छिंदवाड़ा/-शिक्षकों को एम शिक्षा मित्र के माध्यम से ही बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश, नहीं तो की जाएगी कार्यवाही
आलोचना एक्सप्रेस
शिक्षकों को एम शिक्षा मित्र के माध्यम से ही बच्चों की
उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश, नहीं तो की जाएगी कार्यवाही
छिन्दवाडा/16 जनवरी 2020/ राज्य शिक्षा केन्द्र व शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड स्रोत समन्वयकों और सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकुल प्राचार्यो को निर्देश दिये गये है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिले की सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों और विद्यार्थियों की एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से शाला में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज हो ।
राज्य शिक्षा केन्द्र, शिक्षा विभाग व कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक ने जिले की सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकुल प्राचार्यो, विकास खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों के साथ ही सभी आहरण-संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन शिक्षकों द्वारा ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं की जाएगी, उनकी उपस्थिति अमान्य करते हुए वेतन काटा जाये और जिस शाला द्वारा एम शिक्षा मित्र एप से बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जाएगी, उस शाला के प्रमुखों और शिक्षकों का वेतन आहरित नहीं करें।
टिप्पणियाँ