राष्ट्रीय हिन्दू सेना की बैठक छिंदवाड़ा वार्ड क्रमांक 48 में हुई संपन्न
आलोचना एक्सप्रेस
🚩 *राष्ट्रीय हिन्दू सेना की बैठक छिंदवाड़ा वार्ड क्रमांक 48 में हुई संपन्न* 🚩
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू, जिला संयोजक राजा आरसे, वार्ड 48 पार्षद अमरसिंग मरावी, श्री हिम्मत राव भट्ट ने बताया कि छिंदवाड़ा वार्ड क्रमांक 48 में राष्ट्रीय हिन्दू सेना की बैठक रखी गई, जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर एवं गौरक्षा, समाज सेवा एवं अन्य सामाजसेवी मुद्दों एवं हिन्दू एकता जागृत करने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर भारी मात्रा में संगठन के कार्यकर्ता एवं आम जनता भारी मात्रा में एकत्रित हुए थे।ओम का उच्चारण एवं जय श्री राम के नारे लगाकर बैठक का समापन किया गया।
सर्व सहमति से राहुल भट्ट को छिंदवाड़ा वार्ड क्रमांक 48 वार्ड अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। बैठक में राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू, जिला संयोजक राजा आरसे, वार्ड 48 पार्षद अमरसिंग मरावी, श्री हिम्मत राव भट्ट, राहुल भट्ट ,सूरज टांडेकर, सुमित चौहान, मनोज विश्वकर्मा, कृष्णा सोनी, अरविंद धुर्वे, दुर्गेश टांडेकर, प्राणय भट्ट ,अभिषेक परतेती, अंकित मालवीय ,जितेंद्र सिंह युवनाती, चिंटू सोमकुवर पवन डोले प्रतिक सिंह सुभाष महाले एवं राष्ट्रीय हिन्दू सेना के सदस्यगण, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*राष्ट्रीय हिन्दू सेना*
*छिन्दवाड़ा*
टिप्पणियाँ