संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यस मेमोरियल कानवेंट स्कूल चौरई में नही आया 10वी बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र

चित्र
चौरई यस मेमोरियल कानवेंट स्कूल में नही आया 10वी बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र 10वी की परीक्षा के 3 दिन पूर्व तक प्रवेश पत्र नही आने पर भड़के छात्र     मामला मीडिया में आने के बाद जिला से लेकर प्रदेश तक अधिकारियों ने लिया संज्ञान    पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल की पहल पर संचालको ने बिलंब शुक्ल के साथ जमा की 374000 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को बच्चों की फीस चौरई की बजाय छिंदवाड़ा सेंटर में  देगे परीक्षा

छिंदवाड़ा/-बिछुआ नगर में शराब का धंधा जोरों पर

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस बिछुआ नगर में शराब का धंधा जोरों पर *  बिछुआ नगर में शराब का अवैध कारोबार क्षेत्र के दर्जनों गांवों में स्थानीय पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। बिछुआ नगर  का तो यह आलम है कि शाम होते ही दर्जनों वाहन व सैकड़ों की भीड़ इन गलियों में गुलजार होने लगती है। आम ग्रामीण इन धंधेबाजों के कारोबार से परेशान हैं।  *बिछुआ बनाअबेध शराब का गढ़* पुलिस थाने से १०० मीटर की दूरी पर ही शराब की दुकानें है पर पुलिस सब कुछ जानते हुए भी कोई कार्यवाही नहीं करती अवैध शराब का कारोबार बिछुआ  नगर में जोरो से फलफूल रहा है उधर आबकारी विभाग को सैकड़ों शिकायतें की गई परन्तु आबकारी अधिकारी मौन साधे है, जबकि पुलिस थाने की दूरियों पर ही शराब दुकानें है पर पुलिस की कोई  भी कार्यवाही करने के बजाय वसूली करने में ही बेहतर समझती है। आज बिछुआ के हर वार्डों में एक शराब दुकान है आज हर वार्ड का रहवासी इन शराब खोरो से परेशान है   **आलोचना एक्सप्रेस समाचार बिछुआ*

ग्राम पंचायत कटकुही में चार दिवसीय शिव कथा एवं प्रवचन का हुआ समापन विधायक सुनील उनके हुए शामिल

चित्र
*आलोचना एक्सप्रेस समाचार*  जुन्नारदेव/कटकुही-/-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर  जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत कटकुही शिव पार्वती चौराधाम मंदिर समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल चार दिवसीय शिव कथा प्रवचन का हुआ समापन  समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जुन्नारदेव विधानसभा विधायक श्री सुनील उईके एवं जिला पंचायत सदस्य गुरुचरण खरे हुए शामिल  सभी शिव भक्तों ने चार दिवसीय शिव कथा का जम कर लिया आंनद  चार दिवसीय समापन कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य हुए भावुक  कहा यह कार्यक्रम हम और आपका है आपके सहयोग से ही हम इतना बड़ा कार्यक्रम कर पाते हैं शिव पार्वती चोरा धाम मंदिर समिति कटकुही मैं भंडारे का कार्यक्रम प्रारंभ है आप सभी सादर आमंत्रित हैं🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏            चंचलेश साहू        आलोचना एक्सप्रेस

कृष्ण जन्म उत्सव में जमकर नाचे श्रोतासुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज चौथे दिन की कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्रोता झूमकर नाचे.

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस  कृष्ण जन्म उत्सव में जमकर नाचे श्रोता *मोहगांव हवेली/ सौंसर :*              सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज चौथे दिन की कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्रोता झूमकर नाचे.            व्यासपीठाचार्य सुश्री आरती द्विवेदी ने कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा हरि का द्वार हैं. उन्होंने गजेन्द्र की कथा सुनाते हुए कहा कि, यह हर व्यक्ति की कथा हैं. संसार के रिश्तों में ईश्वर को भूल गये. गरुड़ के अहंकार हरण कि कथा सुनाते हुए अहंकार न करने का श्रोताओं से आग्रह किया. समुद्र मंथन एवं श्रीराम जन्म की कथा का सुंदर वर्णन किया. वामन अवतार एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मनमोहक सजीव झांकीयों ने श्रोताओं का मन मोह लिया.      प्रतिवर्षानुसार कल महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह 8 बजे सर्पा नदी पुजन, आरती एवं चुनरी अर्पण कार्यक्रम होगा. रात्री में मराठी भाषा में ह.भ.प. अविनाश महाराज का हरिकिर्तन होगा.

महाशिवरात्रि के पावन पर्व परजुन्नारदेव के ग्राम पंचायत कटकुही शिव पार्वती चौराधाम मंदिर समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल चार दिवसीय शिव कथा प्रवचन

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत कटकुही शिव पार्वती चौराधाम मंदिर समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल चार दिवसीय शिव कथा प्रवचन एवम विशाल भंडारा का आयोजन किया  जिसमें आज कथा का दूसरा दिन में कथावाचक पंडित प्रमोद शुक्लाजी ने भगवान शिव की कथा सुनाई  जिसमें भारी संख्या में शिव भक्तों ने भगवान शिव की कथा का आनंद लिया आयोजक समिति शिव पार्वती चौराधाम मंदिर समिति ग्राम पंचायत कटकुही ने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर भगवान शिव की कथा प्रवचन सुनने को कहा

छिंदवाड़ा/-प्रदेश सरकार ने नये नजरिये और दृष्टिकोण से चहुंमुखी विकास के लिए कार्य किया है- मुख्यमंत्री श्री नाथ युवाओं के भविष्य का निर्माण वर्तमान की सबसे बड़ी चुनौती- मुख्यमंत्री श्री नाथ मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा ग्राम उमरहर में 30 लाख रूपये लागत की नवनिर्मित आदर्श गौशाला का लोकार्पण

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस प्रदेश सरकार ने नये नजरिये और दृष्टिकोण से चहुंमुखी विकास के लिए कार्य किया है- मुख्यमंत्री श्री नाथ युवाओं के भविष्य का निर्माण वर्तमान की सबसे बड़ी चुनौती- मुख्यमंत्री श्री नाथ मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा ग्राम उमरहर में 30 लाख रूपये लागत की नवनिर्मित आदर्श गौशाला का लोकार्पण छिन्दवाडा/ 20 फरवरी   2020/ " प्रदेश सरकार ने नये नजरिये, नये दृष्टिकोण से प्रदेश के चहुंमुखी विकास की दिशा में कार्य किया है। व्यवसाय से जुड़ी सुगम, सरल प्रक्रिया एवं प्रदेश सरकार की उदार नीतियों से उद्योगपतियों एवं निवेशकों में मध्यप्रदेश के प्रति विश्वास बढ़ा है, जिससे बड़ा निवेश प्रदेश में आया है जो औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ ही चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र के विकास में सहायक होगा।" यह बात मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम उमरहर में मॉडल गौ-शाला के लोकार्पण कार्यक्रम में आम जनता को संबोधित करते हुये कही गई। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अपने प्रवास कार्यक्रम तहत ग्राम उमरहर में 30 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सां...

किसानों ने दिया   SDM को ज्ञापन

चित्र
* किसानों ने दिया   SDM को ज्ञापन * मक्का के निरंतर गिरते बाजार भाव को देखते हुए।  राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ व किसानों  ने बुधवार को चौरई में समय 2:00 बजे मुख्यमंत्री महोदय के नाम  एसडीएम  को ज्ञापन दिया। जिसमें सभी किसानो ने एकजुट होकर।पार्टी वाद को छोड़कर किसानों की हक की लड़ाई में   अधिक से अधिक संख्या में  सम्मिलित हुए। और अपने हक की मांग की गई। किसानों की मांग यह है की मक्का समर्थन मूल्य से नीचे खरीदी ना जाए  या मक्का पूर्व सरकार की तरह सहकारी समिति में खरीदी जाए  या  समर्थन मूल्य और मंडी खरीदी की अंतर राशि सरकार दे  गेहूं का ₹160 का बोनस 2019 का दिया जाए  । कर्जमाफी जो बाकी है उसे पूर्ण किया जाए।

राष्ट्रीय हिंदू सेना ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया

चित्र
* राष्ट्रीय हिंदू सेना ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया* 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद 44 नौजवान पिछले वर्ष आतंकी हमले में शहीद हुए थे राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन द्वारा 14 फरवरी को शाम 7:30 बजे शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी पुष्प पुष्प माला चढ़ाया गया व मोमबत्ती जला के उन्हें याद किया गया उन्होंने अपनी जानकी नौजवान अपने देश के लिए शहीद हुए उन शहीदों को नमन किया राष्ट्रीय हिंदू सेना के सैकड़ों युवा उपस्थित थे     वा राष्ट्रीय हिंदू सेना के मोहित साहू,शोभित साहू,मोहित साहू, राजू साहू,राहुल प्रजापति,शोभित साहू ,आकाश दुर्वे. ,गंगु (प्रदीप) छोटू उईके,प्रवेश जामूनकर, रिंकू उईके भोला (अज्जू), सुमित नागवंशी,आदि युवा उपस्तित थे।  *जय श्री राम राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला छिंदवाड़ा* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩

ग्राम हिवरखेडी में शुक्रवार को पिछले वर्ष जो 14 फरवरी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले से सेना की 40 जवान शहीद हो गए थे उन्हें याद करते हुए

चित्र
पुलवामा के शहीदों को किया याद ग्राम हिवरखेडी में शुक्रवार को पिछले वर्ष जो 14 फरवरी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले से सेना की 40 जवान शहीद हो गए थे उन्हें याद करते हुए ग्राम के सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने कैंडल मार्च जलाकर ग्राम में भ्रमण किया एवं मौन धारण करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मना कर उन्हें याद किया कार्यक्रम में चौकी प्रभारी हिवरखेडी अंकित इटवा दिया मोनू लोधी विक्रम पटेल मनोज विश्वकर्मा सहित ग्राम के नौजवान युवा साथी मौजूद रहे

ग्रामीणों की शिकायत पर चौरई पुलिस ने फिर पकड़े रेत से भरे दो ट्रेक्टर

चित्र
* ग्रामीणों की शिकायत पर चौरई पुलिस ने फिर पकड़े रेत से भरे दो ट्रेक्टर* *ग्रामीणों ने रोका ट्रैक्टर जिस पर पुलिस ने की कार्यवाही, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम केरिया झिरिया मैं देर रात अवैध उत्खनन कर रहे रेत से भरे दो ट्रैक्टारो को ग्रामीणों द्वारा रोक लिया एवं पुलिस को सूचना दी गई की  ट्रैक्टर क्रमांक CG 04DA8930 और MP22AB 1865 को पुलिस ने जब्त कर कार्यवाही की है।* *ज्ञात होवे की ग्राम झिरिया केरिया के ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी से शिकायत में कहा गया है कि उनके ग्राम के अंदर से लगातार ट्रैक्टरों के आवागमन एवं उनकी आवाज से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है इसीलिए ग्राम के अंदर से निकलने वाले सभी ट्रैक्टरों पर पुलिस कार्यवाही करें। पुलिस ने भी ग्रामवासियों को समझाइश देते हुए कहा कि आप स्वयं कानून हाथ पर ना लें जब भी आपको कोई सूचना मिलती है की ग्राम में अवैध उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर निकल रहे हैं तो वह हमें सूचना देवें, हम तत्काल कार्यवाही करेंगे।*  *हालांकि चौरई थाना प्रभारी मुकेश द्ववेदी द्वारा लगातार अवैध उत्खनन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जा रही है अभी हाल ही में दो द...

बॉलीवुड अभिनेता संदीप बॉस का छिंदवाड़ा आगमन

चित्र
* आलोचना न्यूज़*     *बॉलीवुड अभिनेता संदीप बॉस का छिंदवाड़ा आगमन*   *संदीप बॉस छिंदवाड़ा के सोनपुर काली मंदिर दर्शन के लिए आज दोपहर 1:00 बजे जाएंगे*   *शाम को 4:00 बजे सिमरिया हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे*  *संदीप बॉस छिंदवाड़ा आगमन पर विशेष छिंदवाड़ा वासियों को संदीप बॉस से मिलने का मौका सभी छिंदवाड़ा वासी पहुंच सकते हैं सोनपुर के काली मंदिर एवं 4:00 बजे सिमरिया हनुमान मंदिर में और 5:00 बजे बालाजी अकैडमी स्कूल सौसर पहुंचेंगे संदीप बॉस*   *मीडिया के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधु आमंत्रित है*   *छिंदवाड़ा जिले के सभी गणमान्य नागरिक आमंत्रित संदीप बॉस से मिलने को*

ग्राम पंचायत हिवरखेडी में आनंद उत्सव कार्यक्रम किया गया

चित्र
आलोचना न्यूज़ ग्राम पंचायत हिवरखेडी में आनंद उत्सव कार्यक्रम किया गया हिवरखेडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिवरखेडी से आनंद उत्सव कार्यक्रम मैं छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने अपने गीत संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं ग्राम से महिलाओं ने अपना अपना मंडल लेकर जस गायन प्रस्तुती दी जिसमें उपस्थित महिलाएं पुरुषों ने गीत संगीत का आनंद लिया एवं ग्राम के सभी महिला पुरुष बच्चे अधिक से अधिक संख्या मैं उपस्थित रहे एवं आनंद उत्सव कार्यक्रम में चौरई क्षेत्रीय विधानसभा विधायक सुजीत सिंह चौधरी जिला पंचायत सदस्य तीरथ ठाकुर हरिश चंद पटेल एवं पुलिस चौकी हिवरखेडी से उप निरीक्षक अंकित इटावादिया एवं प्रधान आरक्षक सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा एवं ग्राम के सरपंच श्रीमती संतोषी धुर्वे उपसरपंच रामकुमार पटेल दिलेराम वर्मा धनराज वर्मा हरिप्रसाद वर्मा हृदय राम पटेल अनिल पटेल ग्राम मडुआ ढाना से मुकेश वर्मा रामकिशोर धुर्वे सचिव चरणदास डेहरिया प्राचार्य के एस राठौर एवं शिक्षक महावीर परिहार राजेश मालवीय परमानंद वर्मा इस आनंद उत्सव कार्यक्रम में सभी ग्राम वासियों का सहयोग...

चौरई मौन उपवास गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में मा. प.रमेश दुवे जी को अपने उद्बोधन में नागरिक संसोधन अधिनियम (caa) के विषय पर भाषण देने पर अनुविभागीय अधिकारी चौरई द्वारा caa को विवादित विषय कहकर भाषण को बीच मे रुकवाया गया

चित्र
चौरई  मौन उपवास चौरई  मौन उपवास  गणतंत्र दिवस  समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में मा. प.रमेश दुवे जी को अपने उद्बोधन में नागरिक संसोधन अधिनियम (caa) के विषय पर भाषण देने पर अनुविभागीय अधिकारी चौरई द्वारा caa को विवादित विषय कहकर भाषण को  बीच मे रुकवाया चौरई  मौन उपवास  गणतंत्र दिवस  समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में मा. प.रमेश दुवे जी को अपने उद्बोधन में नागरिक संसोधन अधिनियम (caa) के विषय पर भाषण देने पर अनुविभागीय अधिकारी चौरई द्वारा caa को विवादित विषय कहकर भाषण को  बीच मे रुकवाया  गया संवैधानिक कानून के विषय पर असंवेधानिक टिप्पणी  करने अपने कर्तव्यों की अवहेलना करने  एवं जनप्रतिनिधि के मौलिक अधिकारों का हनन कर सार्वजनिक अपमान के विरोध में मौन धारण सुबह 8 से रत्रि 8 तक रखा गया है जिसमे भाजपा के कार्यकता भरी मात्र में उपस्थित रहे गया संवैधानिक कानून के विषय पर असंवेधानिक टिप्पणी  करने अपने कर्तव्यों की अवहेलना करने  एवं जनप्रतिनिधि के मौलिक अधिकारों का हनन कर सार्वजनिक अपमान के विरोध में मौन धारण सुबह 8 से रत्रि 8 त...