जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
आलोचना एक्सप्रेस हिसाब से ज्यादा
जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
छिन्दवाड़ा
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बी.एस.भदौरिया के मार्गनिर्देशन में गत दिवस सिंगोड़ी स्थित शासकीय जवाहर नवोदय विद्यालय में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न हुआ । इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री विजय सिंह कावछा, पैरालीगल वालेंटियर श्री श्यामल राव, नवोदय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती व्ही.एस.जोशी, शिक्षकगण सर्वश्री राजेश एम.सोनटके, राजकुमार, श्रीकांत तिवारी, हनुमान व्यास, श्रीमती छाया चतुर्वेदी, दीपक पाल एवं संतोषी लाल सहित विद्यालय के लगभग 350 छात्र-छात्रायें उपस्थित थे ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री कावछा ने शिविर में पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 की जानकारी देते हुये बताया कि इस योजना अंतर्गत अपराध से पीड़ित व्यक्ति को क्षतिपूर्ति के लिये प्रतिकर राशि दी जाती है । उन्होंने नालसा/सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही विर्द्यार्थियों को कानून के प्रति सजगता रखने की सलाह देते हुये कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में अध्यापन के साथ ही कानून के पाठ को भी समझने का प्रयास करें । पैरालीगल वॉलेन्टियर श्री राव ने उच्चतम न्यायालय से संबंधित संस्था राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता, पारिवारिक विवाद समाधान केन्द्र योजना, नेशनल लोक अदालत, मीडिएशन आदि की विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने भारतीय संविधान एवं मौलिक अधिकार व मूल कर्तव्यों, पाक्सो एक्ट, आगामी 8 फरवरी को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत और छात्र-छात्राओं के लिये विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराकर सुलभ न्याय की सुविधा के बारे में भी बताया । प्राचार्या श्रीमती जोशी ने बताया कि संविधान दिवस पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है और भारतीय संविधान पर आगामी 14 अप्रैल 2020 तक जागरूकता कार्यक्रम लगातार संचालित किया जायेगा । शिविर के बाद विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की प्रचार-प्रसार सामग्री ग्रामीणों को वितरित की गई।
आलोचना एक्सप्रेस
टिप्पणियाँ