राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा तानाजी फिल्म का किया समर्थन🚩🚩*
*आलोचना एक्सप्रेस
🚩🚩राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा तानाजी फिल्म का किया समर्थन 🚩🚩*
राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष यमन साहू अखिल सूर्यवंशी सुमित नागवंशी पवन बागडी. ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा आज बिग सिनेमा पहुंचकर तानाजी फिल्म का समर्थन करते हुए ढोल नगाड़े बम पटाखे फोड़े फिल्म देखने आए प्रदर्शको तिलक व पुष्पहार से स्वागत किया व जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया इस फिल्म को एक बार जरूर देखें फिल्में हिंदू विचारधारा, भगवा ध्वज के बारे में हिंदू सनातन धर्म के बारे में बताया गया सभी माता बहनों धर्म प्रेमी बंधुओं से राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदअधिकारी द्वारा फिल्म को देखने के लिए आमंत्रण किया गया राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जय श्रीराम के नारे नारी का उद्बोधन किया उसके पश्चात अजय देवगन के पोस्टर पर तिलक कर माल्यार्पण किया इस कार्यक्रम मै राष्ट्रीय हिंदू सेना के छोटू पाल ,विक्की शर्मा ,अभिषेक साहू ,मोहित ,वेद प्रकाश, धनलाल ,धनराज, विकास, प्रेम विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, ऋतिक धुर्वे, कार्तिक साहू ,जयराम डेहरिया, गोल्डी, अंकित ,अहिरवार सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ