किसानों ने दिया SDM को ज्ञापन
*किसानों ने दिया SDM को ज्ञापन*
मक्का के निरंतर गिरते बाजार भाव को देखते हुए।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ व किसानों ने बुधवार को चौरई में समय 2:00 बजे मुख्यमंत्री महोदय के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें सभी किसानो ने एकजुट होकर।पार्टी वाद को छोड़कर किसानों की हक की लड़ाई में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हुए। और अपने हक की मांग की गई। किसानों की मांग यह है की
मक्का समर्थन मूल्य से नीचे खरीदी ना जाए या मक्का पूर्व सरकार की तरह सहकारी समिति में खरीदी जाए या
समर्थन मूल्य और मंडी खरीदी की अंतर राशि सरकार दे
गेहूं का ₹160 का बोनस 2019 का दिया जाए ।
कर्जमाफी जो बाकी है उसे पूर्ण किया जाए।
टिप्पणियाँ