इनामी घोषित फरार आरोपी गिरफ्तार आरोपी के ऊपर ₹10000 का इनाम
आलोचना एक्सप्रेस
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग द्वारा लगातार फरार आरोपियो की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश दिए गये थे
जो उक्त निर्देशों को गंभीरता से लिया जाकर वर्षो से फरार आरोपियों की पतारसी हेत
स्टॉफ को हिदायत देकर लगाया गया जो वर्षो से फरार आरोपी जित्तू उर्फ़ अविनाश पिता देवी ठाकुर निवासी दमुआ जो की वर्ष 2017 से चोरी के दो मामलो मे फरार चल रहा हैं जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000 रूपये का ईनाम घोषित था जिसकी मंडीदीप भोपाल मे रहने की जानकारी मिल रही थी आज सूचना मिली की फरार आरोपी जित्तू उर्फ़ अविनाश अपने परिजनों से चोरी छिपे मिलने आया हैं सूचना पुख्ता होने पर स्टॉफ Si सुन्दर लाल पवार आरक्षक लखन, लक्ष्मण सैनिक अशफाक ने घेराबंदी कर पकड़ने मे सफलता प्राप्त की l
टिप्पणियाँ