चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल

10 घंटे में हत्या के आरोपी को पकड़ने ओर हथियार जप्त करने में चौरई पुलिस को मिली बड़ी सफलता। बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल आलोचना न्यूज चौरई - चौरई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेलीपार में दिनांक 29- 10 -23 को मृतक पंजीलाल उईकेके अपने खेत में गहानी करके रखी मक्का फसल की रखवाली खाने रात्रि में खाना खाकर खेत में जाकर सो रहा था रात्रि करीब 10 11:00 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डंडे से मारपीट की गई जिसमें पंजीलाल उनके को सिर में बाये तरफ दाएं कान में बाएं हाथ भुजा पीठ पसली गर्दन कमर में चोटे आई पंजीलाल को परिजनों द्वारा इलाज हेतु चौरई लाया गया था हालत गंभीर होने के कारण छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मृत्यु होगी मृत्यु के पूर्व पंजीलाल द्वारा अपने परिजन मोहबलाल उईके पत्नी एवं लड़का को घटना की पूरी जानकारी दी गई बताया कि 4 - 5 लड़के जिन्हें मैं नहीं पहचानता हूं उनके द्वारा बिना कुछ बातचीत किए मारपीट करना बताया मोहबलाल उईके की मौखिक रिपोर्ट पर चौरई थाना में मारे कायम करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया...