71वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक संपन्न । जिले के प्रभारी मंत्री श्री पांसे द्वारा मुख्य समारोह में किया गया ध्वजारोहण
71वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक संपन्न
जिले के प्रभारी मंत्री श्री पांसे द्वारा मुख्य समारोह में किया गया ध्वजारोहण
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों की हुई प्रस्तुति
छिन्दवाडा/ 26 जनवरी 2020/ 71वां गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर हर्षोल्लास और उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया । प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली । श्री पांसे के ध्वजारोहण करते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड जन-गण-मन अधिनायक .... की गूंज से गुजांयमान हो उठा। इस अवसर पर श्री पांसे ने नील गगन में गुब्बारे छोड़े । समारोह में हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत की गई । श्री पांसे ने खुली जीप में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं परेड कमांडर श्री अजय बाघमारे के साथ परेड का निरीक्षण किया । उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रुपचंद राय, शहीद स्वर्गीय श्री लालमन की विधवा पत्नी श्रीमती ललती बाई और शहीद अमित ठेंगे के पिता श्री मधुकरराव ठेंगे और माता श्रीमती लता ठेंगे का शाल एवं श्रीफल से अभिनंदन भी किया। मुख्य अतिथि श्री पांसे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया।
सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों के लिये पुरस्कार वितरित- समारोह में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, जय गुरूदेव इंटरनेशनल स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें शासकीय कन्या शिक्षा परिसर को प्रथम, विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को व्दितीय, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 को तृतीय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी और जय गुरूदेव इंटरनेशनल स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार व्यायाम प्रदर्शन में विद्या भूमि पब्लिक स्कूल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, उद्यानिकी, जनजातीय कार्य, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्स्य यांत्रिकी, पशु चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, ऊर्जा, वन, जेल, मत्स्य, स्कूल शिक्षा, उद्यानिकी, हाथकरघा और जिला पंचायत के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय कार्यक्रमों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें पशु चिकित्सा विभाग की झांकी को प्रथम, कृषि विभाग की झांकी को व्दितीय और आदिवासी विकास विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया ।
समारोह में विशेष सशस्त्र बल आठवीं वाहिनी, जिला पुलिस बल पुरूष और महिला, होमगार्ड और वन विभाग, एन.सी.सी. सीनियर और जूनियर (बालक/बालिका) डिवीजन, नगर रक्षा समिति, शौर्या दल, स्काउट गाईड और जूनियर रेडक्रास द्वारा परेड की गई
जिसमें ग्रुप 'ए' में विशेष सशस्त्र बल आठवीं वाहिनी, ग्रुप 'बी' में डेनियलसन हायर सेकेण्डरी स्कूल की कन्या स्काउट गाईड और ग्रुप 'सी' में ग्राम रक्षा समिति को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार बेस्ट परेड कमांडर का पुरस्कार श्री अजय बाघमारे और सूबेदार श्री अभिषेक रघुवंशी एवं विशेष पुरस्कार बैंड मास्टर श्री गंगाराम आतराम को प्रदान किया गया । साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, नगर निगम की महापौर श्रीमती कांता सदारंग, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे, म.प्र.बार ऐसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी, श्री आनंद बक्षी और अन्य जनप्रतिनिधिगण, डी.आई.जी. श्री सुशांत सक्सेना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश, जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी, पत्रकार, स्कूली छात्र-छात्रायें तथा आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री ओ.पी.शर्मा, श्री नरेन्द्र शक्रवार, श्रीमती डॉ. मनीषा जैन और श्रीमती वाणी शुक्ला ने किया।
टिप्पणियाँ