छिंदवाड़ा/-स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगी विशाल अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता, जनजागरण मंच की अहम बैठक संपन्न।
आलोचना एक्सप्रेस न्यूज़
छिन्दवाड़ा- स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगी विशाल अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता, जनजागरण मंच की अहम बैठक संपन्न।
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 9 से 12 जनवरी तक जनजागरण मंच के तत्वाधान में स्थानीय दशहरा मैदान में विशाल अखित भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी की तैयारियों को लेकर रविवार को गणेश चौक स्थित श्री राम मंदिर में जनजागरण मंच के संरक्षक दिनकर राव पोफली, जयदेवजी जैन और सयोजक रमेश पोफली की विशेष उपस्थिति में मंच के सभी सदस्यों की एक अहम बैठक संपन्न हुई। मंच के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श और चर्चा के पश्चात प्रतियोगिता को भव्य रूप प्रदान करने हेतु कई अहम निर्णय लिए गए। ग्यात हो की जनजागरण मंच विवेकानंद जयंती पर विगत कई वर्षो से इस प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर करता आ रहा है जिसमे देश के विभिन्न राज्यो की जानी मानी कबड्डी टीमे भाग लेती है। उसी क्रम में इस वर्ष भी मंच के द्वारा विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में मंच से जुड़े राजू नरोटे, हरिओम सोनी, अजय शुक्ला, डॉ गगन कोल्हे, मोरेश्वर हिवसे, जफ़र खान, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, विजय गुप्ता, सुमित नामदेव, देवेन गावंडे, सज्जेलाल चंद्रवंशी, मिलाप चौहान, विकास राय, सुदीप काले, गुरुप्रसाद धुर्वे, बीरबल साहू, सुनिल सिंधिया, जय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य उपस्थित थे।*
टिप्पणियाँ