पंचायत सचिव कर रहे हैं सागोन की तस्करी हर्रई वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
आलोचना एक्सप्रेस
पंचायत सचिव के घर मिली अवैध रूप से सगोना की सिलिया
हर्रई वन विभाग की बड़ी कार्यवाही
ग्राम पंचायत सूखापुरा सचिव उत्तम साहू के घर से अवैध रूप से बरामद हुई 14 नग सगोन की सिल्ली कार्यवाही जारी
हर्रई जनपद पंचायत के सूखापुरा पंचायत सचिव उत्तम साहू के घर से मिली 14 नग सगोन जिसकी मात्रा लगभग 400 घन मीटर आंकी गई है वन विभाग के द्वारा अभी कार्यवाही जारी है
उप वन मंडल अधिकारी अमरवाड़ा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी सुधीर पटले पूर्व एवं सामान्य हर्र्ई के निर्देशन में कल 14 नग सागौन की सिल्ली जप्त की गई अधिकारी द्वारा बताया गया कि हर्रई जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सूखापुरा पंचायत सचिव उत्तम साहू वार्ड नंबर 14 में निवास करता था उसके निवास स्थान पर दबिश देकर कल 14 नग सागौन बरामद की गई भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 की कार्रवाई के तहत उत्तम साहू के खिलाफ मामला बना कर सागोन को जप्त कर वन विभाग की बाहन द्वारा हर्रई वन परिक्षेत्र लाया गया जहां पर कार्यवाही कर लकड़ी की कीमत आंकी जा रही है उक्त कार्यवाही में विशेष सहयोगी उमेश मालवीय वनरक्षक सुरेंद्र ठाकुर वनरक्षक राजकुमार शर्मा वाहन चालक एवं अन्य सहयोगी स्टाफ था
टिप्पणियाँ