स्वछता सर्वेक्षण 2020, स्वछता का जायजा लेने शहर भ्रमण पर निकले निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले, (छिन्दवाडा)
आलोचना एक्सप्रेस
*छिन्दवाड़ा- स्वछता सर्वेक्षण 2020, स्वछता का जायजा लेने शहर भ्रमण पर निकले निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले, इस दौरान उन्होंने कंपकपाने वाली कड़ाके की ठण्ड में शहर की सड़को के किनारे और फूथ पात पर सोने वाले राहगीरों के बिच पहुचकर उनसे चर्चा की और ठण्ड को देखते हुए उस्से बचाव हेतु गर्म कपड़ो की व्यवस्था के साथ सभी को रेन बसेरा में शिफ्ट कराया साथ ही शहर के प्रमुख स्थान जहा पूरी रात लोगो का आना जाना लगा राहता है ऐसे स्थानों पर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था भी की गई है, निगम कमिश्नर भ्रमण के दौरान इन स्थानों पर भी पहुचे और व्यवस्था को लेकर लोगो से चर्चा की।*
ब्यूरो रिपोर्ट
टिप्पणियाँ