संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

71वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक संपन्न । जिले के प्रभारी मंत्री श्री पांसे द्वारा मुख्य समारोह में किया गया ध्वजारोहण

चित्र
71वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक संपन्न जिले के प्रभारी मंत्री श्री पांसे द्वारा मुख्य समारोह में किया गया ध्वजारोहण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों की हुई प्रस्तुति छिन्दवाडा/ 26 जनवरी 2020/  71वां गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर हर्षोल्लास और उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया । प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली । श्री पांसे के ध्वजारोहण करते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड जन-गण-मन अधिनायक .... की गूंज से गुजांयमान हो उठा। इस अवसर पर श्री पांसे ने नील गगन में  गुब्बारे छोड़े । समारोह में हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत की गई । श्री पांसे ने खुली जीप में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं परेड कमांडर श्री अजय बाघमारे के साथ परेड का निरीक्षण किया । उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम  सेनानी श्री रुपचंद राय, शहीद स्वर्गीय श्री लालमन की विधवा...

चौरई की ग्राम पालादौन के शाला परिसर में आज आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस   ग्राम पंचायत पालादौन जनपद पंचायत  चौरई के अंर्तगत ग्राम पालादौन के शाला परिसर में आज आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूम धाम से  मनाया गया जिसमें प्रतिभाशाली छात्र छात्राऐ ने अपनी अनोखी कला झांकी की अद्भुत प्रस्तुति देखने को मिली इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय तीरथसिंग ठाकुर जी महंत लखनपुरी जी मेहताब पटेल जी आशीष वर्मा धरम पटेल पंचायत समन्वयक आर्य जी सरपंच दिनेश सोनी जी बसंत पटेल सुरजसिंग लिल्हारे हरवंश ठाकुर जी कैलाश नागवंशी जी राजेन्द्र श्रीवास जी बबलू वर्मा राजू जैन सुभान मंसूरी जी सबीर मंसूरी रामक्रष्णा वर्मा जी समस्त स्टाप शासकीय प्रथमिक माध्यमिक शाला पालादौन एवं ग्राम के सम्मानीय वरिष्ठजन जनप्रतिनिधि समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया   चौरई से संतराम वर्मा की रिपोर्ट

प्रदेश ही नही देश-विदेश मे संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाकर छिन्दवाड़ा का नाम रोशन कर चुके सिंगर बादल भारद्वाज

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस   * प्रदेश ही नही देश-विदेश मे संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाकर छिन्दवाड़ा का नाम रोशन कर चुके सिंगर बादल भारद्वाज*   सिंगर बादल भारद्वाज प्रदेश ही नही देश - विदेश मे संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाकर छिन्दवाड़ा का नाम रोशन कर चुके है । सिंगर बादल भारद्वाज की फैन फॉलोइंग देश ही नही विदेशो में भी है । आपको बता दें कि बादल ने बहुत ही कम उम्र में संगीत कला के गायकी क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाई और महज़ 7 वर्ष की उम्र में गुनगुना शुरू कर दिया । और 9 वर्ष उम्र में बादल का पहला भक्ति गीतों का एल्बम "आओं ना जगदम्बा घर आंगन" लॉन्च हो चुका था । इसी एल्बम के साथ छोटी सी उम्र में ही बादल ने संगीत की दुनिया मे अपना पहला कदम रखा, और बादल को पहचान उनके एल्बम "क्यूट गणेशा" के सुपर डुपर हिट गीत " डी.जे. पे नाचेगा ( भाई-भाई ) " से मिली । इस सुपर हिट गीत के बाद सफलता बादल के कदम चूमने लगी । इसी के साथ बादल को भारत की जानी मानी म्यूजिक कंपनियों से गाने के ऑफर्स आने लगे । साथ ही भक्ति गीतों की इसी श्रृंखला में अनेकों एल्बम आए और उन एल्बम के गीतों को...

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण कार्य में हो रही बड़ी अनियमितता ठेकेदार लगा रहे चुना प्रशासन को

चित्र
* आलोचना न्यूज़*            *प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण कार्य में हो रही बड़ी अनियमितता*   *ठेकेदार लगा रहे चुना प्रशासन को *   *प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कोई इंजीनियर मौजूद नहीं*   *ठेकेदार पर मेहरबान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की इंजीनियर एवं अधिकारी*        प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  सुरंगी  रोड पर सोल्डर का कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार प्रशासन लाखों का लगा रहा चूना लगा रहा हैं ठेकेदार की अनियमितता ऐसी है नाही शोल्डर की थिकनेस आ रही है और ना ही सोल्डर में पन्नी ना सोल्डर में वाइब्रेटर चलाया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा  थिकनेस जो की 15 सेंटीमीटर होना चाहिए ।लेकिन जमीनी हकीकत और कुछ बोल रही है  थिकनेस 8 से 10 सेंटीमीटर ही आ रही है   *एक ही बार में सीधा काम पैसा हजम*  आलोचना एक्सप्रेस कि टीम ने जब अधिकारी से बात की अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए 15 सेंटीमीटर के सोल्डर में वाइब्रेटर नहीं चलाया जाता और ना ही पन्नी की जरूरत है  *आलोचना ...

राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा तानाजी फिल्म का किया समर्थन🚩🚩*

चित्र
*आलोचना एक्सप्रेस  🚩🚩 राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा तानाजी फिल्म का किया समर्थन 🚩🚩*  राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष यमन साहू अखिल सूर्यवंशी सुमित नागवंशी पवन बागडी. ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा आज बिग सिनेमा पहुंचकर तानाजी फिल्म का समर्थन करते हुए ढोल नगाड़े बम पटाखे फोड़े फिल्म देखने आए प्रदर्शको तिलक व पुष्पहार से स्वागत किया  व जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया इस  फिल्म को एक बार जरूर देखें फिल्में हिंदू विचारधारा, भगवा ध्वज के बारे में हिंदू सनातन धर्म के बारे में बताया गया सभी माता बहनों धर्म प्रेमी बंधुओं से राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदअधिकारी द्वारा फिल्म को देखने के लिए आमंत्रण  किया गया राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जय श्रीराम के नारे नारी का उद्बोधन किया उसके पश्चात अजय देवगन के पोस्टर पर तिलक कर माल्यार्पण किया इस कार्यक्रम मै राष्ट्रीय हिंदू सेना के छोटू पाल ,विक्की शर्मा ,अभिषेक साहू ,मोहित ,वेद प्रकाश, धनलाल ,धनराज, विकास, प्रेम विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, ऋतिक धुर्वे, कार्तिक साहू ,जयराम डेहरिया, गोल्डी, अं...

जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस हिसाब से ज्यादा जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न छिन्दवाड़ा                           राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बी.एस.भदौरिया के मार्गनिर्देशन में गत दिवस सिंगोड़ी स्थित शासकीय जवाहर नवोदय विद्यालय में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न हुआ । इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री विजय सिंह कावछा, पैरालीगल वालेंटियर श्री श्यामल राव, नवोदय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती व्ही.एस.जोशी, शिक्षकगण सर्वश्री राजेश एम.सोनटके, राजकुमार, श्रीकांत तिवारी, हनुमान व्यास, श्रीमती छाया चतुर्वेदी, दीपक पाल एवं संतोषी लाल सहित विद्यालय के लगभग 350 छात्र-छात्रायें उपस्थित थे ।           जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री कावछा ने शिविर ...

ग्राम पंचायत स्तर पर सायकिल रैली संपन्न छिन्दवाडा

चित्र
अखिल भारतीय फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत ज़िले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सायकिल रैली संपन्न छिन्दवाडा             जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल.साहू ने बताया कि अखिल भारतीय फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत आज सायकिल दिवस पर ज़िले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सायकिल रैली संपन्न हुई   । मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह नागेश ने छिन्दवाड़ा विकासखंड के ग्राम गुरैया में आयोजित सायकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया और स्वयं भी सायकिल चलाकर व रैली में भाग लेकर फिट इंडिया का संदेश दिया ।             इसी प्रकार तामिया में क्षेत्रीय विधायक श्री सुनील उइके ने भी सायकिल रैली में भाग लेकर जन सामान्य को फिट इंडिया का संदेश दिया । सायकिल रैली में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की ।

राष्ट्रीय हिन्दू सेना की बैठक छिंदवाड़ा वार्ड क्रमांक 48 में हुई संपन्न

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस 🚩 *राष्ट्रीय हिन्दू सेना की बैठक छिंदवाड़ा वार्ड क्रमांक 48 में हुई संपन्न * 🚩 राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू, जिला संयोजक राजा आरसे, वार्ड 48 पार्षद अमरसिंग मरावी, श्री हिम्मत राव भट्ट ने बताया कि छिंदवाड़ा वार्ड क्रमांक 48 में राष्ट्रीय हिन्दू सेना की बैठक रखी गई, जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर एवं गौरक्षा, समाज सेवा एवं अन्य सामाजसेवी मुद्दों एवं हिन्दू एकता जागृत करने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर भारी मात्रा में संगठन के कार्यकर्ता एवं आम जनता भारी मात्रा में एकत्रित हुए थे।ओम का उच्चारण एवं जय श्री राम के नारे लगाकर बैठक का समापन किया गया।   सर्व सहमति से राहुल भट्ट को छिंदवाड़ा वार्ड क्रमांक 48 वार्ड अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। बैठक में राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू, जिला संयोजक राजा आरसे, वार्ड 48 पार्षद अमरसिंग मरावी, श्री हिम्मत राव भट्ट, राहुल भट्ट ,सूरज टांडेकर, सुमित चौहान, मनोज विश्वकर्मा, कृष्णा सोनी, अरविंद धुर्वे, दुर्गेश टांडेकर, प्राणय भट्ट ,अभिषेक परतेती, अंकित मालवीय ,जितेंद्र सिंह युवनाती, चिंटू सोमकुव...

छिंदवाड़ा/-शिक्षकों को एम शिक्षा मित्र के माध्यम से ही बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश, नहीं तो की जाएगी कार्यवाही

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस शिक्षकों को एम शिक्षा मित्र के माध्यम से ही बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश, नहीं तो की जाएगी कार्यवाही छिन्दवाडा/16 जनवरी   2020/  राज्य शिक्षा केन्द्र व शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड स्रोत समन्वयकों और सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकुल प्राचार्यो को निर्देश दिये गये है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिले की सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों और विद्यार्थियों की एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से शाला में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज हो ।       राज्य शिक्षा केन्द्र, शिक्षा विभाग व कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक ने जिले की सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकुल प्राचार्यो, विकास खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों के साथ ही सभी आहरण...

चौरई के जनपद पंचायत में आयोजित दिव्यांगजन शिविर में विधायक माननीय चौधरी सुजीतसिंह जी पहुंचे।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस   चौरई के जनपद पंचायत में आयोजित दिव्यांगजन शिविर में विधायक माननीय चौधरी सुजीतसिंह जी पहुंचे। दिव्यांगजन शिविर में दिव्यांगजनों से मिलकर विधायक उनका चर्चा कर हालचाल जाना साथ ही  दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित किए इस अवसर पर चौरई क्षेत्र के कांग्रेस के विभिन्न जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।   चौरई से संतराम वर्मा की रिपोर्ट

बिछुआ ब्लॉक के प्रसिद्ध शंकरवन मेले में अव्यवस्थाओं से जूझ रहे लोग।     

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस बिछुआ ब्लॉक के प्रसिद्ध शंकरवन मेले में अव्यवस्थाओं से जूझ रहे लोग।           बिछुआ ब्लॉक का प्रसिद्ध मेला जिसमे दो से तीन जिले के लगभग आठ से दस हजार लोग प्रतिदिन आते हैं यहाँ सारी व्यवस्थाओ के नाम पर जनपद पंचायत ठेका करवाती है जबकी इस वर्ष यहाँ का ठेका पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने रेट(4.71 लाख) पर गया है इतनी मोटी रकम जनपद को मिलने से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि इस वर्ष मेले में बहुत अच्छी व्यवस्था होगी परंतु इसके ठीक विपरीत मंदिर समीति द्वारा बार बार आग्रह करने के बावजूद भी  जनपद पंचायत बिछुआ प्रशासन की अत्यधिक लापरवाही के चलते अव्यवस्था चरम पर है।जिस भोले बाबा के मंदिर की कृपा से यह मेला भरता है उसी प्रांगण में इतनी गंदगी एवं कीचड़ से लबालब गड्ढ़े भरे हुए की वहाँ चल रही भागवत कथा सुनने के लिए श्रोताओं को बैठने की तक जगह नही बन पाती है एवं मेले की दुकानों के रास्ते मे भी अत्यधिक बड़े बड़े पत्थर हैं जिससे लोगो का चलना दूभर हो जाता है। इस जानलेवा ठंड के चलते लोगो के लिए अलाव की व्यवस्था करने का भी प्रावधान है परंतु एक दिन भी अलाव नही जल...

बिछुआ काॅलेज में शुद्ध के लिए युद्ध विषय पर भाषण संपन्न 

चित्र
बिछुआ काॅलेज में शुद्ध के लिए युद्ध विषय पर भाषण संपन्न  बिछुआ।          शासकीय महाविद्यालय  बिछुआ में शुद्ध के लिए युद्ध भारतीय थाली में पोषण दृष्टिकोण से और आम भारतीय की बदलती खाद प्रकृतियाँ खाद सुरक्षा प्रशासन मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार महाविद्यालय के सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य  डॉ आरपी यादव की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पूजा तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। भारतीय थाली पोषण के दृष्टिकोण से और आम भारतीय की बदलती खाद्य   प्रकृति या विषय पर केंद्रीत भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।   कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ आरपी यादव ने अपने उद्बोधन  में कहा की वर्तमान परिवेश में उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुद्ध भोजन की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ पूजा तिवारी ने शुद्ध पोषण आहार संबंधी सार गर्भित  जानकारी दी। कार्यक्रम का सफलतम संचालन डॉ मोनिका सोनी तथा आभार में डॉ फरहत  मंसूरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ नवीन चौरसिया, मनीषा आपटे, डॉ मनिता चौकसे, मनीष ठाकुर...

सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम संपन्न।      (अमरवाड़ा छिंदवाड़ा)

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस   सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम संपन्न।                                 अमरवाड़ा:-12 जनवरी 2020 स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर इंद्रगांधी स्टेडियम ग्राउंड अमरवाड़ा में 1 साथ 2000 लोगो ने किया सूर्यनमस्कार और प्राणायाम । उक्त कार्यक्रम में अशोक तिवारी जी प्रदेश कांग्रेश सदस्य ,चम्पालाल कुर्चे प्रदेश कांग्रेश सदस्य ,शलेन्द्र जैन सांसद प्रतिनिधि ,नविन जैन जी अध्य्क्ष नगर पालिका अमरवाड़ा,उत्तम ठाकुर जिला भा ज पा महामंत्री,संतोष नेमा वरिष्ट भा ज पा नेता ,सुरेश साहू कांग्रेश नगर कार्यवाहक आदि जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए। वंही स्थानीय समस्त शासकीय व अशासकीय शाला के प्राचार्य ,शिक्षक व छात्र छात्राओ ने भाग लिया। पतंजलि योग समिति अमरवाड़ा क जिला  योग प्रचारक विनोद यादव,योग शिक्षिका ममता तिवारी द्वारा मंचासीन हो आकाशवाणी से हो रहे प्रसारण के माध्यम से सूर्यनमस्कार और प्राणायाम कराया ।पंडित धनकुमार जैन अध्यक्ष पतंजलि योग समिति द्वारा योग गीत की प्रस्तिति दी गई। ममता तिवारी द्वार...

तिरंगा यात्रा की प्रचार गाड़ी में हुआ पथराव मामला कोतवाली थाने पहुंचा

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार  छिंदवाड़ा/ तिरंगा यात्रा की प्रचार गाड़ी में हुआ पथराव मामला कोतवाली  थाने पहुंचा बैल बाजार आदिल लाला (आदिल होटल) होटल के सामने हुआ पथराव आजाद चौक आदिल होटल के सामने तिरंगा यात्रा की गाड़ी पर हुआ पथराव मामला कोतवाली पुलिस पहुंचा

नागरिकता संशोधन नियम को लेकर कल 1:00 बजे रैली

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस                     आज वार्ड नंबर 12 में नागरिकता संशोधन नियम को लेकर कल 1:00 बजे रैली के लिए बैठक रखी गई जिसमें माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन चौधरी चंद्रभान सिंह जी ने ली एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में विस्तार से सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी   कल 1:00 बजे दशहरा मैदान में अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित हो एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम जो परिचय प्राप्त हुए उसे घर-घर जाकर वितरित कर सभी से सीए के संबंध में हस्ताक्षर कराएं जिससे अधिक से अधिक लोगों को सीए के बारे में जानकारी मिले सके*