बिछुआ ब्लॉक के प्रसिद्ध शंकरवन मेले में अव्यवस्थाओं से जूझ रहे लोग।     

आलोचना एक्सप्रेस


बिछुआ ब्लॉक के प्रसिद्ध शंकरवन मेले में अव्यवस्थाओं से जूझ रहे लोग।
    
     बिछुआ ब्लॉक का प्रसिद्ध मेला जिसमे दो से तीन जिले के लगभग आठ से दस हजार लोग प्रतिदिन आते हैं यहाँ सारी व्यवस्थाओ के नाम पर जनपद पंचायत ठेका करवाती है जबकी इस वर्ष यहाँ का ठेका पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने रेट(4.71 लाख) पर गया है इतनी मोटी रकम जनपद को मिलने से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि इस वर्ष मेले में बहुत अच्छी व्यवस्था होगी परंतु इसके ठीक विपरीत मंदिर समीति द्वारा बार बार आग्रह करने के बावजूद भी  जनपद पंचायत बिछुआ प्रशासन की अत्यधिक लापरवाही के चलते अव्यवस्था चरम पर है।जिस भोले बाबा के मंदिर की कृपा से यह मेला भरता है उसी प्रांगण में इतनी गंदगी एवं कीचड़ से लबालब गड्ढ़े भरे हुए की वहाँ चल रही भागवत कथा सुनने के लिए श्रोताओं को बैठने की तक जगह नही बन पाती है एवं मेले की दुकानों के रास्ते मे भी अत्यधिक बड़े बड़े पत्थर हैं जिससे लोगो का चलना दूभर हो जाता है। इस जानलेवा ठंड के चलते लोगो के लिए अलाव की व्यवस्था करने का भी प्रावधान है परंतु एक दिन भी अलाव नही जलाए गए।


 


बिछुआ से जाफर अली की रिपोर्ट


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल