किरार समाज छिंदवाड़ा जिला स्तरीय बैठक संपन्न..
किरार समाज छिंदवाड़ा
जिला स्तरीय बैठक संपन्न.....
अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के ग्रामीण इकाई चौरई द्वारा आज 26 नवंबर को 13 गांव किरार समाज चौरई के अध्यक्ष श्री अषाड़ू पटेल के निवास स्थान ग्राम कपुरदा में समाज की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई.......
👉 जिसमें समाज द्वारा आयोजित आगामी द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा की गई एवं समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियां जैसे मृत्युभोज,चिकट प्रथा जैसी कुरीतियों के उन्मूलन हेतु ग्रामीण स्तर पर प्रयास करने की बात कही गई......
👉 जिला अध्यक्ष रघुवीर मोहने जी ने सभी जिला पदाधिकारीगण एवं ग्रामीण अध्यक्षों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने एवं कुरीतियों को सीमित करने के लिए समाज में जागृति लाने के निर्देश दिये एवं आगामी 10 दिसंबर को ग्राम उमरहर(सांख) में पुनः जिला स्तरीय बैठक आयोजित करने की घोषणा भी की......
🙏 बैठक में प्रमुख रूप से महासभा के राष्ट्रीय संगठनमंत्री शिवकुमार चौरिया,प्रदेश संयुक्तसचिव सुखपाल पटेल, जिला अध्यक्ष रघुवीर मोहने, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मुन्ना पटेल,जिला कोषाध्यक्ष लेखराम पटेल, राष्ट्रीय युवा संगठनमंत्री चिंटू चौरे,नगर अध्यक्ष प्रीतमसिंह चौरिया,जिला सहसचिव बालस्वरुप चौरे,जिला महामंत्री रघुवीर पटेल,जिला उपाध्यक्ष खेमकरण पटेल,रामभरोस पटेल, ब्लॉक युवा अध्यक्ष बंटू पटेल, शिवराम वर्मा, अनिल पटेल,पतिराम पटेल,नगर सचिव रामभगत चौरिया,रविशंकर चौरे(शिक्षक), जयसिंह चौरिया(शिक्षक) उमरहर पंचायत के सरपंच रामजी किरार,कुकड़ा ग्राम के सरपंच श्रीराम पटेल,जिला प्रवक्ता दयाराम चौरिया पटवारी जी,नूरसिंह सोलंकी जी,कपुरदा से राजेश वर्मा जी, मलखान वर्मा जी, इंजीनियर रामेश्वर चौरे जी, बुजुर्गगणो में डूंगरिया से नारायण पटेल जी,भद्दू पटेल मड़वा, घनश्याम पटेल परसगांव,स्वरूप पटेल, शिक्षक ए.एल.वर्मा जी चौरई, पटेल खिरकिरी, छगन पटेल जटामा,रविशंकर पटेल खिरखिरी, जिला युवा महामंत्री नरेंद्र चौरिया, जिला युवा सचिव अधिवक्ता हिरेश कुमार वर्मा जी, जिला युवा संगठन मंत्री सतीश चौरिया के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे...
👌 बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर चौहान एवं युवा जिलाध्यक्ष भीमसिंह चौरे द्वारा किया गया...
उक्त बैठक के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु किरार समाज चौरई का बहुत-बहुत🙏 धन्यवाद एवं आगामी समय में सभी छिंदवाड़ा वासियों से आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा अपेक्षा करता है...
इन्हीं अपेक्षाओं के साथ..🙏
अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा छिंदवाड़ा
टिप्पणियाँ