पंचायत निर्माण कार्यो के लिए सरपंच सचिव का चहेता बना सलीम ठेकेदार चौरई (छिन्दवाडा)
पंचायत निर्माण कार्यो के लिए सरपंच सचिव का चहेता बना सलीम ठेकेदार
25 से 30 प्रतिशत के चक्कर में हो रहा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य
जनपद सीईओ जनप्रतिनिधि उपयंत्री जानकारी होने पर भी मौन
चौरई: जनपद पंचायत चौरई के अंतर्गत पंचायतों के निर्माण कार्य को करने के लिए क्षेत्र की पंचायत में सबसे ज्यादा ठेके सलीम ठेकेदार को दिए जाते क्योंकि ठेकेदार के द्वारा पंचायत एजेंसी के पदाधिकारियों को 25 से 30 प्रतिशत तक की कमीशन राशि दी जाती है साथ ही सचिव संघ पदाधिकारियों का समर्थन मिलता है अन्य ठेकेदारों द्वारा कमीशन राशि कम देने पर कार्य न दिया जाकर सलीम ठेकेदार को कार्य दिया जाता है विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमीशन राशि का लगभग 7 प्रतिशत संघ पदाधिकारियों को जाता है पंचायत पदाधिकारियों के खुले समर्थन के कारण सलीम ठेकेदार निर्माण कार्यों को अपने मनमर्जी से करता है और भुगतान भी एडवांस में प्राप्त करता है जबकि पंचायत द्वारा कार्य के बाद भुगतान होता है लेकिन जनपद पंचायत चौरई की जिस पंचायत में चहेते ठेकेदार को काम दिया जाता है वहां भुगतान एडवांस में हो जाता है भुगतान एडवांस में हो जाने के बाद ठेकेदार द्वारा सचिव एवं सरपंच को राशि दे दी जाती है उसके बाद ठेकेदार अपनी मर्जी से अपने अनुसार काम करता है जिससे काम की गुणवत्ता का स्तर खराब होता है हाल ही में चहेते ठेकेदार द्वारा सीदप ग्राम पंचायत में रोड का निर्माण कर रहा है जिस की गुणवत्ता का स्तर एकदम निम्न है निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की क्वालिटी भी मानक के अनुरूप नहीं रेत की जगह चूरी का इस्तेमाल किया जा रहा है रोड पर पानी की तराई भी नहीं की जा रही है इन सब कमियों को छुपाने के लिए जनपद उपयंत्री को भी सेट कर लिया जा रहा है जिससे वह भी कार्य को देखने नहीं पहुंच रहे हैं और ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कार्य पूर्ण कर राशि आहरित कर रहा हैं देवरी पंचायत में 7 से 8 माह पूर्व चहेते ठेकेदार द्वारा रोड बनाई गई थी जो आज इस स्थिति में ऐसी है जैसे 4 से 5 वर्ष पूर्व बनी हो रोड के साथ बनी नाली तो अस्तित्व में ही नहीं ऐसे ही ठेकेदार द्वारा जनपद क्षेत्र में स्टॉप डेम का निर्माण कराया गया है जिस की गुणवत्ता का स्तर मानक के अनुरूप है ही नहीं फिर भी जनपद के द्वारा चहेते ठेकेदार को पूर्ण भुगतान पूर्व भुगतान कर दिया गया और लगातार कमीशन के चक्कर में कार्य दिया जा रहा है जानकारी के अनुसार ठेकेदार के पास 2017 में पहनने के लिए चप्पल भी नहीं थी हजार रुपए की नौकरी करता था लेकिन आज जेसीबी मशीन ट्रैक्टर मिक्चर मशीन सीमेंट की एजेंसी सात से आठ अलग-अलग बैंक अकाउंट ठेकेदारी लाइसेंस लोहा सीमेंट की दुकान है ठेकेदार से जुड़े लोगों ने बताया कि जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली पंचायत को ओडीएफ करने के लिए शौचालय का निर्माण होना था जिसमें सलीम ठेकेदार द्वारा शौचालय का निर्माण कार्य किया गया जिसमें कई हितग्राहियों के शौचालय नहीं बने पर ठेकेदार राशि आहरित कर ली गई खटकर के सरपंच के साथ मिलकर पंचायत के कई निर्माण कार्य लिए जो आज सिरेगांव में है ही नही शौचालय की राशि से जनपद पंचायत का चहेता ठेकेदार बना सलीम उसके बाद से सरपंच सचिव के लगातार संपर्क एवं लंबा कमीशन के प्रलोभन में ठेकेदार को काम दे रही है पंचायत कमीशन के चक्कर में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में सचिव संघ के अध्यक्ष से बात हुई तो उन्होंने जानने से इंकार कर दिया पर बातचीत के दौरान बार-बार जाने अनजाने में सलीम का नाम लिया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कि कहीं ना कहीं पदाधिकारियों का समर्थन है ।
इनका कहना है
आपने सलीम ठेकेदार के कमीशन देने की बात मेरे संज्ञान में लाई है मुझे इसकी जानकारी नही थी ओर हर पंचायत में कार्य करने के एवज में इतनी राशि देकर मनमर्जी कार्य कर रहा तो ये गलत है यदि ऐसा कर रहा है तो हम सभी से बात करके ठेकेदार के लिए निर्णय लेंगे
तुलसी पांडे
अध्यक्ष सचिव संघ चौरई
तहसील संवाददाता
संतराम वर्मा
टिप्पणियाँ