतासुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज चौथे दिन की कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्रोता झूमकर नाचे.
आलोचना एक्सप्रेस
कृष्ण जन्म उत्सव में जमकर नाचे श्रोता
*मोहगांव हवेली/ सौंसर :*
सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज चौथे दिन की कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्रोता झूमकर नाचे.
व्यासपीठाचार्य सुश्री आरती द्विवेदी ने कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा हरि का द्वार हैं. उन्होंने गजेन्द्र की कथा सुनाते हुए कहा कि, यह हर व्यक्ति की कथा हैं. संसार के रिश्तों में ईश्वर को भूल गये. गरुड़ के अहंकार हरण कि कथा सुनाते हुए अहंकार न करने का श्रोताओं से आग्रह किया. समुद्र मंथन एवं श्रीराम जन्म की कथा का सुंदर वर्णन किया. वामन अवतार एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मनमोहक सजीव झांकीयों ने श्रोताओं का मन मोह लिया.
प्रतिवर्षानुसार कल महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह 8 बजे सर्पा नदी पुजन, आरती एवं चुनरी अर्पण कार्यक्रम होगा. रात्री में मराठी भाषा में ह.भ.प. अविनाश महाराज का हरिकिर्तन होगा.
टिप्पणियाँ