चौरई पुलिस द्वारा की गई चलानी कार्यवाही ₹10000 समन शुल्क बसूला (छिन्दवाडा)
चौरई पुलिस द्वारा की गई चलानी कार्यवाही ₹10000 समन शुल्क बसूला
चौरई एसडीओपी खुमान सिंह ध्रुव एवं थाना प्रभारी मुकेश दुबे दी के निर्देशन में एस आई सतेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को छिंदवाड़ा शिवनी रोड पर दोपहिया चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सीट बेल्ट नहीं लगाने हेलमेट नहीं पहनने वाले 23 वाहन मालिकों के चालान काटे गए और उनसे 10000 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया और वाहन चालको को हेलमेट पहनने सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया चालानी कार्यवाही के दौरान प्रधान आरक्षक दूरक सिंह, आरक्षक अभिषेक बघेल,आरक्षक युवराज सिंह रघुवंशी जितेश श्रीवास्तव आरक्षक शशि आरक्षक दीपिका टीम में शामिल रहेl
तहसील संवाददाता
संतराम वर्मा की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ