लावाघोगरी 150 मरीजो की आंखों की किया निःशुल्क जांच 17 मरीजो का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन
आलोचना एक्सप्रेस
*लावाघोगरी 150 मरीजो की आंखों की किया निःशुल्क जांच 17 मरीजो का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन*
*शिविर में दुरदराज से आय निर्धनों बुजुर्गों को ठंड से बचाने हेतु कम्बल बाटे जागते रहो ग्रुप ने*
*नगर निरीक्षक कौशल सूर्या की आंखों की जांच कर हुआ शिविर शुभारंभ*
*पुलिस अधीक्षक मनोज राय व समाज सेवी रिंकू रीतेश चौरसिया की अनूठी पहल 3316 व्यक्तिओ की आंखों की जांच व 394 मरीजो का मोतियाबिंद का करवाया निःशुल्क आपरेशन*
*दिन दुखियो गरीबों आशाएं निर्धनों के स्वास्थ संबंधी परेशानी को देखते हुए। जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जिला छिंदवाड़ा में निरंतर सतत मानव सेवा ,गौ सेवा, बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र समाजिक कार्यों को कर रहे समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप के तत्वाधान में जिले के 24 पुलिस थानों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर व निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेश का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में देव जी नेत्रालय, तिलवारा घाट जबलपुर के विशेषज्ञों की टीम अपनी सेवा प्रदान कर रही है। जिसमे मरीजो की निःशुल्क आंखों की जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो रहा। मरीज को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु जबलपुर आवागमन, खाना-पीना, रुकना, गोली दवाई, चश्मा , लेंस समस्त सेवाएं निःशुल्क (फ्री) प्रदान की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज लावाघोगरी पुलिस थाना में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।नगर निरिक्षक कौशल सूर्या व समाज सेवी रिंकु रितेश चौरसिया ने मां सरस्वती जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमे नगर निरीक्षक कौशल सूर्या की आखो की जांच कर नि:शुल्क नेत्र जांच कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शुअवसर पर जागते रहो ग्रुप परासिया मोहन विश्वकर्मा,कैलाश रावत, शेख रफीक, एवं समस्त लावाघोगरी पुलिस स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधुओं सहित स्थानीय सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित हुए। शिविर में 150 मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच की गई। जिसमें 17 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। इन मरीजो का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु देवजी नेत्रालय,तिलवारा घाट जबलपुर ले जाया जा रहा है। शिविर में देवजी नेत्रालय जबलपुर से डॉ समद सिद्दकी, सहा, कृष्णा एवं लावाघोगरी स्वास्थ विभाग से नेत्र सहायक, नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवा प्रदान करने पहुंचे। समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि आज नेत्र जांच शिविर में ग्रामीण अंचल से आए हुए सैकड़ों की तादात में दीन दुखी निर्धनों गरीबों बुजुर्गों को ठंड से बचाने हेतु सैकड़ों कंबल वितरण किए गए। हम विगत 3 सप्ताह से जिले के समस्त 24 पुलिस थानों में नेत्र जांच शिविर आयोजित कर रहै हैं। जिसमे हमने विगत सप्ताह में तामिया,जुन्नारदेव, सौसर,पांढुर्णा, चौरई, बिछुआ, दमुआ,उमरेठ माहुलझिर, चांदामेटा, परासिया, हर्रई, बटकाखापा,अमरवाड़ा ओर आज लावाघोगरी में पुलिस थाना में सफल पूर्ण किया। जिसमें अभी तक 3316 व्यक्तिओ की आंखों की जांच की गई उनमे 394 मरीज मोतियाबिन्द के पाए गए है। जिनका हमने मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेश करवा दिया है। जिन मोतियाबिंद ग्रसित मरीजो को दिखना बन्द हो गया था वह अब इस सतरंगी दुनिया को अपनी आंखों से देख हमे दुआए दे रहे है। सभी मरीज स्वस्थ अपने घर वापस आ चुके है। हमे सभी पुलिस थानों में सभी नगर निरीक्षको का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है। अगला नेत्र जांच शिविर कल दिनांक 25-12-2019 को शिवपुरी एवं चाँद पुलिस थाना परिसर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2:30 तक शिविर आयोजित किया जाएगा। इस सेवा का लाभ अधिक से अधिक समस्त आमनागरिक लें शिविर में अपना आधार कार्ड लेकर अवश्य पहुंचे।*
टिप्पणियाँ