छिंदवाड़ा /--कार्न फेस्टीवल में छाया अरमान मलिक के संगीत का जादू
आलोचना न्यूज़
कार्न फेस्टीवल में छाया अरमान मलिक के संगीत का जादू
कार्न फेस्टीवल छिंदवाड़ा 2019 में स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आज की शाम से देर रात तक ख्यातिलब्ध सिंगर श्री अरमान मलिक ने अपनी संगीतमयी सुर लहरियों से सम्पूर्ण परिसर को गुंजायमान किया। श्री अरमान मलिक के संगीत का जादू छिंदवाड़ा की जनता के दिलों दिमाग पर छाया रहा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और सांसद श्री नकुल नाथ द्वारा सिंगर श्री अरमान मलिक और उनकी माँ श्रीमती ज्योति मलिक को शाल से सम्मानित किया गया ।
टिप्पणियाँ