संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हर्रई कि दो पंचायत में मिली लाखों के की सौगात ग्राम पंचायत हिर्री मुकासा एवं ग्राम पंचायत छाता

चित्र
ग्राम हिर्री मुकासा में रंगमंच निर्माण कार्य के लिये   1.50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय   छिन्दवाडा                 कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले के सांसद श्री नकुल नाथ की अनुशंसा पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा के ग्राम हिर्री मुकासा में माता मंदिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य के लिये 1.50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति और एक लाख रूपये का आवंटन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरवाड़ा को प्रदाय किया गया है। उन्होंने इस निर्माण कार्य को आगामी मार्च माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये है   ग्राम छाता में रंगमंच निर्माण कार्य के लिये 1.50   लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय छिन्दवाडा/                 कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले के सांसद श्री नकुल नाथ की अनुशंसा पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में जिले की जनपद पंचायत हर्रई ...

किरार समाज छिंदवाड़ा           जिला स्तरीय बैठक संपन्न..

चित्र
किरार समाज छिंदवाड़ा           जिला स्तरीय बैठक संपन्न.....                   अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के ग्रामीण इकाई चौरई द्वारा  आज 26 नवंबर को 13 गांव किरार समाज चौरई के अध्यक्ष  श्री अषाड़ू पटेल के निवास स्थान ग्राम कपुरदा में समाज की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई.......         👉 जिसमें समाज द्वारा आयोजित आगामी द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा की गई एवं समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियां जैसे मृत्युभोज,चिकट प्रथा जैसी कुरीतियों के उन्मूलन हेतु ग्रामीण स्तर पर प्रयास करने की बात कही गई......      👉 जिला अध्यक्ष रघुवीर मोहने जी ने सभी जिला पदाधिकारीगण एवं ग्रामीण अध्यक्षों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने एवं कुरीतियों को सीमित करने के  लिए समाज में जागृति लाने के निर्देश दिये एवं आगामी 10 दिसंबर को ग्राम उमरहर(सांख) में पुनः जिला स्तरीय बैठक आयोजित करने की घोषणा भी की...... 🙏 बैठक में प्रमुख रूप से महासभा के राष्ट्रीय संगठनमंत्री शिवकुमार...

महात्मा गांधी के छिन्दवाड़ा नगर में प्रथम प्रवास के शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में बैठक  (छिंदवाड़ा)

चित्र
महात्मा गांधी के छिन्दवाड़ा नगर में प्रथम प्रवास के शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में बैठक   कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही की अध्यक्षता में आज महात्मा गांधी के छिन्दवाड़ा नगर में प्रथम प्रवास के शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े, जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल.साहू, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण तुरनकर, आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक शिक्षा श्री सी.के.दुबे तथा जिले के सभी कॉलेज और स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे ।       बैठक में महात्मा गांधी के छिन्दवाड़ा नगर में प्रथम प्रवास के शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में आगामी दिनों में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के प्रस्तावित छिन्दवाडा प्रवास पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता के संबंध में चर्चा की गई । बैठक में महात्मा गांधी के प्रथम नगर प्रवास पर शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में स्कूल स्तर पर आगामी 2 जनवर...

स्वछता सर्वेक्षण 2020, स्वछता का जायजा लेने शहर भ्रमण पर निकले निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले, (छिन्दवाडा)

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस *छिन्दवाड़ा- स्वछता सर्वेक्षण 2020, स्वछता का जायजा लेने शहर भ्रमण पर निकले निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले, इस दौरान उन्होंने कंपकपाने वाली कड़ाके की ठण्ड में शहर की सड़को के किनारे और फूथ पात पर सोने वाले राहगीरों के बिच पहुचकर उनसे चर्चा की और ठण्ड को देखते हुए उस्से बचाव हेतु गर्म कपड़ो की व्यवस्था के साथ सभी को रेन बसेरा में शिफ्ट कराया साथ ही शहर के प्रमुख स्थान जहा पूरी रात लोगो का आना जाना लगा राहता है ऐसे स्थानों पर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था भी की गई है, निगम कमिश्नर भ्रमण के दौरान इन स्थानों पर भी पहुचे और व्यवस्था को लेकर लोगो से चर्चा की।* ब्यूरो रिपोर्ट

इनामी घोषित फरार आरोपी गिरफ्तार आरोपी के ऊपर ₹10000 का इनाम

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस   पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग द्वारा लगातार फरार आरोपियो की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश दिए गये थे जो उक्त निर्देशों को गंभीरता से लिया जाकर वर्षो से फरार आरोपियों की पतारसी हेत स्टॉफ को हिदायत देकर लगाया गया जो वर्षो से फरार आरोपी जित्तू उर्फ़ अविनाश पिता  देवी ठाकुर निवासी दमुआ जो की वर्ष 2017 से चोरी के  दो मामलो मे फरार चल रहा हैं जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000 रूपये का ईनाम घोषित था  जिसकी मंडीदीप भोपाल मे रहने की जानकारी मिल रही थी आज सूचना मिली की फरार आरोपी जित्तू उर्फ़ अविनाश अपने परिजनों से चोरी छिपे मिलने आया हैं सूचना पुख्ता होने पर स्टॉफ Si सुन्दर लाल पवार आरक्षक लखन, लक्ष्मण सैनिक अशफाक ने घेराबंदी कर पकड़ने मे सफलता प्राप्त की l

उरधन कतिया समाज ने किया मृत्यु भोज बंद का आह्वान हर्रई {छिंदवाड़ा}

चित्र
उरधन कतिया समाज ने किया मृत्यु भोज बंद का आह्वान  उरधन बस्ती में 27- 12 -2019 को कुमारी राजकुमारी ढाकरिया की मृत्यु होने के बाद उसके दाह संस्कार करने के बाद डॉक्टर संतोष नागेश एवं जनपद सदस्य प्रीत नारायण साल वंशी ग्राम सरपंच भरत   बाबा के निवेदन पर उरधन  कतिया समाज के सभी सजातीय बंधुओं ने निर्णय लिया कि आज से कतिया समाज उरधन बस्ती मृत्यु भोज बंद करेगा जोकि पुरानी कुरीतियों को मिटाने की एक नई पहल हुई  उरधन बस्ती के सभी बुजुर्ग   सजातीय आदरणीय श्री केवल प्रसाद गुलाब सिंह सेवालाल लोंग चंद सुंदरलाल नागवंशी जान लाल गोवर्धन गया प्रसाद मुंशी राम ननका हरीभजन फालसा मुरली ढाकरिया एवं सभी युवा सजातीय प्रभास कमलेश पवन  मरदारसा ढाकरिया  एवं मृतिका के पिताजी श्री राजेंद्र कुमार चाचा श्री विजय कुमार एवं राजकुमार ढाकरिया परिवार एवं   स्वर्गीय कुमारी राजकुमारी के मामा मुरारी ख्याली जितेंद्र नागवंशी ने समाज में एक नई पहल की है नई पहल को समाज में एक नई दिशा मिलेगी   हर्रई से संतोष नागेश

चौरई पुलिस द्वारा की गई चलानी कार्यवाही ₹10000 समन शुल्क बसूला (छिन्दवाडा)

चित्र
चौरई पुलिस द्वारा की गई चलानी कार्यवाही ₹10000 समन शुल्क बसूला           चौरई एसडीओपी खुमान सिंह ध्रुव एवं थाना प्रभारी मुकेश दुबे दी के निर्देशन में एस आई सतेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को छिंदवाड़ा शिवनी रोड पर दोपहिया चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सीट बेल्ट नहीं लगाने हेलमेट नहीं पहनने वाले 23 वाहन मालिकों के चालान काटे गए और उनसे 10000 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया और वाहन चालको को हेलमेट पहनने सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया चालानी कार्यवाही के दौरान प्रधान आरक्षक दूरक सिंह, आरक्षक अभिषेक बघेल,आरक्षक युवराज सिंह रघुवंशी जितेश श्रीवास्तव आरक्षक शशि आरक्षक दीपिका टीम में शामिल रहेl तहसील संवाददाता संतराम वर्मा की रिपोर्ट

पंचायत निर्माण कार्यो के लिए सरपंच सचिव का चहेता बना सलीम ठेकेदार चौरई (छिन्दवाडा)

चित्र
पंचायत निर्माण कार्यो के लिए सरपंच सचिव का चहेता बना सलीम ठेकेदार 25 से 30 प्रतिशत के चक्कर में हो रहा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य जनपद सीईओ जनप्रतिनिधि उपयंत्री जानकारी होने पर भी मौन चौरई: जनपद पंचायत चौरई के अंतर्गत पंचायतों के निर्माण कार्य को करने के लिए क्षेत्र की पंचायत में सबसे ज्यादा ठेके सलीम ठेकेदार को दिए जाते क्योंकि ठेकेदार के द्वारा पंचायत एजेंसी के पदाधिकारियों को 25 से 30 प्रतिशत तक की कमीशन राशि दी जाती है साथ ही सचिव संघ पदाधिकारियों का समर्थन मिलता है अन्य ठेकेदारों द्वारा कमीशन राशि कम देने पर कार्य न दिया जाकर सलीम ठेकेदार को कार्य दिया जाता है विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमीशन राशि का लगभग 7 प्रतिशत संघ पदाधिकारियों को जाता है पंचायत पदाधिकारियों के खुले समर्थन के कारण सलीम ठेकेदार निर्माण कार्यों को अपने मनमर्जी से करता है और भुगतान भी एडवांस में प्राप्त करता है जबकि पंचायत द्वारा कार्य के बाद भुगतान होता है लेकिन जनपद पंचायत चौरई की जिस पंचायत में चहेते ठेकेदार को काम दिया जाता है वहां भुगतान एडवांस में हो जाता है भुगतान एडवांस में हो जाने के बाद ...

विकास की पीढ़ी है शिक्षा और शिक्षा से आदमी का विकास होता है

चित्र
विकास की पीढ़ी है शिक्षा और शिक्षा से आदमी का विकास होता है - गोविंद चौरसिया 7 दिवसीय एकल अभियान आचार्य अभ्यास वर्ग का समापन  चौरई:एकल अभियान के तहत आचार्य अभ्यास वर्ग का सरस्वती शिशुमंदिर में चल रहे वर्ग का समापन हुआ समापन कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम स्तुति व हनुमान चालीसा के साथ हुआ । कार्यक्रम में संच समिति की ओर से श्याम राव पोरगड़े द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया अध्यक्ष वेद प्रकाश चौरसिया द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत कर वर्ग में सहयोग करने वाले दानदाताओं को धन्यवाद दिया साथ ही संत समिति के जिला संरक्षक गोविंद चौरसिया द्वारा बताया गया कि विकास विकास की पीढ़ी शिक्षा और शिक्षा के द्वारा आदमी का विकास होता है हम स्कूल में किताब का ज्ञान ले रहे लेकिन एकल विद्यालय के माध्यम से आप पंचमुखी शिक्षा प्राप्त करते है साथ ही पोस्टकार्ड का प्रयोग कर गांव की समस्या की चिट्ठी लिखकर संबधित प्रशासनिक अधिकारी को अवगत कराने की बात कही इसी क्रम में आगे बढ़ाते हुए सुश्री रमा अग्रवाल ने कहा कि आपने जो सात दिनों में एकल अभियान के अभ्यास वर्ग में सीखा है उसे आप परिवार में समाज मे लोगों को सिखाए...

मामा ही निकला हत्यारा छिंदवाड़ा

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस  थाना मोहगांव जिला छिन्दवाडा (म. रोहित हजारे अंधाकत्ल हत्याकांड में मौसेरा मामा निकला हत्यारा घटना का विवरण- दिनांक-22.12.19 को जरिये 100 डायल की सूचना पर सूचना प्राप्त हुई, कि ग्राम मर्राम थाना मोहगांव रोड पर एक अज्ञात बालक मृत अवस्था में पड़ा है, कि सूचना पर मौके पर पहुंच मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । अज्ञात मृतक बालक की पहचान रोहित पिता सुधीर हजारे उम्र 17 साल निवासी तिंगाव थाना पांढुरना जिला छिन्दवाडा (म.प्र.) के रूप में हुई । मृतक का पी.एम. शासकीय अस्पताल सौंसर कराया गया । मर्ग जांच पर मृतक रोहित हजारे की किसी अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा किसी रस्सी या वस्तु से गला घोटकर हत्या करना पाया गया तथा मृतक के शव को मर्राम बोरपानी के जंगल साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से जंगल में मेन रोड़ के किनारे फेक दिया । उक्त कृत्य धारा 302,201 भादवि का होने से अपराध पंजीबदद्ध कर विवेचना में लिया गया। तरीका वारदात- अपराध में गिरफ्तार आरोपियो द्वारा पूछताछ पर बताया कि आरोपी सतीश डोंगरदिये ने रोहित हजारे को मारने के _लिये आरोपी पवन परिहार को ...

छिंदवाड़ा /--आदिवासी वर्ग का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता

चित्र
छिन्दवाड़ा/आलोचना एक्सप्रेस प्रदेश के आदिवासी समुदाय के सर्वांगीण विकास तथा उन्हें पूरा सम्मान और वाजिव हक दिलाने के लिये राज्य सरकार ने एक वर्ष की अवधि में कई अभिनव प्रयास किये हैं। इस अवधि में पूर्व प्रचलित योजनाओं और कार्यक्रमों पर तेजी से अमल किया गया। साथ ही आहार अनुदान, मदद, आष्ठान जैसी नयी योजनाएँ लागू की गयी। विभागीय योजनाओं का कम्प्यूटरीकरण किया गया। राज्य सरकार ने आदिवासी समुदाय के हितों के प्रति अपनी प्रतिबध्दता को प्रदर्शित करने के लिये इस वर्ष से 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के ऐच्छिक अवकाश को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। ऋण माफी- मध्यप्रदेश अनुसूचित-जनजाति वित्त एवं विकास निगम एवं अन्य निगमों से अनुसूचित-जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को दिये गये एक लाख रूपये तक की सीमा के ऋण माफ किये गये हैं। कुल 45 करोड़ की राशि माफ की गई है। आहार अनुदान योजना- प्रदेश की प्रमुख जनजाति सहरिया, भारिया और बैगा परिवारों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की विशेष पोषण आहार योजना में प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया के खाते में 1000 रूपये की राशि प्रतिमाह जमा करवाई जा रही है। इस वर्ष 2 लाख 21 हजार 519 महिलाओं ...

छिंदवाड़ा के पुराना नागपुर नाका खेड़ापति मंदिर मैं श्रीमद् भागवत कथा

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस   छिंदवाड़ा के पुराना नागपुर नाका खेड़ापति माता मंदिर समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया  जिसमें कथा वाचक पंडित श्री कुलदीप महाराज जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा में रुक्मणी विवाह संपन्न हुआ समिति सदस्य कैलाश सोनी, राजकुमार डेरिया, लक्ष्मण डेहरिया, अमित सोनी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे 

कन्हरगांव पुलिस चौकी थाना उमरेठ का शुभारंभ परासिया छिंदवाड़ा

चित्र

लावाघोगरी 150  मरीजो की आंखों की किया निःशुल्क जांच 17 मरीजो का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस   * लावाघोगरी 150  मरीजो की आंखों की किया निःशुल्क जांच 17 मरीजो का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन * * शिविर में दुरदराज से आय निर्धनों बुजुर्गों को ठंड से बचाने हेतु कम्बल बाटे जागते रहो ग्रुप ने* *नगर निरीक्षक कौशल सूर्या की आंखों की जांच कर हुआ शिविर शुभारंभ* *पुलिस अधीक्षक मनोज राय व समाज सेवी रिंकू रीतेश चौरसिया की अनूठी पहल 3316 व्यक्तिओ की आंखों की जांच व 394  मरीजो का मोतियाबिंद का करवाया निःशुल्क आपरेशन* *दिन दुखियो गरीबों आशाएं निर्धनों के स्वास्थ संबंधी परेशानी को देखते हुए।  जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज राय  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शशांक गर्ग के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जिला छिंदवाड़ा में  निरंतर सतत मानव सेवा ,गौ सेवा, बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र समाजिक कार्यों को कर रहे समाजसेवी  रिंकू रितेश चौरसिया जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप के तत्वाधान में  जिले के 24 पुलिस थानों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर व निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेश का  आयोजन किया जा रहा है। शिविर में देव जी नेत्रालय, तिलवारा...

रझाड़ी पिपला के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण सौसर छिंदवाड़ा

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस रझाड़ी पिपला के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण * छिंदवाड़ा मोहगांव हवेली/ सौंसर :*           सुदूर आदिवासी ग्रामीण अंचल के ग्राम रझाड़ी पिपला के शासकीय हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण कर एफ. डी. डी. आई. में आज के फैशन के अनुरूप नई टेक्नोलॉजी से उत्पादन करना जाना, आदिवासी म्यूजियम में आदिवासियों की प्राचीन परंपराओं एवं वस्त्र आभूषणों से परिचित हुए तो सिमरिया के 101 फिट ऊंची विशालकाय श्री हनुमानजी की मूर्ति के दर्शन कर छात्र आनंदित हो उठे. शासकीय हाईस्कूल रझाड़ी पिपला की प्राचार्य श्रीमती ममता वंजारी ने बताया कि, म. प्र. शासन के निर्देश पर छात्र छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण, प्रभारी शिक्षिका श्रीमती शीला बागडे के मार्गदर्शन में छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण किया गया. शैक्षणिक भ्रमण पश्चात् छात्रों ने अपने अनुभव हमारे संवाददाता को बताया. कक्षा 9 वीं की छात्रा कु. प्राची पराड़कर ने बताया कि, एफडीडीआई में उद्योग एवं उत्पादन के संबंध में देखने का मौका मिला. कक्षा 10 वीं के छात्र निखिल करंजेकार एवं कक्षा 9 वीं के छात्र कमलेश घागरे ने कहा कि, आदि...

ग्राम पंचायत सिरे गांव में अधूरा भवन निर्माण कार्य

चित्र
** आलोचना न्यूज*        ग्राम पंचायत सिरे गांव का अधूरा भवन निर्माण कार्य        छिंदवाड़ा के चौरई  तहसील के ग्राम पंचायत सिरेगांव मैं चल रहा नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य जोकि 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अधूरा पड़ा है कहा जाता है की सरपंच सचिव एवं ठेकेदार की मिलीभगत से 60 प्रतिशत राशि निकाली गई है परंतु निर्माण कार्य 40 प्रतिशत भी नहीं हुआ है मानो ऐसा लगता है कि प्रशासन की और भी अनेक बिल्डिंग जिले में अधूरी पड़ी हुई है कहीं खिड़की या कहीं चैनल गेट चोरी जाते हैं  ऐसा लगता है  ग्राम पंचायत सिरे गांव में भी  ऐसा ही होन है नाही वहां पर कोई मटेरियल है जल्दी ही ग्राम पंचायत सिरे गांव के और भी खुलेंगे खुलासा क्या आपको नहीं लगता यहां एक भ्रष्टाचार ? यदि हां तो सीधे कमेंट करो आलोचना एक्सप्रेस पर     *तहसील संवाददाता चौरई*  *आलोचना एक्सप्रेस समाचार*

पंचायत सचिव कर रहे हैं सागोन की तस्करी हर्रई वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस   पंचायत सचिव के घर मिली अवैध रूप से सगोना की सिलिया  हर्रई वन विभाग की बड़ी कार्यवाही   ग्राम पंचायत सूखापुरा सचिव उत्तम साहू के घर से अवैध रूप से बरामद हुई 14 नग सगोन की सिल्ली कार्यवाही जारी हर्रई जनपद पंचायत के सूखापुरा पंचायत सचिव उत्तम साहू के घर से मिली 14 नग सगोन जिसकी मात्रा लगभग 400 घन मीटर आंकी गई है वन विभाग के द्वारा अभी कार्यवाही जारी है  उप वन मंडल अधिकारी अमरवाड़ा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी सुधीर पटले पूर्व एवं सामान्य हर्र्ई के निर्देशन में कल 14 नग सागौन की सिल्ली जप्त की गई अधिकारी द्वारा बताया गया कि हर्रई जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सूखापुरा पंचायत सचिव उत्तम साहू वार्ड नंबर 14 में निवास करता था उसके निवास स्थान पर दबिश देकर कल 14 नग सागौन बरामद की गई भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 की कार्रवाई के तहत उत्तम साहू के खिलाफ मामला बना कर सागोन को जप्त कर वन विभाग की बाहन द्वारा हर्रई वन परिक्षेत्र लाया गया जहां पर कार्यवाही कर लकड़ी की कीमत आंकी जा रही है उक्त कार्यवाही में विशेष सहयोगी उमेश मालवीय वनरक्षक सुरेंद्र ठाकुर वनर...

छिंदवाड़ा/-स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगी विशाल अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता, जनजागरण मंच की अहम बैठक संपन्न।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस न्यूज़ छिन्दवाड़ा- स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगी विशाल अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता, जनजागरण मंच की अहम बैठक संपन्न। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 9 से 12 जनवरी तक जनजागरण मंच के तत्वाधान में स्थानीय दशहरा मैदान में विशाल अखित भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी की तैयारियों को लेकर रविवार को गणेश चौक स्थित श्री राम मंदिर में जनजागरण मंच के संरक्षक दिनकर राव पोफली, जयदेवजी जैन और सयोजक रमेश पोफली की विशेष उपस्थिति में मंच के सभी सदस्यों की एक अहम बैठक संपन्न हुई। मंच के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श और चर्चा के पश्चात प्रतियोगिता को भव्य रूप प्रदान करने हेतु कई अहम निर्णय लिए गए। ग्यात हो की जनजागरण मंच विवेकानंद जयंती पर विगत कई वर्षो से इस प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर करता आ रहा है जिसमे देश के विभिन्न राज्यो की जानी मानी कबड्डी टीमे भाग लेती है। उसी क्रम में इस वर्ष भी मंच के द्वारा विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में मंच से जुड़े राजू नरोटे, हरिओम सोनी, अजय शुक्ला, डॉ गगन कोल्हे, मोरेश्वर हिवसे, जफ़र खा...

आलोचना एक्सप्रेस समाचार गरीबों बेसहारा को ठंड से बचाने हेतु कंबल वितरण किए गए।

चित्र
      आलोचना एक्सप्रेस गरीबों बेसहारा को ठंड से बचाने हेतु कंबल वितरण किए गए। आज दिनांक 22 दिसंबर को शिव मंदिर प्रांगण परासिया में जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप के द्वारा दीन दुखी निर्धनों गरीबों बेसहारा को ठंड से बचाने हेतु कंबल वितरण किए गए। कंबल वितरण में जागते रहो ग्रुप के सभी समाजसेवी बधू पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमान गोविंद राय जी, श्रीमान दीलिप जैन जी, श्रीमान उदय गौतम जी, श्रीमान मनोज जैन जी ,श्री मानी अरोरा जी, श्रीमान राजेश पटेरिया जी, श्रीमान राजा तिवारी जी, श्रीमान शम्मी बत्रा जी श्रीमान गणेश सोनी जी, श्रीमान विनीत सोनी जी, श्रीमान अशोक जैन जी,श्रीमान रामू  वर्मा जी,  श्रीमान मोहन कहार जी,श्रीमान अनुज गर्ग जी ने अपने करकमलों यह पुनीत पावन कार्य किया।* *गौरतलब कि जिले में दीन दुखी निर्धनों को ठंड से बचाने हेतु जागते रहो ग्रुप हर वर्ष कंबल वितरण कर रहा है विगत वर्ष दो हजार कंबल का वितरण किया गया था🙏🏼

छिंदवाड़ा/-सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मरावी की मृत्यु की जाँच के आदेश

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मरावी की मृत्यु की जाँच के आदेश राज्य शासन ने छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख श्री प्रवीण मरावी की मृत्यु की प्रशासनिक जाँच के आदेश जारी किये हैं। आयुक्त, जबलपुर संभाग को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि आयुक्त, जबलपुर संभाग 15 दिन में राज्य शासन को अपना जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख श्री प्रवीण मरावी की मृत्यु दिनांक 19-20 दिसम्बर की दरम्यानी रात में हुई। जाँच अधिकारी मृत्यु की परिस्थितियों की जाँच करेंगे।

छिंदवाड़ा /--कार्न फेस्टीवल में छाया अरमान मलिक के संगीत का जादू

चित्र
  आलोचना न्यूज़    कार्न फेस्टीवल में छाया अरमान मलिक के संगीत का जादू    कार्न फेस्टीवल छिंदवाड़ा 2019 में स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आज की शाम से देर रात तक ख्यातिलब्ध सिंगर श्री अरमान मलिक ने अपनी संगीतमयी सुर लहरियों से सम्पूर्ण परिसर को गुंजायमान किया। श्री अरमान मलिक के संगीत का जादू छिंदवाड़ा की जनता के दिलों दिमाग पर छाया रहा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और सांसद श्री नकुल नाथ द्वारा सिंगर श्री अरमान मलिक और उनकी माँ श्रीमती ज्योति मलिक को शाल से सम्मानित किया गया ।