छिंदवाड़ा/-बिछुआ नगर में शराब का धंधा जोरों पर

आलोचना एक्सप्रेस


बिछुआ नगर में शराब का धंधा जोरों पर
बिछुआ नगर में शराब का अवैध कारोबार क्षेत्र के दर्जनों गांवों में स्थानीय पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। बिछुआ नगर  का तो यह आलम है कि शाम होते ही दर्जनों वाहन व सैकड़ों की भीड़ इन गलियों में गुलजार होने लगती है। आम ग्रामीण इन धंधेबाजों के कारोबार से परेशान हैं।
 *बिछुआ बनाअबेध शराब का गढ़*
पुलिस थाने से १०० मीटर की दूरी पर ही शराब की दुकानें है पर पुलिस सब कुछ जानते हुए भी कोई कार्यवाही नहीं करती
अवैध शराब का कारोबार बिछुआ  नगर में जोरो से फलफूल रहा है उधर आबकारी विभाग को सैकड़ों शिकायतें की गई परन्तु आबकारी अधिकारी मौन साधे है, जबकि पुलिस थाने की दूरियों पर ही शराब दुकानें है पर पुलिस की कोई  भी कार्यवाही करने के बजाय वसूली करने में ही बेहतर समझती है। आज बिछुआ के हर वार्डों में एक शराब दुकान है आज हर वार्ड का रहवासी इन शराब खोरो से परेशान है 
 **आलोचना एक्सप्रेस समाचार बिछुआ*


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल