चौरई की ग्राम पालादौन के शाला परिसर में आज आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
आलोचना एक्सप्रेस
ग्राम पंचायत पालादौन जनपद पंचायत
चौरई के अंर्तगत ग्राम पालादौन के शाला परिसर में आज आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमें प्रतिभाशाली छात्र छात्राऐ ने अपनी अनोखी कला झांकी की अद्भुत प्रस्तुति देखने को मिली इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय तीरथसिंग ठाकुर जी महंत लखनपुरी जी मेहताब पटेल जी आशीष वर्मा धरम पटेल पंचायत समन्वयक आर्य जी सरपंच दिनेश सोनी जी बसंत पटेल सुरजसिंग लिल्हारे हरवंश ठाकुर जी कैलाश नागवंशी जी राजेन्द्र श्रीवास जी बबलू वर्मा राजू जैन सुभान मंसूरी जी सबीर मंसूरी रामक्रष्णा वर्मा जी समस्त स्टाप शासकीय प्रथमिक माध्यमिक शाला पालादौन एवं ग्राम के सम्मानीय वरिष्ठजन जनप्रतिनिधि समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया
चौरई से संतराम वर्मा की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ