विकास की पीढ़ी है शिक्षा और शिक्षा से आदमी का विकास होता है

विकास की पीढ़ी है शिक्षा और शिक्षा से आदमी का विकास होता है - गोविंद चौरसिया



7 दिवसीय एकल अभियान आचार्य अभ्यास वर्ग का समापन 



चौरई:एकल अभियान के तहत आचार्य अभ्यास वर्ग का सरस्वती शिशुमंदिर में चल रहे वर्ग का समापन हुआ समापन कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम स्तुति व हनुमान चालीसा के साथ हुआ । कार्यक्रम में संच समिति की ओर से श्याम राव पोरगड़े द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया अध्यक्ष वेद प्रकाश चौरसिया द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत कर वर्ग में सहयोग करने वाले दानदाताओं को धन्यवाद दिया साथ ही संत समिति के जिला संरक्षक गोविंद चौरसिया द्वारा बताया गया कि विकास विकास की पीढ़ी शिक्षा और शिक्षा के द्वारा आदमी का विकास होता है हम स्कूल में किताब का ज्ञान ले रहे लेकिन एकल विद्यालय के माध्यम से आप पंचमुखी शिक्षा प्राप्त करते है साथ ही पोस्टकार्ड का प्रयोग कर गांव की समस्या की चिट्ठी लिखकर संबधित प्रशासनिक अधिकारी को अवगत कराने की बात कही इसी क्रम में आगे बढ़ाते हुए सुश्री रमा अग्रवाल ने कहा कि आपने जो सात दिनों में एकल अभियान के अभ्यास वर्ग में सीखा है उसे आप परिवार में समाज मे लोगों को सिखाएंगे तो निश्चित है आपकी अलग पहचान बनेगी कार्यक्रम के दौरान आचार्या मोनिका रघुवंशी विजिया वाट द्वारा अभ्यास वर्ग के अनुभव बताए गए एवेम अन्य साथियों द्वारा वर्ग में सीखे खेल खेल में नाचते हुए गिनती कहानी सिखाने का प्रदर्शन करके दिखाया गया भैया आचार्य द्वारा एकल गायन किया गया जिसमें सभी लोग झूम उठे उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन चंद्रभान सोनी द्वारा किया गया इस अवसर पर गोविंद चौरसिया  सुश्री रमा अग्रवाल लाल जी उईके वेद प्रकाश चौरसिया श्याम राव पोरगड़े योगेश शर्मा चंद्रभान सोनी शुभम चौरसिया श्रीमती जयश्री शर्मा अनिल सनोडिया  सी एल साहू उमेश रघुवंशी श्याम चौरसिया श्रीराम रघुवंशी बलिराम डेहरिया मनोज सोनी खेमचंद साहू एस के कटरे देवेश शर्मा के साथ  बड़ी संख्या में अभ्यास वर्ग में आये आचार्य आचार्या उपस्थित थे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल