महात्मा गांधी के छिन्दवाड़ा नगर में प्रथम प्रवास के शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में बैठक  (छिंदवाड़ा)

महात्मा गांधी के छिन्दवाड़ा नगर में प्रथम प्रवास


के शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में बैठक 



 कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही की अध्यक्षता में आज महात्मा गांधी के छिन्दवाड़ा नगर में प्रथम प्रवास के शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े, जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल.साहू, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण तुरनकर, आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक शिक्षा श्री सी.के.दुबे तथा जिले के सभी कॉलेज और स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे ।


      बैठक में महात्मा गांधी के छिन्दवाड़ा नगर में प्रथम प्रवास के शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में आगामी दिनों में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के प्रस्तावित छिन्दवाडा प्रवास पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता के संबंध में चर्चा की गई । बैठक में महात्मा गांधी के प्रथम नगर प्रवास पर शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में स्कूल स्तर पर आगामी 2 जनवरी और विकासखंड स्तर पर 4 जनवरी को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने तथा जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया । अतिरिक्त कलेक्टर श्री शाही ने सभी प्राचार्यो को निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ संबंधित स्कूल के प्राचार्य भी सम्मिलित होकर कार्यक्रम को गरिमामय बनाये । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल