प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण कार्य में हो रही बड़ी अनियमितता ठेकेदार लगा रहे चुना प्रशासन को

*आलोचना न्यूज़* 


          *प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण कार्य में हो रही बड़ी अनियमितता* 


 *ठेकेदार लगा रहे चुना प्रशासन को


 *प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कोई इंजीनियर मौजूद नहीं* 


 *ठेकेदार पर मेहरबान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की इंजीनियर एवं अधिकारी* 


      प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  सुरंगी  रोड पर सोल्डर का कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार प्रशासन लाखों का लगा रहा चूना लगा रहा हैं ठेकेदार की अनियमितता ऐसी है नाही शोल्डर की थिकनेस आ रही है और ना ही सोल्डर में पन्नी ना सोल्डर में वाइब्रेटर चलाया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा  थिकनेस जो की 15 सेंटीमीटर होना चाहिए ।लेकिन जमीनी हकीकत और कुछ बोल रही है  थिकनेस 8 से 10 सेंटीमीटर ही आ रही है 


 *एक ही बार में सीधा काम पैसा हजम* 


आलोचना एक्सप्रेस कि टीम ने जब अधिकारी से बात की अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए 15 सेंटीमीटर के सोल्डर में वाइब्रेटर नहीं चलाया जाता और ना ही पन्नी की जरूरत है


 *आलोचना एक्सप्रेस*


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल