उरधन कतिया समाज ने किया मृत्यु भोज बंद का आह्वान हर्रई {छिंदवाड़ा}
उरधन कतिया समाज ने किया मृत्यु भोज बंद का आह्वान
उरधन बस्ती में 27- 12 -2019 को कुमारी राजकुमारी ढाकरिया की मृत्यु होने के बाद उसके दाह संस्कार करने के बाद डॉक्टर संतोष नागेश एवं जनपद सदस्य प्रीत नारायण साल वंशी ग्राम सरपंच भरत बाबा के निवेदन पर उरधन कतिया समाज के सभी सजातीय बंधुओं ने निर्णय लिया कि आज से कतिया समाज उरधन बस्ती मृत्यु भोज बंद करेगा जोकि पुरानी कुरीतियों को मिटाने की एक नई पहल हुई उरधन बस्ती के सभी बुजुर्ग सजातीय आदरणीय श्री केवल प्रसाद गुलाब सिंह सेवालाल लोंग चंद सुंदरलाल नागवंशी जान लाल गोवर्धन गया प्रसाद मुंशी राम ननका हरीभजन फालसा मुरली ढाकरिया एवं सभी युवा सजातीय प्रभास कमलेश पवन मरदारसा ढाकरिया एवं मृतिका के पिताजी श्री राजेंद्र कुमार चाचा श्री विजय कुमार एवं राजकुमार ढाकरिया परिवार एवं स्वर्गीय कुमारी राजकुमारी के मामा मुरारी ख्याली जितेंद्र नागवंशी ने समाज में एक नई पहल की है नई पहल को समाज में एक नई दिशा मिलेगी
हर्रई से संतोष नागेश
टिप्पणियाँ