ग्राम पंचायत सिरे गांव में अधूरा भवन निर्माण कार्य
**आलोचना न्यूज*
ग्राम पंचायत सिरे गांव का अधूरा भवन निर्माण कार्य
छिंदवाड़ा के चौरई तहसील के ग्राम पंचायत सिरेगांव मैं चल रहा नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य जोकि 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अधूरा पड़ा है कहा जाता है की सरपंच सचिव एवं ठेकेदार की मिलीभगत से 60 प्रतिशत राशि निकाली गई है परंतु निर्माण कार्य 40 प्रतिशत भी नहीं हुआ है मानो ऐसा लगता है कि प्रशासन की और भी अनेक बिल्डिंग जिले में अधूरी पड़ी हुई है कहीं खिड़की या कहीं चैनल गेट चोरी जाते हैं ऐसा लगता है ग्राम पंचायत सिरे गांव में भी ऐसा ही होन है नाही वहां पर कोई मटेरियल है
जल्दी ही ग्राम पंचायत सिरे गांव के और भी खुलेंगे खुलासा
क्या आपको नहीं लगता यहां एक भ्रष्टाचार ? यदि हां तो सीधे कमेंट करो आलोचना एक्सप्रेस पर
*तहसील संवाददाता चौरई*
*आलोचना एक्सप्रेस समाचार*
टिप्पणियाँ