बिछुआ काॅलेज में शुद्ध के लिए युद्ध विषय पर भाषण संपन्न 

बिछुआ काॅलेज में शुद्ध के लिए युद्ध विषय पर भाषण संपन्न 



बिछुआ।


         शासकीय महाविद्यालय  बिछुआ में शुद्ध के लिए युद्ध भारतीय थाली में पोषण दृष्टिकोण से और आम भारतीय की बदलती खाद प्रकृतियाँ खाद सुरक्षा प्रशासन मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार महाविद्यालय के सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य  डॉ आरपी यादव की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पूजा तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। भारतीय थाली पोषण के दृष्टिकोण से और आम भारतीय की बदलती खाद्य   प्रकृति या विषय पर केंद्रीत भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ आरपी यादव ने अपने उद्बोधन  में कहा की वर्तमान परिवेश में उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुद्ध भोजन की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ पूजा तिवारी ने शुद्ध पोषण आहार संबंधी सार गर्भित  जानकारी दी। कार्यक्रम का सफलतम संचालन डॉ मोनिका सोनी तथा आभार में डॉ फरहत  मंसूरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ नवीन चौरसिया, मनीषा आपटे, डॉ मनिता चौकसे, मनीष ठाकुर, डॉ आशीष मेश्राम, आकांक्षा मेश्राम, डॉ वैद्यनाथ चर्मकार, श्रध्दा आर्मो आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय विजेता आगामी दिनों जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल